प्रेमिका से मिलने 200 KM कार चलाकर पहुंच गया युवक, दुर्गा मंदिर में दोनों खोए से दूसरी दुनिया में,तभी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
प्रेमिका से मिलने 200 KM कार चलाकर पहुंच गया युवक, दुर्गा मंदिर में दोनों खोए से दूसरी दुनिया में,तभी
इस कारण उसे स्थानीय पुलिस ने उसे बाराहाट पुलिस को सौंप दी है। इधर, पिटाई से घायल हुए प्रेमी के लिखित शिकायत पर प्रेमिका के पिता सहित अन्य स्वजनों खिलाफ केस किया गया है। जख्मी प्रेमी ने बताया कि दोनों के बीच दो साल प्रेम संबंध है। इस पहले वह लड़की बाराहाट में किसी के रिश्तेदार के यहां पिछले साल गई थी। वहां से भागने पर वहां मामला दर्ज है।
जानकारी के अनुसार सुपौल जिले के पीपरा थाना अंतर्गत बिशनपुर गांव निवासी राजदीप यादव के पुत्र प्रभाष कुमार का बेलहर के एक गांव की लड़की से प्रेम हुआ। दोनों एकदूसरे के संपर्क में आ गया। जख्मी ने बताया कि वह स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से बेलहर पहुंच गया। कांवरिया पथ स्थित धौरी धर्मशाला में डेरा डाल दिया। रविवार को प्रेमिका से मिलने राजपुर दुर्गा मंदिर के पास गया।
वहां दोनों ने एक-दूसरे को साथ देने और साथ जीने-मरने की कसमें खाई। प्रेमी ने प्रेमिका को गले लगा लिया। इसके बाद दोनों उक्त वाहन से खड़ौधा मोड़ की तरफ गया। इसकी भनक लड़की के स्वजनों को लगने पर घेराबंदी कर खड़ौधा गांव तरफ पकड़कर युवक की जमकर पिटाई की। साथ ही चालक के साथ भी मारपीट की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमिका के स्वजनों से उसे बचाया गया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया प्रेमी के लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। जबकि युवक को बाराहाट पुलिस के हवाले किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |