02/12/2022

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

मुख्य सचिव ने यूपी में आयोजित जी-20 सम्मेलन के लिए आवश्यक कार्यवाही व्यवस्थित ढंग से निष्पादित किए जाने के संबंध में दिए दिशा-निर्देश

1 min read
😊 Please Share This News 😊

मुख्य सचिव ने यूपी में आयोजित जी-20 सम्मेलन के लिए आवश्यक कार्यवाही व्यवस्थित ढंग से निष्पादित किए जाने के संबंध में दिए दिशा-निर्देश


लखनऊ। मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने उत्तर प्रदेश में आयोजित जी-20 सम्मेलन के लिए आवश्यक कार्यवाही व्यवस्थित ढंग से निष्पादित किये जाने के संबंध में बैठक आयोजित हुई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि जी-20 सम्मेलन आगामी फरवरी, 2023 में उत्तर प्रदेश में होना प्रस्तावित है। इस सम्मेलन में विभिन्न देशों से आने वाले प्रतिनिधिमंडल के भव्य स्वागत की तैयारियां एक माह पहले से ही शुरु कर दी जाए। होटल, आवास, शहर की सजावट, परिवहन, इंटरनेट कनेक्टिविटी, चिकित्सा व सुरक्षा आदि की समुचित व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करा ली जायें। आयोजन स्थल, एयरपोर्ट सहित पूरे शहर की सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखा जाये। रूट की मैपिंग के साथ सिक्योरिटी प्लान तैयार कर लिया जाये। इसके अतिरिक्त एयरपोर्ट एवं आयोजन स्थलों पर पार्किंग के लिये स्थान चिन्हित कर लिया जाये, ताकि आगंतुकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने कहा कि जी-20 सम्मेलन में आने वाले प्रतिनिधियों को उत्तर प्रदेश की समृद्धशाली संस्कृति से परिचित कराने के लिये काशी, अयोध्या, मथुरा, आगरा और बुंदेलखंड आदि क्षेत्रों में धार्मिक एवं विरासत के स्थलों का भी भ्रमण कराया। आयोजन को सफल बनाने बेहतरीन इंतजाम का उदाहरण पेश करें।
उल्लेखनीय है कि जी-20 सम्मेलन की विभिन्न विषयों पर बैठक आगरा, लखनऊ, वाराणसी, ग्रेटर नोएडा व आगरा में होना प्रस्तावित हैं।
बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास श्री अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव पर्यटन श्री मुकेश कुमार मेश्राम, सचिव नगर विकास श्री रंजन कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!