04/04/2023

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी ख़बरे

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी ख़बरे

अवध सूत्र हिंदी दैनिक समाचार पत्र

लखनऊ- महान साहित्यकार निराला की कविताएं हटाई गईं, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला को नहीं पढ़ सकेंगे 12वीं के छात्र, NCERT ने 12वीं के पाठ्यक्रम से निराला को हटाया, निराला हिंदी साहित्य के महान रचनाकार, डॉ सूर्यकांत त्रिपाठी निराला का बड़ा सम्मान है, लेकिन अब 12वीं के छात्र उनकी रचनाएं नहीं पढ़ सकेंगे, फिराक गोरखपुरी की रचनाएं भी हटाई गईं, इलाहाबाद विवि के महान शिक्षक थे फिराक गोरखपुरी, निराला और फिराक गोरखपुरी की रचनाएं हटाई गईं, दोनों रचनाकारों को पढ़कर ही कई पीढ़ियां बड़ी हुईं

 

लखनऊ- मियाद पूरी फिर भी गोवंश आवारा घूम रहे , सीएम योगी नाराज कल तक की मोहलत, 31 मार्च तक आवारा गोवंशों को लेकर था आदेश, गोवंश को आश्रय स्थल पहुंचाने की थी जिम्मेदारी , इसके बावजूद आवारा घूम रहे हैं गोवंश, सीएम योगी ने इस पर जताई सख्त नाराजगी, 5 अप्रैल तक आश्रय स्थल भेजने की रिपोर्ट की तलब.

 

लखनऊ- स्कूल कैंपस के बाहर वाहन मिलने पर होगी एफआईआर, जिलाधिकारी ने बैठक के बाद लिया कड़ा फैसला, स्कूलों के बाहर नहीं खड़े होंगे स्कूल वाहन,निजी वाहन, स्कूलों की छुट्टी होते ही लगता है लंबा जाम.

 

लखनऊ- 1300 अस्पतालों में से सिर्फ 250 ने दिया ब्योरा, 3 माह में सिर्फ 250 अस्पतालों ने दिया ब्योरा, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन पर अपलोड करनी है डिटेल, अस्पताल पंजीकरण के वक्त MBBS की डिग्री जरूरी.

 

लखनऊ- मंत्री की टूट गई 22 साल पहले बंधी रिस्तों की डोर , पारवारिक न्यायालय ने तलाक की दी मंजूरी, दयाशंकर सिंह और पूर्व मंत्री स्वाति सिंह हुए अलग, पिछले वर्ष दाखिल हुआ था फैमली कोर्ट में वाद, लखनऊ अपर प्रधान न्यायाधीश ने सुनाया फैसला.

 

लखनऊ- चारबाग रेलवे स्टेशन को भव्य बनाने का काम तेज, स्टेशन को अत्याधुनिक,भव्य बनाने का काम तेज, चारबाग सेकेंड एंट्री के विस्तार के लिए तेज हुआ काम, विस्तार के लिए खाली कराए जाएंगे रेलवे कॉलोनी, चार कॉलोनियां पहले ही कराई जा चुकी हैं खाली, 500 करोड़ रुपए से स्टेशन को नया लुक दिया जाएगा.

 

लखनऊ- परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होंगी नई बसें, अगले साल तक शामिल होंगी 2494 नई बसें, 2817 बसों को नीलाम करने की योजना प्रस्तावित, 1500 नीलामी के बेड़े से की जा चुकी हैं अलग, अगले वर्ष 2000 नई बसें भी खरीदी जाएंगी.

 

लखनऊ- पशुधन भर्ती घोटाला मामले में होगी कार्रवाई , राजकिशोर सिंह,उनके प्रमुख सचिव पर कसेगा शिकंजा, पशुधन घोटाला मामले में मिले पुख्ता सबूत , एसआईटी ने शासन को भेजा पत्र मांगी अनुमति , योगेश कुमार के खिलाफ भी पुख्ता सबूत , 22 अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा की मांगी अनुमति.

 

लखनऊ- अस्पतालों में आज 12 बजे तक ही चलेगी ओपीडी, महावीर जयंती पर आज 12 बजे तक चलेंगी ओपीडी, बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु, रानी लक्ष्मीबाई, अन्य अस्पतालों में दोपहर 12 बजे तक ओपीडी, अस्पतालों में पर्चे सुबह 11 बजे तक ही बनेंगे, लोहिया, पीजीआई,केजीएमयू में नहीं चलेगी ओपीडी.

 

लखनऊ- सीएम योगी का भगीरथ प्रयास हो रहा सफल, विकास की उम्‍मीद जगा रहा जल जीवन मिशन, हर घर जल योजना से लग रहे विकास के पंख, श्रावस्‍ती में 765 लोगों को मिला स्‍वच्‍छ जल, हर घर जल योजना से बदली थारू जनजाति की किस्‍मत, नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की योजना.

 

मेरठ- केरल में ट्रेन में केमिकल हमले का मामला, हमलावर शाहरुख सैफी बुलंदशहर से गिरफ्तार, यूपी ATS ने स्याना के अकराबाद से पकड़ा, दिल्ली-गाजियाबाद में कार-पेंटर था शाहरुख सैफी, हमले के बाद भागे सैफी का मोबाइल मौके पर छूटा था, सीट के विवाद में यात्रियों पर किया केमिकल अटैक, कोच में आग लगने से 3 की मौत, कई घायल हुए थे, घटना के पीछे ‘टेरर एंगल’ होने की है आशंका, कोझिकोड में अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस में हुई घटना.

 

मेरठ- उमेशपाल हत्याकांड के शूटरों को मदद का मामला, अतीक का जीजा अखलाक किया जायेगा बर्खास्त, स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर है आरोपी अखलाक, सीएमओ मेरठ ने शासन को भेजी है पूरी रिपोर्ट, शासन से डॉक्टर की बर्खास्तगी की संस्तुति की, उमेश के हत्यारों को दो दिन घर में रखा गया था, शूटर को डॉ. अखलाक ने आर्थिक मदद भी दी, 2013 से भावनपुर सीएचसी पर तैनात था आरोपी, डॉ. अखलाक का मेरठ में कोल्ड स्टोरेज भी है, दो दिन शूटर मेरठ रूके, सोती रही मेरठ पुलिस, नौचंदी के भवानीनगर में है डॉ. अखलाक का घर.

 

देवरिया- कुख्यात बदमाश स्वयंवर यादव की संपत्ति कुर्क, बदमाश की 2.17 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क हुई, CO सिटी,सदर SDM के नेतृत्व में कुर्की की कार्रवाई, सुरौली थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने की बड़ी कार्रवाई, हत्या,पशु तस्करी अवैध हथियारों का मास्टरमाइंड है, देवरिया जेल में बंद है बदमाश स्वयंवर यादव, सुरौली क्षेत्र के सुरौली गांव में में हुई बड़ी कार्रवाई.

 

कानपुर देहात- रंगदारी वसूलने को लेकर डम्फर सवार के साथ मारपीट, बिना रंगदारी के डम्पर चलाने को लेकर लेकर मारपीट, दबंगों ने क्लीनर के साथ की मारपीट, छीने 10 हजार रुपये, पुलिस को देख दबंग मौके से रुपये लेकर हुए फरार, अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर का मामला .

 

ललितपुर- ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत , दबंगों की पिटाई से बचने के लिए भाग रहा था युवक, भागते समय ट्रांसफार्मर से टकराया था युवक, परिजनों का पिटाई कर ट्रांसफर्मर पर फेंकने का आरोप, गोविंद सागर डेम के पास आजादपुरा का मामला.

 

कानपुर देहात- रंगदारी वसूलने को लेकर डम्फर सवार के साथ मारपीट, बिना रंगदारी के डम्पर चलाने को लेकर लेकर मारपीट, दबंगों ने क्लीनर के साथ की मारपीट, छीने 10 हजार रुपये, पुलिस को देख दबंग मौके से रुपये लेकर हुए फरार, अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर का मामला.

 

जालौन- पुलिस और इनामी बदमाशों के बीच मुठभेड़, पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल , सत्ती गैंग का 50 हजार का इनामी है बदमाश, एक शातिर बदमाश मौके से हुआ फरार, लूटी बाइक,असलहा और कारतूस किया बरामद , उरई के कांशीराम कॉलोनी के पास हुई मुठभेड़.

 

बागपत- नलकूपों की आपूर्ति ठप होने पर हंगामा , आक्रोशित किसानों ने किया जमकर हंगामा, किसानों ने बिजली घर पर किया धरना शुरू, किसानों ने शीघ्र आपूर्ति बहाल करने की मांग, बड़ौत क्षेत्र के किरठल गांव का मामला.

 

बागपत- थाना पुलिस की मनमानी से ग्रामीण परेशान, थाना पुलिस नहीं करती हैं पीड़ितों के मुकदमे दर्ज, पुलिस की मनमानी से परेशान लोग पहुंचे कोर्ट, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज करते हैं पीड़ित, आरोपियों से मिलकर चल रही पुलिस की दुकान , बिनौली थाना पर नहीं होती पीड़ितों की सुनवाई.

 

हापुड़- बिजली चोरी में पोर्टल पर करोड़ों के फर्जीवाड़े का मामला, फर्जीवाड़ा उजागर करने वाली टीम जांच में शामिल नहीं, विजिलेंस टीम को जांच में नहीं किया गया शामिल, करोड़ों के घोटालेबाजों को बचाने में जुटे अधिकारी .

 

संभल- तमंचे की सूचना पर दुकान पहुंची पुलिस , पुलिस के साथ परिजनों ने की अभद्रता, दुकानदार पुलिस से हाथ छुड़ाकर हुआ फरार, पुलिस ने मामले में 3 लोगों पर दर्ज किया केस, संभल के बनियाठेर थाना क्षेत्र का मामला.

 

संभल- कुत्ते से बाइक के टकराने का मामला , घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत , दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था इलाज, घायल पत्नी का भी चल रहा है इलाज, बाइक से दोनों जा रहे थे किसी काम से, सड़क पार करते समय कुत्ते से टकराई थी बाइक, संभल के हयात नगर थाना क्षेत्र का मामला.

 

महोबा- जिलाधिकारी ने किसानों की फसलों का किया निरीक्षण, जांच के दौरान डीएम ने किसान की काटी गेहूं की फसल , फसल काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कबरई के तिन्दौली गांव पहुंचा था प्रशासनिक अमला.

 

बरेली- गोल्ड ट्रेडिंग के नाम पर लाखों रुपये की ठगी, डॉक्टर अनुपम शर्मा से 21 लाख 40 हजार की ठगी, वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन जमा कराई थी रकम, 30 लाख का मुनाफा पैसे निकालने पर वेबसाइट बंद, डॉक्टर की शिकायत पर एडीजी जोन ने दर्ज कराई रिपोर्ट , बरेली के प्रेम नगर थाने में दर्ज हुई ठगी की रिपोर्ट.

 

मेरठ- रोजेदार ड्राइवर को डंडा मारने पर गिरी गाज, टीएसआई युद्धवीर ने नाक पर मारा था डंडा, टीएसआई की हरकत पर हुआ था बड़ा हंगामा, लहूलुहान ई-रिक्शा ड्राइवर मौके पर हुआ बेहोश, शिकायत के बाद टीएसआई निलंबित किया गया, सीओ कोतवाली को पूरे मामले की जांच दी गयी, हापुड़ अड्डे पर ई-रिक्शा न हटाने पर मारा था डंडा.

 

बरेली- प्रेमी ने प्रेमिका के चेहरे पर चाकू से किया हमला, प्रेमी के साथ जाने से इनकार करने पर किया हमला, प्रेमिका गम्भीर रूप से घायल,जिला अस्पताल में भर्ती , लोगों ने आरोपी समीम को पकड़ा,पुलिस को सौंपा, बारादरी थाना क्षेत्र के जगतपुर मोहल्ले की घटना.

 

हमीरपुर- राठ कोतवाली पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 25000 के इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ में लुटेरे सोहेब के पैर में लगी गोली, झांसी के गुरसराय में लूट घटना में चल रहा था फरार, घायल को पुलिस ने सीएचसी राठ में कराया भर्ती, हमीरपुर के राठ कोतवाली इलाके में हुई मुठभेड़.

 

बांदा- अवैध खनन पर एक करोड़ 23 लाख का जुर्माना, पट्टा धारक को एक करोड़ 23 लाख का जुर्माना, SDM के नेतृत्व में बालू खदान में हुई थी छापेमारी, खदान में निर्धारित क्षेत्र के बाहर मिला था अवैध खनन, डीएम के निर्देश पर खनन,परिवहन पर लगी थी रोक, पट्टा धारक से अवैध खनन पर मांगा गया स्पष्टीकरण, सदर तहसील क्षेत्र के पथरी गांव का मामला.

 

कुशीनगर- पुलिस और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में एक तस्कर के पैर में लगी गोली, घायल तस्कर को इलाज के लिए भेजा गया, तस्करी कर ले जाए जा रहे 14 पशु बरामद, एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद, बहादुरपुर पुलिस चौकी के समीप हुई मुठभेड़.

 

उन्नाव- चोरों ने एक बार फिर पुलिस को दी चुनौती, मेन गेट के दो ताले काटकर दुकान में चोरी, काउंटर की ड्रॉर तोड़कर 30 हज़ार नगद किए पार, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी साथ ले गए चोर, सहजनी स्थित मां जानकी ट्रेडर्स की घटना.

 

बांदा- पहाड़ पर अवैध ब्लास्टिंग का विरोध करना पड़ा भारी, खनिज माफिया के गुर्गों ने ग्रामीण को जमकर पीटा, घायल को परिजनों ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती, नरैनी तहसील के जरर गांव के पहाड़ों में खनन, माफिया मानक के विपरीत कर रहे हैं ब्लास्टिंग.

 

बलरामपुर- भीषण आग में दर्जनों फूस के घर जलकर राख, तेज हवा के चलते आग ने लिया भयानक रूप, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू, एसडीएम ने लेखपाल और तहसीलदार को भेजा, क्षति की आकलन रिपोर्ट तैयार करने के लिए भेजा, लालपुर विशुनपुर के मजरा लंगडीजोत का मामला.

 

जालौन- सड़क किनारे युवक का शव मिला, स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना, मृतक के शरीर पर चोटों के निशान, छिरिया सलेमपुर के पास मिला शव .

 

सम्भल – विधायक के पैर छूते फार्मासिस्ट का वीडियो वायरल, ATM हेल्थ मशीन का शुभारंभ करने पहुंचे थे विधायक, गुन्नौर के सरकारी अस्पताल में तैनात हैं फार्मासिस्ट, संभल के गुन्नौर के सरकारी अस्पताल का मामला.

 

रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में सारस की मौत, सारस का शव सड़क के किनारे मिला, पुलिस ने वन विभाग को दी सूचना, हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गोझरी की घटना.

 

संतकबीरनगर- शराबी पिता ने 10 माह के बेटे की हत्या की, जमीन पर पटककर 10 माह के बेटे को मार डाला, शराब के नशे में पत्नी से विवाद के बाद हत्या की, धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के गहबा गांव की घटना.

 

फतेहपुर- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया निरीक्षण, जोधा सिंह अटैया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया, मलिन बस्ती रेडईया का भी किया निरीक्षण , विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.

 

मेरठ- युवक ने होटल में फांसी लगाकर की दी जान, ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उठाया कदम, सुसाइड नोट के आधार पर दो लोगों पर केस, मेरठ के परतापुर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा.

 

मेरठ- गाड़ी-बंगले वालों को मिल रहा था फ्री राशन, मल्टीनेशनल कंपनी की जॉब वालों को भी राशन, आपूर्ति विभाग की जांच के बाद 3500 कार्ड रद्द, DSO विनय कुमार ने कराई राशनकार्डों की जांच.

 

मिर्जापुर- ग्राम प्रधान जेसीबी से तालाब की कर रहा खुदाई, अमृत सरोवर में श्रमिकों की बजाय जेसीबी से काम, जेसीबी से कई दिनों से हो रही तालाब की खुदाई, मिर्जापुर के राजगढ़ विकासखंड का मामला.

 

सुल्तानपुर- सुल्तानपुर यूपी रोडवेज के बस का ब्रेक फेल , अनियंत्रित बस ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर , हादसे में आधा दर्जन लोग हुए घायल, सुल्तानपुर के गभाड़िया ओवरब्रिज का मामला.

 

श्रावस्ती- शराबी पिता ने बेटे की जमकर की पिटाई, शराब पीने से मना करने से बेटे को पीटा, एम्बुलेंस से घायल को पहुंचाया अस्पताल, श्रावस्ती के बैदौरा मशरिक गांव की घटना.

 

बागपत- युवक ने फांसी लगाकर को आत्महत्या, कमरे में पंखे पर लटकर की आत्महत्या, ग्रह कलह में फांसी लगाकर की आत्महत्या, खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का मामला.

 

रुद्रप्रयाग – केदारनाथ धाम के लिए अलग से व्यवस्था हो, कुंभ की तर्ज पर की जाए प्रशासन की व्यवस्था, यात्रा व्यवस्थाओं में तीर्थ पुरोहितों को शामिल करें, स्थानीय लोगों को मोर्चा संभालने की जरूरत, केदारनाथ धाम में यात्रा तैयारियां पूर्ण नहीं.

 

हरिद्वार- पुलिस ने फर्जी CBI के डीसीपी को किया अरेस्ट, आरोपी राजमित्री को पुलिस ने सहारनपुर से पकड़ा, आरोपी अधिकारी की वर्दी पहनकर करता था उगाही, आरोपी के कब्जे से डीसीपी की फर्जी आईडी बरामद, आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया.

 

दिल्ली- गैंगस्टर दीपक बॉक्सर मेक्सिको से गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने FBI की मदद से किया गिरफ्तार, 5 लाख रुपये का इनामी है गैंगस्टर दीपक बॉक्सर, 1200 करोड़ रुपये के काले धन का खुलेगा राज, स्पेशल सेल की टीम उसे भारत लेकर आ रही है, सोनीपत, गन्नौर का रहने वाले दीपक बॉक्सर, दिल्ली में 2 लाख, हरियाणा में दो लाख का इनाम, यूपी पुलिस से एक लाख का इनाम था, तीनों राज्यों में 15 से अधिक मामलों में वांछित था.

 

दिल्ली- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर का लोगो बदला गया, नीली चिड़िया की जगह ‘Doge’ की तस्वीर लगाई, एलन मस्क ने बदल दिया ट्विटर का लोगो, एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा वादे के अनुसार.

 

तेलंगाना – बेंगलुरु से वाराणसी जा रही फ्लाइट की आपात लैंडिंग , तेलंगाना के शमशाबाद एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग, इंडिगो की फ्लाइट 6E897 की आपात लैंडिंग हुई, तकनीकी खराबी की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग हुई, विमान में सवार सभी 137 यात्री सुरक्षित हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!