28/06/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

बंगाल की तर्ज पर सपा ने यूपी में गढ़ा “अब खेला होई” का नारा लिखी लगी होर्डिंग 

😊 Please Share This News 😊

 

बंगाल की तर्ज पर सपा ने यूपी में गढ़ा “अब खेला होई” का नारा लिखी लगी होर्डिंग 

बंगाल की तर्ज पर सपा ने यूपी में गढ़ा "अब खेला होई" का नारा लिखी लगी होर्डिंग

भाजपा ने कहा, उधार में किसी और पार्टी का नारा लेकर आए हैं

कानपुर। 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी यूपी में बंगाल की तरह चुनाव लड़ने के मूड में है। बंगाल में जिस तरह से पूरी ताकत के साथ ममता बनर्जी उतरीं, ठीक उसी तरह यूपी में सपा अपनी जमीन तैयार करने में जुट गई है। सपा ने कानपुर में बड़ा चौराहा,वीआईपी रोड व कैंट रोड पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के बैनर के साथ “अब यूपी में खेला होई” लिखी होर्डिंग लगवा दी। हालांकि अब होर्डिंग हट चुकी है।
घरों में लगेंगे पोस्टर और बैनर
कानपुर सपा नगर अध्यक्ष डा. इमरान ने बताया कि पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के घरों में ऐसे पोस्टर और बैनर लगाएं जाएंगे। अब बंगाल की तरह यूपी में भी खेला होई। लोकतंत्र की हत्या नहीं होने दी जाएगी। वहीं, सपा नगर महासचिव अभिषेक गुप्ता ने बताया कि पार्टी इस बार पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी और सभी को साथ लेकर चुनाव में उतरेगी। सपा के अंदरखाने सूत्रों के मुताबिक इस बार सपा बंगाल की तर्ज पर यूपी में साइकिल दौड़ने की तैयारी में है। चुनाव में सपा के साथ ममता बनर्जी भी चुनाव प्रचार में आ सकती हैं।
क्यों उतारी होर्डिंग?
होर्डिंग वापस उतारने के सवाल पर सपा नगर महासचिव ने बताया कि अगर होर्डिंग हमने लगवाई है तो हम क्यों उतारेंगे। मैंने नगर निगम से भी होर्डिंग उतारने के संबंध में जानकारी की,लेकिन निगम अधिकारियों ने भी मना कर दिया। पार्टी कार्यकर्ता ऐसी हरकत नहीं करेंगे। भाजपा के लोगों ने मिलकर ही इस होर्डिंग को उतारा है। पार्टी खेला होई को लेकर शहर से लेकर पूरे प्रदेश में जाएगी।
सपा के पास कुछ नहीं बचा

भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने कहा कि जैसा बंगाल में चुनाव के बाद हत्या,रेप और हिंसा हुई है। यही ये यूपी में कराना चाहते हैं। सपा के पास कुछ नहीं बचा है। उधार में किसी और पार्टी का नारा लेकर आए हैं। भाजपा के पक्ष में पूरा माहौल है। लोगों को सोचना चाहिए कि इनके साथ कौन लोग हैं। विकास की योजनाएं छोड़कर इनके मुद्दे कुछ और हैं। अखिलेश यादव भी कह चुके हैं चुनाव जीतने के बाद लोगों से बदला लेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!