लखनऊ के नाका कोतवाल मनोज कुमार मिश्रा ने वर्दी के साथ साथ इंसानियत की भी पेश किया मिसाल
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
लखनऊ के नाका कोतवाल मनोज कुमार मिश्रा ने वर्दी के साथ साथ इंसानियत की भी पेश किया मिसाल
कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश की सरकार की तरफ से लगाया गया तीन दिन का लॉक डाउन जिसकी वजह से गरीब व बेसहारा व फकीर लोग भूखें पेट रहे थे सो।
नाका थाने के इंस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्रा ने देर रात सड़को पर उतर के सड़को पर भूखे पेट सो रहे लोगो को उठा उठा कर खिलाया खाना।
नाका इंस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्रा की इस पहल से कई गरीबो को व बेसहारा लोगो को भूखा नही पड़ेगा अब सोना।
खाली पेट सो रहे लोगो ने खाना देखते ही नाका कोतवाल मनोज कुमार मिश्रा का किया दिल से धन्यवाद अदा।
नाका कोतवाल मनोज कुमार मिश्रा पहले भी लगातार गरीबो के लिए करते आए है मदद।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |