अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
लखनऊ- PGI गेट के सामने बड़ा हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने ऑटो, टैक्सी में मारी टक्कर, ऑटो में बैठी महिला की मौत, कई लोग घायल, PGI में मरीज को दिखाने जा रहे थे सभी लोग,4 लोगों की हालत गंभीर, हॉस्पिटल में इलाज जारी।
लखनऊ- सुभासपा ने 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की,ओम प्रकाश राजभर, अरुण राजभर स्टार प्रचारक, NDA प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे ओपी राजभर।
संभल – सड़क किनारे खाई में मिला मृत नवजात शिशु,किसी अस्पताल द्वारा फेंकने जाने की आशंका,बहजोई कोतवाली क्षेत्र के संभल रोड का मामला।
सहारनपुर- घर के बाहर घूम रहे युवक की गोली मारकर हत्या, देर रात आरोपी ने दिया घटना को अंजाम , मोहल्ले के ही दबंग युवक के मारी गोली, सदर बाजार क्षेत्र के पठानपुरा क्षेत्र की घटना।
बदायूं – चंदौसी रामपुर हाईवे पर गल्ला व्यापारी के यहां चोरी,व्यापारी के यहां गल्ला,नगदी समेत चार लाख की चोरी ,औरछी पर रिहान टेड्रर को चोरों ने बनाया निशाना।
कौशाम्बी- सड़क निर्माण कार्य में हो रहा जमकर भ्रष्टाचार , मानकविहीन सड़क बनाने को लेकर ग्रामीणों में रोष, सड़क में गिट्टी डालकर ठेकेदार ने की खानापूर्ति ,ग्रामीणों ने हाथों से सड़क को उखाड़ने का बनाया वीडियो,बसुहार से सराय अकिल को जोड़ती है यह सड़क , चायल तहसील के बसुहार का मामला।
हापुड़- संदिग्ध हालत में 13 वर्षीय मासूम बच्चा गायब, दो दिनों से गायब बच्चे की तलाश नहीं कर पाई पुलिस, लापता होने से परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका, एसपी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंच परिवार से मिले, बहादुरगढ़ क्षेत्र के जखेड़ा रहमतपुर गांव का मामला।
एटा- नहर में डूबे युवक का 36 घंटे बाद मिला शव , संदिग्ध परिस्थिति में नहर में डूबा था युवक , पुलिस और PAC गोताखोरों की मदद से मिला शव , घर से दवा लाने की कहकर निकला था युवक ,नहर की पटरी पर युवक ने छोड़ी थी बाइक,जूते, मिरहाची के मारहरा रोड हजारा नहर की घटना।
फतेहपुर – करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, रात में टूटा था 11 हजार लाइन का तार,खेत में पानी लगाने गए युवक की मौत,शिकायत के बावजूद नहीं पहुंची विद्युत टीम,औग क्षेत्र के लोधन पुरवा गांव की घटना।
फर्रुखाबाद- मेजर एसडी सिंह विवि के कुलपति की लापरवाही, कुलपति की लापरवाही बच्चों पर पड़ सकती है भारी ,कन्या भोज के लिए कन्याओं को ट्रैक्टर में भरकर बुलाया,करीब चार दर्जन कन्याओं को ट्रैक्टर में भरकर बुलाया,मेजर एसडी सिंह विश्वविद्यालय भोजपुर का मामला।
बस्ती- चार बकरी चोरों ने बोला अमारी बाजार में धावा,भाग रहे चोर को पकड़कर ग्रामीणों ने की पिटाई, चोरों की कार को गेहूं के खेत में किया क्षतिग्रस्त,गोण्डा जिले के रहने वाले बताया जा रहे चोर,3 चोर ग्रामीणों को चकमा देकर हुए फरार,हरैया थाना क्षेत्र के अमारी बाजार की घटना।
चंदौली- यूपी पुलिस के जवान ने मुख्तार को बताया मसीहा ,मुख्तार को मसीहा बताते हुए फेसबुक पर डाला पोस्ट,. मुख्तार अंसारी के समर्थन में लिखे थे कई पोस्ट,शोसल मीडिया पोस्ट लिखने पर सिपाही के खिलाफ कार्रवाई,एसपी ने सिपाही आफताब आलम को किया सस्पेंड, पुलिस लाइन में टेलीफोन ड्यूटी में तैनात था कांस्टेबल।
देहरादून – प्रधानमंत्री की रैली से पहले कांग्रेस ने पूछे सवाल , कांग्रेस ने पीएम मोदी से कई सवालों के जवाब मांगे, उत्तराखंड को लेकर कई सवालों के जवाब देने की मांग की , अध्यक्ष करन माहरा ने पीएम से पूछे कई सवाल , अंकिता भंडारी हत्याकांड, केदारनाथ में सोने की चोरी, भर्ती पेपर लीक, अग्निवीर योजना पर जवाब देने की मांग , 2 अप्रैल को रुद्रपुर में प्रस्तावित है प्रधानमंत्री की रैली।
मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में दो पक्षों में मारपीट,साइकिल की टक्कर लगने के बाद विवाद, सड़क पर दो पक्षों में जमकर बवाल,दोनों पक्षों में चले जमकर लात घूसे,मारपीट का वीडियो भी हुआ वायरल,.ककरौली थाने के जड़वड़ का मामला।
देहरादून- बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने एक्स पर किया पोस्ट , आज कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ स्वागत किया, आज यमकेश्वर के बल्ली बाजार में स्वागत किया,भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी-अनिल बलूनी, जनसंपर्क कर बीजेपी के लिए वोट मांगे- अनिल बलूनी,कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम – अनिल बलूनी,’अबकी बार 400 पार” के संकल्प को दोहराया गया।
दिल्ली- इनकम टैक्स मामले में सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस को राहत,वसूली के लिए कोई कदम नहीं उठाएंगे- सुप्रीम कोर्ट,IT के भेजे गए नोटिस को लेकर कांग्रेस को बड़ी राहत,चुनाव तक इनकम टैक्स कार्रवाई नहीं करेगा- सुप्रीम कोर्ट,IT ने 1700 करोड़ की रिकवरी का नोटिस भेजा था,24 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई होगी।
दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा, कांग्रेस पर 3567 करोड़ का जुर्माना क्यों?- प्रियंका, सरकार जानकारी न देने का आरोप थोप रही- प्रियंका,कांग्रेस के खाते से IT ने 135 करोड़ निकाल लिए- प्रियंका, पार्टी पर 3567 करोड़ के जुर्माने का नोटिस – प्रियंका,कांग्रेस के बैंक खाते बंद कर दिए गए- प्रियंका गांधी,1297 लोगों ने बिना नाम-पते के BJP को पैसे दिए- प्रियंका,42 करोड़ रुपए की आय पर कार्रवाई नहीं हुई – प्रियंका,BJP पर 4600 करोड़ रुपए का जुर्माना बनता है- प्रियंका।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |