हरगांव (सीतापुर)। हरगांव क्षेत्र के रौना गांव में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मंदिर केवल ईंट और पत्थरों का ढांचा नहीं, बल्कि आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र होता है। उन्होंने बताया कि यह मंदिर काफी समय से जर्जर अवस्था में था, जिसका पुनरुद्धार प्रधान जसविंदर सिंह लाडी व उनके सहयोगियों द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से कराया गया, जो सराहनीय है।

उद्घाटन के पश्चात राज्यमंत्री ने गांव में नव-निर्मित आंगनबाड़ी भवन की आधारशिला भी रखी। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रही है, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण को मजबूती मिलेगी।
इस मौके पर प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख कमलेश वर्मा, खंड विकास अधिकारी विवेकमणि त्रिपाठी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में दिनेश मिश्रा, प्रदीप सिंह राठौर, अरुणेश त्रिपाठी, अनुज भदौरिया, राजेन्द्र मिश्रा सिम्मू, सुखवंत सिंह, कुलवंत सिंह, जोगा सिंह, बलजीत सिंह, रामसेवक भार्गव, मनोज कुमार, दिनेश कुमार मन्ने व शिवनारायण सिंह ने भी सहभागिता की।
गांववासियों ने मंदिर निर्माण व आंगनबाड़ी भवन की आधारशिला रखे जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए सरकार और जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार जताया।






