UP Board Exam 2021: पेपर प्रिंटिंग पूरी, 8,513 एग्जाम सेंटर्स भी अलॉट, इस डेट तक मिलेगा एग्जाम शेड्यूल
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj

8,513 एग्जाम सेंटर्स परीक्षाओं के लिए अलॉट किए गए हैं
एग्जाम डेट की घोषणा इसी माह के अंत तक होगी
- यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी पूरी हो चुकी हैं. प्रदेश के शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा ने जानकारी दी है कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. शिक्षाविभाग ने क्वेश्चन पेपर की प्रिंटिंग पूरी कर ली है और आंसर शीट भी तैयार कर ली गई हैं. इसके अलावा 8,513 एग्जाम सेंटर्स भी परीक्षाओं के लिए अलॉट किए जा चुके हैं. शिक्षा विभाग अब कोरोना की स्थिति पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ विचार करने के बाद इस माह के आखिर तक एग्जाम डेट की घोषणा कर देगा।
इसके बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि एग्जाम डेट्स की घोषणा के बाद कोरोना सावधानियों की पूरी तैयारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हाल ही में पंचायत चुनाव और अन्य बड़े आयोजन हुए हैं. ऐसे में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करना भी ज्यादा मुश्किल नहीं होगा. एग्जाम सेंटर्स पर कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा।
दिनेश शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स पर इसी महीने के अंत तक यानी इसी सप्ताह फैसला लिया जाएगा. लगभग 50 लाख छात्र बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स को लेकर आधिकारिक घोषणा के इंतजार में हैं. शिक्षा विभाग ने अभी तक 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. संभव है कि इसकी जानकारी भी जल्द जारी की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |