16/04/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

लखनऊ में जलती चिताओं का वीडियो वायरल होने के बाद टीन की दीवार से घेरा गया श्मशान घाट

😊 Please Share This News 😊
श्मशान घाट पर टीन की दीवार से उठे सवाल, इंटरनेट मीडिया पर नगर निगम की मंशा पर चर्चा गरम

दीवार बनाने का काम कर रहे मज़दूरों का कहना है कि इसके लिए उन्हें ऊपर से आदेश मिला था

नगर आयुक्त का कहना है कि ऐसा इसलिए किया गया कि नॉन कोविड शव लेकर आने वाले लोग कोविड श्मशान घाट की तरफ न जा सकें। 

लखनऊ, 16 अप्रैल 2021, मरीज़ों को अस्पतालों में बिस्तर नहीं मिल रहे हैं, अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है और मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाटों में जगह नहीं बची है, यहां तक कि शवों को जलाने के लिए लकड़ियां भी दूसरे ज़िलों से मंगाई जा रही हैं, यूपी में कोरोना संक्रमण का हॉट स्पॉट बने लखनऊ में गुरुवार को भैंसाकुंड स्थित बैकुंठ धाम श्मशान घाट के बाहरी हिस्से को नीले रंग की टीन की दीवारों से ढकने की तस्वीरें वायरल हुईं तो हंगामा मच गया, एक दिन पहले ही इसी श्मशान घाट से रात में जलती हुई चिताओं का वीडियो वायरल हुआ था और बताया जा रहा है कि लखनऊ नगर निगम प्रशासन ने बाहर टीन शेड की दीवार इसीलिए बनवा दी है ताकि लोग अंदर की भयावह स्थिति न देख सकें, श्मशान घाट के सड़के किनारे वाले इलाक़े को पूरा ढक दिया गया है, दीवार बनाने का काम कर रहे मज़दूरों का कहना है कि इसके लिए उन्हें ऊपर से आदेश मिला है, राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण से हालात बहुत ख़राब हो गए हैं और आरोप लग रहे हैं कि मृतकों की संख्या को छिपाया भी जा रहा है, बुधवार को लखनऊ के भैंसाकुंड स्थित श्मशान का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक साथ कई चिताएं जलती दिख रही थीं,
इसके बाद अब नगर निगम ने नीली टीन शेड की दीवार खड़ी कर दी है जिससे अंदर की स्थिति दिखाई न पड़े, भैंसाकुंड बैकुंठधाम श्मशान घाट को टिन शेड से घेरे जाने पर विवाद खड़ा हो गया है, नगर निगम ने कोविड श्मशान घाट को तो ऊंची टीन शेड से घेर दिया और विद्युत शवदाह गृह और पुराने श्मशान घाट के बीच बने द्वार को भी बंद कर दिया है, ऐसा होने से अब लोग चिता पर रखे शवों को बाहर से नहीं देख सकेंगे, और अब शवों की गिनती भी नहीं हो सकेगी, नगर निगम की मंशा कुछ भी रही हों लेकिन श्मशान घाट के बाहर टीन की दीवार बनाने का मामला इंटरनेट मीडिया में छा गया, ऐसा होने से अब कोविड शवों के लकड़ी से होने वाले दाह संस्कार को स्वजन दूर से नहीं देख सकेंगे, इंटरनेट मीडिया पर लाइन से जलती चिताओं की वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद टीन शेड के फैसले पर चर्चाएं चलती रहीं, नगर निगम की खिंचाई की जाती रही कि जलती चिताओं को छिपाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी का कहना है कि ऐसा इसलिए किया गया कि नॉन कोविड शव लेकर आने वाले लोग कोविड श्मशान घाट की तरफ न जा सकें, उनका कहना है कि कुछ लोग साजिश के तहत इंटरनेट मीडिया पर बिना तथ्यों के ही जानकारी दे रहे हैं, उनका कहना है कि कोविड शवों के पास तक लोग पहुंच रहे थे और फोटो खींची जा रही थी, जो नियमों के विपरीत है और उससे संक्रमण फैलने का डर रहता है, दो लोगों को ही कोविड शवों के साथ जाने की अनुमति है, लेकिन चार से पांच लोग रेलिंग फांदकर चले जाते थे, इसलिए रेलिंग को बंद करने के साथ ही मुख्य द्वार पर टिन शेड लगाया गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!