Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर जबरदस्ती महिलाओं से कराया जा रहा देह व्यापार

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Author Image
Written by

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर जबरदस्ती महिलाओं से कराया जा रहा देह व्यापार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जहां शाम 7:00 बजे से लगता है नाइट कर्फ्यू वहीं चारबाग स्टेशन पर जबरदस्ती महिलाओं से कराया जा रहा धड़ल्ले से देह व्यापार, क्या वहां का प्रशासन मौन है कि उनके मिलीभगत से होता है देह व्यापार पर जबरन मीडिया के सामने ही एक दल्ला देह व्यापार के लिए एक महिला को बेरहमी पीट रहा था पहले तो नाका थाने की जो चौकी से कुछ पुलिसकर्मी खुली आंखों से यह नजारा देख रहे थे कि कोई बड़ी घटना घटित हो तब हम वहां पर जाएं जब उन्होंने देखा कि राहगीर पूरा मामला देख रहे हैं बीच रोड पर महिला पीटी जा रही है मामला गंभीर हो जाएगा तो वहां से निकल कर दल्ले को भगा दिया।

Advertisement Box

हमारी टीम ने जब वीडियो बनाना चालू किया और पूरी पोल धीरे-धीरे खुलने लगी मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या राकेश सिंह व लखनऊ मंडल ब्यूरो चीफ अंकित शुक्ला ने जब महिला से जानकारी ली तो महिला ने बताया वीडियो में जो आप डेकोरेशन सकते हैं पूरी उसकी कहानी हम से जबरन देह व्यापार कराया जाता है और यह व्यक्ति और चार महिला लाया है मीडिया द्वारा पूछा गया कि आप को पुलिस ने क्या कहा तो उन्होंने साफ बताया कि प्रशासन ने कहा हम आपकी कोई मदद नहीं कर सकते हैं क्या प्रशासन दल्ले से मिला हुआ है दल्ले से मिलता है इनको हफ्ता क्या है पूरी सच्चाई वही वीडियो बनाते वक्त डायल 112 के सिपाही सर्वेश कुमार सिंह ने मीडिया कर्मियों को रोका कि आप वीडियो नहीं बना सकते हैं यह हम लोगों का आपसी मामला है मंडल ब्यूरो चीफ राकेश से वह पुलिसकर्मी काफी विवाद करने लगा अगर सच्चाई से देखा जाए तो डायल 112 को किसी ने सूचना भी नहीं दी थी मीडिया कर्मियों को देख चौकी के अन्य पुलिसकर्मी वहां से फरार हो गए महिला ने खुद आपनी आप बीती कहानी सुनाई जहां लोग मास्क लगाकर निकलते हैं पुलिसकर्मी ने मास्क भी नहीं लगाया था डायल 112 के सिपाही सर्वेश कुमार सिंह वीडियो बनाने के लिए बार-बार मना कर रहे थे कि आप वीडियो नहीं बना सकते हैं भले ही आप मीडिया से हो यह हम लोगों का काम है हम खुद ही समझौता करेंगे।

आज का राशिफल

वोट करें

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दुनिया के सामने रोज बेनकाब हो रहे पाकिस्तान को दी गई एक अरब डॉलर की मदद पर क्या अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को फिर से विचार करना चाहिए?

Advertisement Box

और भी पढ़ें

WhatsApp