बाबरी मस्जिद केस में आडवाणी को बड़ी राहत, बरी करने के खिलाफ दायर याचिका खारिज

😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
बाबरी मस्जिद केस में आडवाणी को बड़ी राहत, बरी करने के खिलाफ दायर याचिका खारिज
बाबरी मस्जिद मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया है जहां पर लालकृष्ण आडवाणी समेत अन्य नेताओं को बरी करने का विरोध किया गया था. अयोध्या के ही 2 मुस्लिम निवासियों ने बीजेपी नेता के बरी वाले आदेश का विरोध किया था, उनकी तरफ से हाई कोर्ट में याचिका दायर हुई थी. लेकिन उस मामले में लालकृष्ण आडवाणी समेत अन्य नेताओं को राहत मिली है।
असल में सबसे पहले सीबीआई की विशेष अदालत ने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती समेत 32 लोगों को बरी कर दिया था. उस आदेश को फिर दो याचिकाकर्ताओं ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. तब कहा गया था कि जब बाबरी मस्जिद गिराई गई थी, उस समय वे वहां पर मौजूद थे. उनके घरों को भी नुकसान पहुंचा था. ये भी आरोप लगाया गया था कि जांच एजेंसियों ने आरोपियों को बचाने का काम किया और सरकार द्वारा भी पीड़ित परिवारों की कोई मदद नहीं की गई. इस मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 31 अक्टूबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |