Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

दूल्हे के सामने कुल्हाड़ी लेकर पंहुचा पागल प्रेमी, और दुल्हन की भर दी मांग

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Author Image
Written by

दूल्हे के सामने कुल्हाड़ी लेकर पंहुचा पागल प्रेमी, और दुल्हन की भर दी मांग

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एकतरफा प्यार में पागल एक प्रेमी ने लड़की की शादी में ऐसा तांडव मचाया कि वहां हंगामा हो गया।  उसने लड़की के दूल्हे के सामने ही कुल्हाड़ी लेकर हंगामा किया और फिर दुल्हन की मांग में सिन्दूर भर दिया। लोगों ने इसके बाद युवक की पकड़कर जमकर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।

Advertisement Box

  • रात के वक्त करीब 11 बजे थे और स्टेज पर जयमाल की रस्म हो रही थी। दूल्हा और दुल्हन दोनों स्टेज पर थे. दोनों ने एक दूसरे को जयमाल पहनाई ही थी कि पिपराइच का रहने वाला गोलू विश्वकर्मा कुल्हाड़ी लेकर स्टेज पर चढ़ गया और दुल्हे पर कुल्हाड़ी तान दी। जब तक दूल्हा कुछ समझ पाता, तब तक तो उसने ऐसी हरकत कर दी की सब देखने वाले सन्न रह गए. दूल्हे को कुल्हाड़ी से डराकर सनकी प्रेमी ने दुल्हन की मांग में सिन्दूर भर दिया। इसके बाद वहां पर हड़कंप मच गया।
  • घटना के बाद परिवार को लोगों ने ग्रामीणों की मदद से आरोपी युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी और पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सनकी युवक को पकड़ा और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इस पूरी घटना के बाद दूल्हे पक्ष के लोगों ने लड़की विदाई कराने से ही मना कर दिया। जिसके बाद पंचायत बैठी, तब जाकर अगले दिन दूल्हे पक्ष के लोग दुल्हन को विदा कराकर ले गए।
  • दरअसल खोराबार क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी देवरिया जिले में तय हुई थी। लड़की के घरवालों ने सभी तैयारी पूरी की थी. बारात भी तय समय पर पहुंची उसके बाद द्वारपूजा के कार्यक्रम के बाद जब जयमाल का कार्यक्रम होने लगा, दुल्हा और दुल्हन दोनों एक-दूसरे के गले में माला डालकर जीवन भर का साथ निभाने का वादा कर रहे थे कि तभी पिपराइच के रहने वाले सनकी प्रेमी ने स्टेज पर पहुंचकर ड्रामा कर दिया।

आज का राशिफल

वोट करें

आमिर की अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। क्या यह फिल्म आमिर को बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिला पाएगी?

Advertisement Box

और भी पढ़ें

WhatsApp