08/06/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर रात 10 बजे की बड़ी ख़बरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर रात 10 बजे की बड़ी ख़बरें

दिल्ली- केंद्र ने कोरोना वैक्सीन के दाम तय किया, कोवैक्सीन 1200 रुपए प्रति डोज मिलेगी, कोविडशील्ड 600 रुपए प्रति डोज मिलेगी, स्पूतनिक वी 948 रूपये प्रति डोज मिलेगी, सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन मुफ़्त लगेगी , प्राइवेट अस्पताल तय क़ीमत से सिर्फ़ 150 रूपये ज़्यादा ले सकते है, कोविडशील्ड का अधिकतम दाम 780 रुपए, कंपनी रेट 600, GST 30, सर्विस चार्ज 150, कोवैक्सीन का अधिकतम दाम 1410 रुपए, कंपनी रेट 1200, GST 60, सर्विस चार्ज 150, स्पुतनिक-वी का अधिकतम दाम 1145 रुपए, कंपनी रेट 948, जीएसटी 47,सर्विस चार्ज 150.

दिल्ली- कोरोना से देश में 30,071 बच्चे अनाथ या बेसहारा, कोरोना माहामारी के दौरान 3621 बच्चे अनाथ हुए, 26176 बच्चों ने माता-पिता दोनों में एक को खोया, कोरोना में यूपी में कुल 3172 बच्चे बेसहारा हुए, उत्तर प्रदेश में 383 बच्चे अनाथ हुए, 2784 बच्चों ने माता-पिता में किसी एक को खोया।

पटना- एलोपैथी विवाद में बाबा रामदेव की मुश्किलें बढ़ीं, पटना में IMA ने दर्ज कराई FIR, पटना के पत्रकार नगर थाने में एफआईआर दर्ज, सरकार से रामदेव पर कार्रवाई की मांग की।

केरल- 5वीं कक्षा की छात्रा ने CJI को पत्र लिखा था, सीजेआई एनवी रमना ने छात्रा को जवाब भेजा, आप सतर्क,जिम्मेदार,जागरुक नागरिक बनेंगी-CJI, आप देश की घटनाओं पर नजर रखती हैं- CJI

लखनऊ- KGMU में ब्लैक फंगस के 324 मरीज, पिछले 24 घंटे में 9 मरीज भर्ती किए गए, 14 मरीजों की सफल सर्जरी की गई, ब्लैक फंगस के 2 मरीजों की मौत हुई।

लखनऊ- पूर्व कैबिनेट मंत्री आरके चौधरी ने लिखा पत्र, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को लिखा पत्र, मोहनलालगंज SHO को निलंबित करने की मांग, जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव से अभद्रता, SHO दीनानाथ मिश्रा ने फोन पर अपशब्द कहे, एक बार महिला फरियादी से भी की थी अभद्रता।

लखनऊ- डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने दिए निर्देश, विभागीय अधिकारियों को केशव मौर्य का निर्देश, राजमार्गों,पुलों के नामकरण को लेकर निर्देश, नामकरण महापुरूषों के नाम से किया जाएगा-केशव, सड़क किनारे अधिक वृक्षारोपण किए जाएं-केशव, PWD में अधिक रोजगार की कार्ययोजना बने-केशव, सड़कों के सामान्य मरम्मत के कार्य कराएं- केशव

लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी ने 4 CHC को गोद लिया, 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को गोद लिया, गोरखपुर की जंगल कौड़िया सीएचसी, जनपद गोरखपुर की चरगांव सीएचसी, वाराणसी जिले के हाथी बाजार सीएचसी, अयोध्या जनपद के मसौधा सीएचसी

लखनऊ- जहरीली शराब कांड को लेकर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कल करेगी धरना प्रदर्शन, कल प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष करेंगे धरना, कांग्रेस कमेटी कल राज्य व्यापी धरना किया जाएगा।

लखनऊ- जेलों में रैंडम सिक्योरिटी ऑडिट के निर्देश, डीजी जेल श्री आनंद कुमार ने दिए निर्देश, प्रदेश की जेलों में रैंडम सिक्योरिटी ऑडिट होगी, वरिष्ठ अधिकारी करेंगे रैंडम सिक्योरिटी ऑडिट

लखनऊ- बाइक सवार गुंडों ने युवक पर फायरिंग की, 2 लोगों ने युवक पर की फायरिंग, घर के बाहर खड़े युवक पर जानलेवा हमला, सआदतगंज के लकड़ मंडी क्षेत्र का मामला।

गोरखपुर- ADG जोन अखिल कुमार की पहल, पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने की पहल, बीट व्यवस्था में बेहतर कार्य करने देंगे पुरस्कार- ADG, जोन के 11 जिलों में व्यवस्था को लागू करेंगे-एडीजी, सर्वोत्तम बीट पुलिसकर्मी को मिलेगा पुरस्कार– ADG, माह की 5 तारीख को दिया जाएगा प्रशस्ति पत्र-ADG, बीट व्यवस्था के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु पहल- ADG, जोन कार्यालय पर बुलाकर किया जाएगा पुरस्कृत- ADG.

ग्रेटर नोएडा- नकली दवा की फैक्ट्री पर प्रशासन ने की कार्रवाई, ड्रग इंस्पेक्टर,पुलिस,नायाब तहसीलदार की छापेमारी, दवा रैपर पैकिंग करने की मशीन, केमिकल बरामद, 50 लाख कीमत की नकली दवा बरामद की गई, ईकोटेक थर्ड में चल रही थी नकली दवा फैक्ट्री।

मिर्ज़ापुर- प्रयागराज में गैंगरेप पीड़िता की मौत का मामला, पीड़ित युवती का शव लेकर पहुंचे परिजन, कटरा के नकहरा क्षेत्र में है युवती का घर, परिजनों के शव रखकर शुरू किया प्रदर्शन, उच्चाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग, दोषियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग।

अम्बेडकरनगर- आलोक वर्मा मौत के मामले में मुकदमा दर्ज, पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज, एक युवती समेत 4 लोगों पर दर्ज हुआ केस, कल कमरे में लटकता मिला था आलोक का शव, जमीनी विवाद में हत्या का लगाया था आरोप, अकबरपुर क्षेत्र के बसखरी रोड पर मिला था शव।

गोरखपुर- अवैध पशु तस्करी को लेकर SSP सख्त, SSP दिनेश कुमार ने मातहतों को दिए निर्देश, SSP ने SP सिटी को सौपी पर्वेक्षण की कमान, किसी भी सूरत में नहीं होनी चाहिए पशु तस्करी-SSP, देहात से शहर तक प्वाइंट बनाकर करे नाकाबंदी-SSP, देर रात्रि तक सभी थानाध्यक्ष करे गस्त-SSP

कानपुर- किसान नगर नहर के पास सड़क हादसा, JSA लोडर और बस में भीषण भिड़ंत, बस अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरी, हादसे में कई लोगों की मौत की सूचना, पनकी,सचेंडी समेत कई थानों का फोर्स पहुंची, पुलिस,स्थानीय लोग राहत बचाव कार्य में जुटे, घायलों को हॉस्पिटलों में कराया जा रहा भर्ती, कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र का मामला।

मिर्ज़ापुर- मिर्जापुर में युवक के साथ सबसे बड़ा फ्रॉड, युवक के नाम से खाता खोल कर किया फ्रॉड, खाते से 62 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन किया, प्रयागराज में एक्सिस बैंक का लिपिक है आरोपी, वर्ष 2012 में खुला था खाता,2021 आया नोटिस, IT ने भेजा 11 करोड़ 54 रिटर्न दाखिल का नोटिस, नोटिस से मित्र के धोखाधड़ी का हुआ खुलासा, पीड़ित युवक ने एसपी से मामले का लगाया गुहार, कटरा कोतवाली के तेलियागंज का मामला।

कानपुर- कानपुर नगर में भीषण सड़क हादसा, भीषण हादसे में 9 लोगों की मौत, सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत, करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए, किसान नगर नहर के पास सड़क हादसा, लोडर वाहन और बस में भीषण भिड़ंत, बस अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरी, सड़क हादसे में 9 लोगों की हुई मौत, पनकी,सचेंडी समेत कई थानों का फोर्स पहुंची, पुलिस,स्थानीय लोग राहत बचाव कार्य में जुटे, घायलों को हॉस्पिटलों में कराया जा रहा भर्ती, कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र का मामला।

मथुरा- छात्र की गोली लगने से संदिग्ध मौत, छात्र को संदिग्ध परिस्थिति में लगी गोली, 12वीं के छात्र के गोली लगने से हड़कंप, घायल छात्र को अस्पताल में कराया भर्ती, घायल छात्र की दौरान युवक की हुई मौत, छात्र के पेट में गोली लगने से हुई मौत, हाईवे क्षेत्र के बुधबिहार कॉलोनी का मामला।

चित्रकूट- कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, बाइक सवार युवक की मौके पर हुई मौत, बाइक सवार 2 लड़कियां गंभीर घायल हुईं, कार सवार नशे में धुत बताया जा रहा है, भाजपा का झंडा लगी कार ने मारी टक्कर, पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा, स्कार्पियो कार सवार मौके से हुए फरार, रेपुरा के बगरेही गांव के पास का मामला

फिरोजाबाद- जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए उठापटक शुरू, जिला पंचायत सदस्य पति को पुलिस ने उठाया, रामब्रेश यादव को वृन्दावन पुलिस ने उठाया, वृंदावन पुलिस ने फिरोजाबाद पुलिस को सौंपा, भाजपा नेताओं के दवाब में उठाने का आरोप, सपा नेता और कार्यकर्ता सिरसागंज थाने पहुंचे।

कन्नौज- दिव्यांग की पीट-पीटकर हत्या से सनसनी, नशे में धुत युवक ने दिव्यांग पीटकर हत्या की, दिव्यांग को लाठी से जमकर पीटा गया, सिर में चोट लगने से मौके पर ही मौत, तालग्राम क्षेत्र के मुड़िया गांव का मामला।

शामली- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह शामली पहुंचे, BJP कार्यकर्ताओं के घर पहुंच स्वतंत्र देव सिंह, कोरोना में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हो चुकी मौत, परिजनों से मिलने पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, स्वतंत्र देव सिंह ने परिजनों को ढांढस बंधाया।

बाराबंकी- 6 माह की बच्ची की मौत का मामला, सांसद के आश्वासन के बाद भी कार्रवाई नहीं, सीएमओ की कार्यशैली से पीड़ित परिवार नाराज, गांव में आमरण अनशन पर बैठा पीड़ित परिवार, सिरौलीगौसपुर के तासीपुर गांव का मामला।

आगरा- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, पारस हॉस्पिटल के मालिक पर मुकदमा दर्ज, डॉ. अरिंजय जैन पर मुकदमा दर्ज किया गया, डिप्टी सीएमओ ने मुकदमा दर्ज कराया, न्यू आगरा थाने में डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज, महामारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा।

हरदोई- आंगनबाड़ी केंद्रों की घोर लापरवाही उजागर, राशन और पुष्टाहार की वितरण नहीं हो रहा, आपसी विवाद के चलते नहीं बांटा जा रहा, बच्चों को गोद में लिए इंतजार करती रहीं महिलाएं, आपसी झगड़े में पुष्टाहार से वंचित लाभार्थी, टोंडरपुर विकासखंड के उमरौली का मामला।

लखीमपुर खीरी- तीन दलित बहनों के साथ गैंगरैप मामला, सीओ जांच में गैंगरेप की पुष्टि हुई, बहनों ने कोर्ट में बयान देकर आपबीती सुनाई, पुलिस जाच में आरोपों की पुष्टि हुई, रिश्तेदार समेत 5 को गिरफ्तार किया गया, फूलबेहड़ इलाके का मामला।

कानपुर- पुलिस की मिलीभगत से मिट्टी का अवैध खनन, सचेंडी थाना क्षेत्र में रेलवे की आड़ में अवैध खनन, अलग-अलग गांव में हो रहा मिट्टी का अवैध खनन, सैकड़ों बीघा उपजाऊ जमीन का सीना कर रहे छलनी, शिकायत के बाद भी खनन विभाग,पुलिस मूकदर्शक।

कानपुर- लापरवाही से प्रॉपर्टी डीलर की मौत मामला, व्यापारियों ने हाथों में कैंडल लेकर जताया विरोध, पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट होकर जताया विरोध, कल्याणपुर के अनुराग हॉस्पिटल की लापरवाही , गोविंदनगर में व्यापारियों ने कार्रवाई की मांग की।

कानपुर देहात – चुनावी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, हथगोला समेत 7 राउंड चली गोलियां, पंचायत चुनाव की रंजिश में चली गोली, रात में फायरिंग से गांव में फैली दहशत, गजनेर क्षेत्र के गांव दुआरी का मामला।

देवरिया- ट्रक ने बाइक सवार तीन को रौंदा, बाइक सवार मां, मासूम की मौत, बच्ची की मौके पर दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सलेमपुर कोतवाली के पुरैना का मामला।

अलीगढ़- क्रिकेट के विवाद में दो पक्षों में पथराव, दोनों पक्षों के करीब 4 लोग हुए घायल, पथराव करने का वीडियो हुई वायरल, सभी को अस्पताल में कराया गया भर्ती, अकराबाद के दुभिया बंजारा का मामला।

सीतापुर- स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आई सामने, वेस्टेज के साथ जलाई जीवन रक्षक दवाएं, दवाएं जलाने का वीडियो हुआ वायरल, दो दिन पुराना बताया जा रहा वीडियो, लहरपुर स्वास्थ्य केन्द्र का मामला।

बुलंदशहर- तमंचा लहराते हुए युवक का वीडियो वायरल, हथियार लहराते हुए डांस कर रहा है आरोपी, एक हाथ में तमंचा दूसरे में पिस्टल लेकर दिखा, खुर्जा नगर के मंदिर रोड निवासी है युवक।

ग्रेटर नोएडा- तेज रफ्तार पिकअप डिवाइडर से टकराई, हादसे में पिकअप चालक की हुई मौत, क्लीनर घायल, अस्पताल में कराया भर्ती, दादरी क्षेत्र के बायपास के पास की घटना।

इटावा- वाहन की टक्कर से दारोगा,सिपाही घायल, दोनों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, ड्यूटी से कर वापस बिठौली जा रहे थे, चकरनगर इलाके के जगतौली की घटना।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!