09/11/2022

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

 

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

लखनऊ- सपा के पूर्व मंत्री रविदास मल्होत्रा का बयान , आजम खान को SC से जरूर राहत मिली है-रविदास, लेकिन बीजेपी साजिश रच रही है-रविदास मल्होत्रा, सपा विधायकों पर साजिश के तहत केस दर्ज हो रहे-रविदास, बीजेपी की साजिशों से जनता वाकिफ हो गई है-रविदास, 2024 में सबक सिखाएगी जनता- रविदास मल्होत्रा, कल चुनाव आयोग को नोटिस का देंगे जवाब-रविदास, साक्ष्यों के साथ नोटिस का पूरा पक्ष रखा जाएगा-रविदास , केंद्रीय चुनाव आयोग से और समय की मांग करेंगे-रविदास, EC को बूथवार कटे मतदाताओं की सूची देंगे-रविदास, सपा के मतदाताओं के नाम किए गए थे गायब-रविदास.

लखनऊ- प्रदेश में डेंगू को लेकर डिप्टी CM ने ली बैठक, वार्डों में डेंगू की रोकथाम के लिए शुरू होगा अभियान, कल वार्डों में डेंगू को लेकर चलाया जाएगा अभियान-पाठक, पिछले वर्ष की अपेक्षा मरीजों की संख्या में गिरावट-पाठक, दवाइयों से लैस मोबाइल वैन घर-घर पहुंचा रहीं इलाज-पाठक, टेलिमेडिसिन के माध्यम से भी दे रहे परामर्श- पाठक, लगातार डेंगू के मरीज स्वस्थ हो रहे- ब्रजेश पाठक, कलेक्ट्रेट सभागार में डेंगू-संचारी रोग को लेकर हुई बैठक.

लखनऊ- एलयू की महिला टीम क्रिकेट टूर्नामेंट ने लेगी भाग, पहली बार महिला टीम क्रिकेट टूर्नामेंट में लगी भाग, 23 नवंबर से 5 दिसंबर तक शिमला में होगा टूर्नामेंट, उत्तरी क्षेत्र क्रिकेट टूर्नामेंट में महिला टीम लेगी भाग, एथलेटिक एसो.ने क्रिकेट परीक्षण का किया आयोजन, ट्रायल में एलयू,संबद्ध कॉलेजों से 30 छात्राएं हुई शामिल, कुल 22 छात्राएं क्रिकेट शिविर के लिए उपयुक्त पाई गईं , 16 सदस्यीय टीम के अंतिम चयन की घोषणा शीघ्र होगी.

लखनऊ- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे की मेंटेनेंस कर रही कंपनी का जवाब, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के ट्वीट पर दिया जवाब, एक्सप्रेस वे की राइडिंग क्वालिटी को बढ़ाया जा रहा है- कम्पनी, एक्सप्रेस वे पर बेहतर आवागमन के लिए निरंतर काम- कंपनी, मेंटेनेंस का काम प्रक्रिया का हिस्सा है कंपनी, एक्सप्रेस वे खराब देखभाल का शिकार कहना गलत- कंपनी.

लखनऊ- मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, सुभासपा ने उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया, मैनपुरी से रमाकांत कश्यप सुभासपा प्रत्याशी घोषित, रमाकांत कश्यप मैनपुरी से प्रत्याशी बनाए गए हैं, खतौली से रमेश प्रजापति को सुभासपा ने प्रत्याशी बनाया.

लखनऊ- अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस में बड़ी राहत,बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी को बड़ी राहत,केस में आरोपियों को बरी करने का मामला,बरी करने के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज,आडवाणी समेत 32 आरोपियों को बड़ी राहत मिली,हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने याचिका खारिज की,आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी के खिलाफ थी अर्जी,उमा भारती, कल्याण सिंह और अन्य के खिलाफ थी अर्जी।

लखनऊ- यूपी में बदला गया माध्यमिक शिक्षा विभाग का निदेशक,माध्यमिक शिक्षा निदेशक सरिता तिवारी हटाई गई,डॉ.महेद्र देव को माध्यमिक शिक्षा निदेशक का अतिरिक्त प्रभार,महेंद्र देव को माध्यमिक शिक्षा निदेशक का अतिरिक्त प्रभार,सरिता तिवारी को अपर निदेशक पत्राचार प्रयागराज भेजा गया।

लखनऊ- यूपी रोडवेज में अब 75% अनुबंधित बसें,अब तक 25 फीसदी बसें थी अनुबंधित,प्रमुख सचिव ने एमडी को जारी किया पत्र,बसों में साफ सफाई रखने को लेकर निर्देश,चालक-परिचालक यूनिफॉर्म में ड्यूटी करें-प्रमुख सचिव,निष्प्रयोजय बसों को बेड़े से हटाने के दिए आदेश,यूपी रोडवेज कर्मचारी संघ फैसले से दिखा असंतुष्ठ।

लखनऊ- IRCTC की तरफ से घूमने के शौकिनों को टूर पैकेज, IRCTC ने टूर के शौकीनों के लिए पैकेज लॉन्च किया, नवंबर में लखनऊ से हवाई यात्रा के लिए पैकेज टूर, हैदराबाद,मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग,रामोजी के लिए पैकेज, हवाई टूर पैकेज 23 नवंबर से 27 नवंबर तक चलेगा, खान-पान,ठहरने के लिए थ्री स्टार होटल में व्यवस्था.

लखनऊ- राजधानी में अभी भी कई इलाकों में सड़कों पर गड्ढे, अलीगंज,महानगर,जानकीपुरम की मुख्य सड़कें गड्ढे में, 15 नवंबर तक गड्ढामुक्त करने का जारी है आदेश, अफसरों की सुस्ती के चलते लखनऊ में कई जगह गड्ढे, लखनऊ में गड्ढों के चलते आए दिन होते हैं हादसे, 15 नवंबर में 6 दिन बचे पैचिंग का काम पड़ा अधूरा.

लखनऊ- नव-निर्वाचित विधायक अमन गिरी ने की मुलाकात, BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात की, लखीमपुर की गोला सीट से विधायक चुने गए हैं अमन, भूपेंद्र चौधरी ने उज्ज्वल कार्यकाल की दी शुभकामनाएं.

लखनऊ- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया निरीक्षण, साफ सफाई का निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी CM, हजरतगंज जोन 1 में डिप्टी CM ने किया निरीक्षण, डेंगू के प्रकोप को देखते हुए सफाई का हुआ निरीक्षण, गंदगी देख भड़के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, लोगों ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से की शिकायत.

लखनऊ- राज्य स्तरीय पुनरीक्षण अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ, 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं से आवेदन की अपील, मतदाता अपना नाम वोटर लिस्ट में शामिल कराएं, प्रत्येक नागरिक लोकतंत्र में वोट से दें अपना योगदान.

लखनऊ- राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने की समीक्षा, नैक ग्रेडिंग के लिए तैयार सेल्फ स्टडी की समीक्षा ,स SGPGI विशेष चिकित्सा शिक्षा का संस्थान है, नैक के लिए पांच वर्षीय योजना बनाएं, सशक्त तैयारी करके SSR दाखिल किया जाए.

लखनऊ- आलोक शाक्य मैनपुरी सपा जिलाध्यक्ष नामित, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया नामित, भौगांव मैनपुरी के रहने वाले हैं आलोक शाक्य.

लखनऊ- चिनहट के कल्याणी विहार में मिला शव, खाली प्लॉट में अज्ञात युवक का शव मिला, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

प्रयागराज- मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा से जुड़ी बड़ी खबर,गैंगस्टर मामले में रिव्यू एप्लिकेशन HC में स्वीकार,अफशा अंसारी ने HC में दाखिल की थी रिव्यू एप्लिकेशन,सुनवाई के लिए कोर्ट ने 18 नवंबर की तारीख की तय,अफशा अंसारी ने जमानत के लिए दाखिल की है याचिका,गाजीपुर में अफशा अंसारी पर दर्ज है गैंगस्टर का केस।

बांदा- जिलाधिकारी दीपा रंजन ने दिखाए अपने सख्त तेवर, जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, कार्यभार ग्रहण करने के बाद किया निरीक्षण, अव्यवस्थाओं का अंबार देख भड़की जिलाधिकारी, बाहर से दवा लिखने वाले डॉक्टरों को दिए सख्त निर्देश, दोबारा शिकायत मिलने पर होगी कठोर कार्रवाई, सीएमएस को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश.

चंदौली- आयुष राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र का बयान, बगैर नीट के मेडिकल कॉलेज में दाखिला मामला, सरकार ने जांच CBI को सौंपी है-दयाशंकर मिश्र, CBI जांच में दूध का दूध, पानी का पानी होगा, इसमें शामिल दोषियों पर होगी कार्रवाई-दयाशंकर मिश्र, निजी कार्यक्रम में चंदौली पहुंचे थे दयाशंकर मिश्र.

अयोध्या- माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी पहुंचीं अयोध्या, प्रदेश में फैल रहे डेंगू पर बोलीं राज्यमंत्री गुलाब देवी, अस्पताल में दवा की व्यवस्था की जा रही है-गुलाब, डिप्टी सीएम खुद डेंगू से निपटने की तैयारी देख रहे हैं, जगह-जगह छिड़काव की व्यवस्था की जा रही है-गुलाब, खुद मुख्यमंत्री स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हैं-गुलाब.

मेरठ- दूषित पानी पीने से अबतक 200 लोग बीमार, पानी की पाइप लाइन को तत्काल बंद कराया गया, अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा लोगों का इलाज, सीवर के पानी के साथ मिलकर आ रहा था पेयजल, सरधना के चमरान में 7 नवंबर से लोग बीमार हो रहे, आज भी 15 से ज्यादा लोग अस्पताल में पहुंचे हैं, धर्मशाला में डॉक्टर कैंप लगाकर कर रहे हैं जांच.

मथुरा- राया रोड पर चौड़ीकरण कार्य में देरी पर CM नाराज, वन निगम के एक अफसर को CM ने निलंबित किया, जमुनापार में चौड़ीकरण कार्य में देरी होने पर नाराजगी, CM योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को जमकर फटकारा, वन निगम टीम के पेड़ न काटने पर निर्माण कार्य में देरी, CM ने शिकायत सुनते ही अफसर को निलंबित किया, मुख्यमंत्री का कड़ा रुख देखकर अफसरों के छूटे पसीने.

अयोध्या- जिला पंचायत सदस्य चंद्रभान सिंह पर हमला, अज्ञात लोगों ने जमीन विवाद में किया हमला, चंद्रभान सिंह समेत 3 लोग हमले में घायल, बदमाशों पर हवाई फायरिंग का भी आरोप, थाना रौनाही के लाखौरी गांव का मामल.

वाराणसी- काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव की प्रेसवार्ता, PM मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन, बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे सीएम योगी-महेश, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ, 11 से 17 नवम्बर तक यह प्रदर्शनी लगी रहेगी-महेश.

बदायूं – युवक ने घर में घुसकर युवती से की छेड़छाड़, मिर्च देने के बहाने घर में घुसा पड़ोसी युवक, युवती के चिल्लाने पर युवक मौके से हुआ फरार, पीड़िता ने बिल्सी थाने पहुंच पुलिस को तहरीर दी, बिल्सी थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला

मेरठ- मेरठ में फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, 2 बाइकों पर सवार 4 युवक गंभीर घायल, 2 बाइक सवारों के पैर कटने की सूचना, प्राइवेट बस के चालक की लापरवाही से हादसा, पुलिस ने घायलों को अस्पताल के लिए भेजा , मेरठ की फलावदा रोड पर हुआ हादसा.

बाराबंकी- केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी का बयान, आजादी बाद सरदार पटेल को सम्मान नहीं मिला- पंकज, मोदी सरकार ने सरदार पटेल को सम्मान दिया- पंकज, सरदार पटेल की जयंती एकता दिवस के रूप मना रहे, पटेल साहब के सपनों को पूरा कर रहे मोदी जी- पंकज, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान भी साथ में मौजूद रहे.

बदायूं- पड़ोस के युवक पर छेड़छाड़ का आरोप, पति की गैर मौजूदगी में घर में घुसा था पड़ोसी , महिला के चिल्लाने पर आरोपी मौके से फरार, पीड़िता ने बिल्सी थाने में पुलिस को तहरीर दी, बिल्सी थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.

कानपुर – पांडु नगर में खाद्य विभाग की छापेमारी, फूड इंस्पेक्टर प्रदीप पटेल की अगुवाई में छापा, अजय टी स्टॉल, सुशील मैगी प्वाइंट पर छापा, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता में कमी की थी सूचना, मौके पर पायी गईं कई अनियमितताएं, नोटिस जारी.

अयोध्या – जनपद में धारा 144 की अवधि बढ़ाई गई, 2 जनवरी 2023 तक लागू रहेगी निषेधाज्ञा, जिला मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार ने जारी की निषेधाज्ञॉ, विभिन्न भागों में धरना,प्रदर्शन जुलूस पर प्रतिबंध, बिना अनुमति के नहीं हो सकेंगे कोई कार्यक्रम, त्योहारों को लेकर जारी की गई निषेधाज्ञा.

कन्नौज- फांसी से लटका मिला विवाहिता का शव, विवाहिता की मां ने लगाया हत्या का आरोप, घटना के बाद मृतका का पति मौके से फरार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गुरसहायगंज के सब्जी मंडी शास्त्री नगर की घटना.

फर्रुखाबाद – बिजली विभाग के संविदाकर्मियों को नहीं मिला वेतन, संविदाकर्मियों को 4 माह से नहीं मिला वेतन , वेतन न मिलने से भुखमरी की कगार पर पहुंचे, बिजली विभाग कार्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन, आहत संविदाकर्मी ने आग लगाने का किया प्रयास , मौके पर मौजूद साथियों ने संविदाकर्मी को बचाया, फतेहगढ़ के भोलेपुर बिजली विभाग के कार्यालय का मामला.

गोरखपुर- गैंगेस्टर मेडिकल माफिया की संपत्ति कुर्क, माफिया अभिषेक यादव, उसकी पत्नी की संपत्ति कुर्क, गैंगेस्टर की धारा 14(1) के तहत सम्पति कुर्क, लगातार एक सप्ताह से चल रहा था अभियान, लगभग 103 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त, तिवारीपुर में चल रही थी जब्तीकरण की कार्रवाई.

रामपुर – मामूली बात को लेकर वकील ने लेखपाल को पीटा, कलेक्ट्रेट परिसर में वकील ने लेखपाल को पीटा, एक नामजद समेत 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस, थाना सिविल लाइन में शिकायत पर दर्ज हुआ केस, बाइक खड़ी करने को लेकर बताया जा रहा है विवाद.

उन्नाव – एआरटीओ कार्यालय में पत्रकार से अभद्रता, आरआई कृष्णकांत यादव ने पत्रकार से की अभद्रता, अनफिट वाहनों की फिटनेस कर रहा था आरआई, आरआई का वीडियो बना रहे थे पत्रकार, पोल खुलते देख आरआई ने पत्रकार का मोबाइल छीना, पैसे लेकर नियम विरुद्ध कर रहे थे गाड़ियों की फिटनेस.

वाराणसी- दारोगा को गोली मारकर पिस्टल लूटने का मामला, 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, रोहनिया इलाके में लूटी गई थी पिस्टल.

रायबरेली- दो बाइकों में आपस मे जोरदार टक्कर, टक्कर लगने से आधा दर्जन लोग घायल, घायलों का चल रहा है अस्पताल में इलाज, लालगंज के चंदूलाल का पुरवा के पास की घटना.

हरदोई- तेज रफ्तार पिकअप और बाइक की टक्कर, बाइक सवार बुजुर्ग की हुई मौत, एक घायल, शादी के कार्ड बांटने जा रहे थे बाइक सवार, कछौना के कटियामऊ मोड़ के पास हादसा.

फिरोजाबाद- फिरोजाबाद में युवक की गोली मारकर हत्या, सूचना के बाद मौके पर पहुंची शिकोहाबाद पुलिस, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना शिकोहाबाद के NH 2 नौशहरा का मामला.

हापुड़- विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही, खेत में खड़ा हाईटेंशन लाइन का टावर गिरा, खेत पर काम कर रहे किसान बाल-बाल बचे, विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप, हापुड़ देहात क्षेत्र के मुरादपुर का मामला.

देहरादून- राज्य स्थापना दिवस पर उमंग उत्सव, सीएम पुष्कर सिंह धामी का संबोधन, प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की बधाई-CM, राज्य स्थापना को आज 22 साल पूरे-CM.

दिल्ली- आजम खान की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश,एडिशनल सेशन कोर्ट को सुप्रीम कोर्ट का आदेश,कल सुनवाई करें और कल ही निर्णय लें- सुप्रीम कोर्ट,दोष सिद्ध मामले पर कल ही सुनवाई करें- सुप्रीम कोर्ट,आज एडिशनल सेशन कोर्ट ने आजम को जमानत दी है,सेशन कोर्ट ने दोष सिद्ध मामले में सुनवाई को टाला था,सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सेशन कोर्ट कल ही सुनवाई करे,15 नवंबर की जगह कल ही सुनवाई हो – सुप्रीम कोर्ट, अगर दोष सिद्धि पर सेशन कोर्ट रोक नहीं लगाती- CJI, तो 11 नवंबर या उसके बाद अधिसूचना जारी करे- CJI.

दिल्ली- गुजरात चुनाव के लिए आप पार्टी की एक और सूची, आप पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और सूची की जारी, 12 उम्मीदवारों की सूची आम आदमी पार्टी ने की जारी, गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया को कतारगाम से टिकट.

दिल्ली- दिल्ली पुलिस को DCW ने नोटिस जारी किया, छावला गैंगरेप मामले में दिल्ली को मिला नोटिस, DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भेजा नोटिस, पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए भेजा नोटिस.

अमेरिका- ट्विटर के बाद फेसबुक पर भी हाहाकार मचा, फेसबुक ने 11 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, जुकरबर्ग ने 11 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, दुनिया भर में फैले फेसबुक कर्मचारियों में हाहाकार, ट्विटर ने भी 7 हजार कर्मचारी बर्खास्त किए थे, किसी IT कंपनी के इतिहास की सबसे बड़ी बर्खास्तगी, फेसबुक के 11 हजार कर्मचारियों की नौकरी चली गई, अमेरिका में फेसबुक के शेयर आधी कीमत पर आ गए, शेयर बाजार में फेसबुक औंधे मुंह गिरा.

मुंबई- जेल से रिहा हुए शिवसेना नेता संजय राउत, 3 महीने बाद आर्थर रोड जेल से रिहा हुए, पात्रा चॉल घोटाले में कोर्ट से जमानत मिली।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!