वाराणसी: आरती कर गंगा का किया मनुहार, प्रार्थना कर मां गंगा से रौद्र रूप शांत करने की कामना

😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
वाराणसी: आरती कर गंगा का किया मनुहार, प्रार्थना कर मां गंगा से रौद्र रूप शांत करने की कामना
वाराणसी : नमामि गंगे ने बुधवार को राजघाट पर रौद्र रूप शांति के लिए मां गंगा से प्रार्थना की। आरती कर मां गंगा का मनुहार किया। गंगाष्टकम का पाठ कर मां गंगा से अब और आगे न बढ़ने की गुहार लगाई । राष्ट्रध्वज लेकर की गई गंगा आरती के दौरान राष्ट्रहित की कामना की गई । भारत माता की जय और गंगा मैया की जयकार संग मां गंगा से घटने के लिए आग्रह किया गया । संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि आरती कर मां भगवती से यही प्रार्थना की है की मां गंगा अब शांत स्वरूप में आ जाएं अपने रौद्र रूप को शांत कर ले । गंगा तटीय क्षेत्र वासियों की रक्षा के लिए पूजा अर्चना कर प्रार्थना की गई है । समृद्धिदायिनी – मुक्तिदायिनी – मोक्षदायिनी भारत की आस्था और अर्थव्यवस्था मां गंगा हमारी प्रार्थना अवश्य सुनेंगी । आयोजन में प्रमुख रूप से काशी प्रांत के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, विकास उपाध्याय, सुरेश गुप्ता , अभिषेक जायसवाल, संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |