
Written by
Bureau Report
गोरखनाथ मंदिर में CM योगी ने गांधी-शास्त्री को अर्पित की श्रद्धांजलि
गोरखपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2 अक्टूबर को गोरखनाथ मंदिर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दोनों महापुरुषों के योगदान को याद करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आज़ादी दिलाई, जबकि लाल बहादुर शास्त्री ने सादगी, ईमानदारी और “जय जवान, जय किसान” के नारे से देश को नई दिशा दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी और शास्त्री जैसे महापुरुषों के विचार आज भी समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे उनके आदर्शों को आत्मसात कर देश की सेवा में योगदान दें।






