01/05/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का ट्वीट,

1 min read
😊 Please Share This News 😊

दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का ट्वीट, उप्र में करीब 700 शिक्षकों की मौत- प्रियंका, चुनाव ड्यूटी करने वाले शिक्षकों की मौत-प्रियंका, इसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है-प्रियंका, चुनाव ड्यूटी करने के लिए मजबूर किया गया, कोरोना की भयावहता के बारे में विचार नहीं हुआ, विचार किए बिना चुनाव संपन्न कराया गया-प्रियंका, अब ग्रामीण इलाकों में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा, ग्रामीण इलाकों में लोगों की बड़ी संख्या में मौतें, ग्रामीण इलाकों में टेस्ट ही नहीं हो रहे हैं- प्रियंका, सरकार का रुख सच दबाने की तरफ है –प्रियंका गांधी, जनता और मेडिकल समुदाय को डराया जा रहा-प्रियंका, उप्र में जो घट रहा है वह मानवता के खिलाफ है-प्रियंका, ये जो यूपी में घट रहा अपराध से कम नहीं है-प्रियंका, चुनाव आयोग इसमें भागीदार है-प्रियंका गांधी।

दिल्ली- दिल्ली हाईकोर्ट में कोरोना के हालात पर सुनवाई शुरू, बत्रा अस्पताल ने ऑक्सीजन खत्म की जानकारी दी, 230 मरीजों को हाई फ्लो ऑक्सीजन की जरूरत-बत्रा, 48 मरीज़ ICU में भर्ती हैं – बत्रा अस्पताल, हमारे टैंकर्स को भरने में प्राथमिकता नहीं दी जा रही-दिल्ली सरकार, सप्लायर्स किसी दबाव में काम कर रहे हैं-दिल्ली सरकार, हमको रोज संघर्ष करना पड़ रहा है- दिल्ली सरकार, आपने सेना की मदद क्यों नहीं ली- हाईकोर्ट, सेना के पास काफी संसाधन मौजूद हैं- हाईकोर्ट।

दिल्ली- 18+के लिए सिर्फ 1 सेंटर पर वैक्सीनेशन-केजरीवाल, हमारे पास 4.5 लाख वैक्सीन की डोज आई-केजरीवाल, सारे जिलों में वैक्सीन बांट रहे हैं-केजरीवाल, 3 मई से बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन शुरू होगा-केजरीवाल, मेरी सब लोगों से अपील है-केजरीवाल, बिना रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट के नहीं आएं-केजरीवाल।

दिल्ली- केंद्र दिल्ली के कोटे की ऑक्सीजन सप्लाई कराए-कोर्ट, सप्लाई पूरी नहीं होगी तो हम एक्शन लेंटे-कोर्ट, इसे हम कोर्ट की अवहेलना के रूप में देखेंगे-कोर्ट, संबंधित अधिकारि को कोर्ट में पेश होना होगा-कोर्ट।

दिल्ली- दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई, दिल्ली HC ने कहा कि अब पानी सर से ऊपर चला गया है, हमारे सामने ऑक्सीज़न की कमी से 8 लोगों की मौत हो गई, केंद्र को अब दिल्ली के लिए ऑक्सीजन का इंतजाम हर हाल में करना होगा, केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करें दिल्ली को ऑक्सीजन का कोटा मिले।

दिल्ली- केंद्र ने दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाया, दिल्ली का कोटा 590 एमटी किया गया-सूत्र, पहले दिल्ली का कोटा 490 MT था, केंद्र ने दिल्ली सरकार को आश्वासन दिया, हर सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया, दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में मांग की थी, कल 700 MT ऑक्सीजन की मांग की थी।

दिल्ली- हाई कोर्ट ने मरीजों की डेली रिपोर्ट तलब की, रोज भर्ती होने वाले मरीजों की रिपोर्ट मांगी, डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की भी डिटले मांगी, अस्पतालों में मौजूद बेड की जानकारी मांगी, 4 मई तक रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश, 6 मई को कोर्ट मामले में अलगी सुनवाई करेगा।

दिल्ली- दिल्ली के अस्पतालों में बेड की कमी, बेड की कमी पर हाईकोर्ट का बड़ा कदम, अस्पतालों के भर्ती होने का डेटा दें-कोर्ट, सभी अस्पतालों का डेटा पेश करे सरकार-कोर्ट।

लखनऊ- कोविड प्रबंधन को लेकर सीएम का बयान-ऑक्सीजन प्लांट लगातार लगाए जा रहे-सीएम, केंद्र और राज्य दोनों सरकार प्रयासरत है-सीएम, नए विकल्पों की भी तलाश कर रहें-सीएम, IIT कानपुर से मदद ली जा रही है-सीएम, चीनी मिलों का भी तकनीकी सहयोग लेंगे-सीएम, मतगणना के लिए समुचित व्यवस्था की गई-सीएम, मतगणना स्थल के बाहर भी टेस्ट होंगे-सीएम, कोविड प्रोटोकाल का लगातार पालन होगा-सीएम, हर जिले में एक वरिष्ठ अधिकारी नोडल नामित-सीएम, जिलेवार गहन अध्यन कराया जा रहा-सीएम, कोविड नियंत्रण को लेकर अध्यन करा रहें-सीएम, सेनिटाइजेशन,फॉगिंग पर जोर दे रहें-सीएम, अधिकारियों से लगातार सम्पर्क कर रहें-सीएम, मेडिकल सप्लाई को लेकर टीम गठित है-सीएम, लगातार व्यवस्था का जायजा ले रहें-सीएम, अन्य रोगियों के इलाज के संबंध में बैठक की-सीएम, हर प्रकार के मरीज को इलाज दिया जाएगा-सीएम, पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का भी ध्यान है-सीएम, हर पुलिस लाइन में व्यवस्था की गई है-सीएम, पुलिस लाइन में आइसोलेशन की व्यवस्था-सीएम, टेलीकंसल्टेशन सुविधा शुरू की गई है-सीएम, सभी सुविधाओं को और प्रभावी बना रहे हैं-सीएम।

लखनऊ- यूपी सरकार ने टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए, कोविड टेस्टिंग में तेजी लाने के निर्देश दिए, टीम-9 की मीटिंग में टेस्टिंग को लेकर चर्चा, बीते 24 घंटे में 266326 कोविड टेस्ट हुए, पंचायत चुनाव काउंटिंग स्थल को लेकर आदेश, रैपिड एंटीजन टेस्टिंग कराने के निर्देश दिए, हर दिन 3 लाख से ज्यादा कोविड टेस्ट का लक्ष्य।

लखनऊ-लविवि ने आज से गर्मी की छुट्टी घोषित की, आज से 15 मई तक गर्मी की छुट्टी घोषित, इस दौरान कोई भी ऑनलाइन क्लास नहीं होगी।

अम्बेडकरनगर- बुजुर्ग की मौत के बाद नहीं आए सम्बंधी, पड़ोसी और अपनों ने किया किनारा, अंतिम संस्कार से पड़ोसियों ने बनाई दूरी, बुजुर्ग पत्नी ने सामाजिक कार्यकर्ता से मांगी मदद, सामाजिक कार्यकर्ता ने कराया अंतिम संस्कार, सांस फूलने से हुई थी बुजुर्ग की मौत, अकबरपुर के महानगर कॉलोनी का मामला।

उन्नाव- श्मशान घाट पर शवों की लगी लंबी कतार, अब तक शमशान घाट पहुंच चुके 20 शव, एक साथ 17 शवों का किया जा रहा दाह संस्कार, शमशान में जगह न होने से 3 शव वेटिंग में रखे, शमशान घाट पर लकड़ी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं, गंगाघाट के मिश्रा कॉलोनी घाट का मामला।

वाराणसी- टीका अभियान में पहुंचे मंत्री का चढ़ा पारा, मंत्री रवींद्र जायसवाल से जनता ने किए सवाल, जनता के तीखे सवाल को सह नहीं पाए मंत्री, सत्ता के नशे में युवक को भगाते नजर आए मंत्री, मंत्री रवींद्र जायसवाल के व्यवहार से लोगों में रोष, जनता के सवाल पर जवाब की जगह बिफरे मंत्री, मंत्री के अनियंत्रित होने का वीडियो हुआ वायरल।

फर्रुखाबाद- घरेलू कलह के चलते महिला ने लगाई फांसी, मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप, ससुरालीजन महिला के साथ करते थे मारपीट, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मोहम्मदाबाद के कन्नहू पट्टी गांव का मामला।

शाहजहांपुर- पीपल के पेड़ के नीचे लेट रहे बीमार लोग, पीपल से ऑक्सीजन मिलने की कही बात, अस्पताल में बेड न मिलने पर पीपल का सहारा, विधायक ने स्वास्थ्य व्यवस्था को बदहाल बताया, बीजेपी से विधायक है रोशनलाल वर्मा, थाना तिलहर के गैंसरा रोड़ का मामला।

बुलंदशहर- युवती की हत्या कर शव नहर किनारे फेंका, पुलिस ने लहूलुहान अवस्था में बरामद किया, डिबाई क्षेत्र के दानपुर की निवासी थी युवती, 29 अप्रैल से घर से बताई जा रही लापता, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, छतारी के नरायनपुर नहर के किनारे की घटना।

गाजियाबाद- मोदीनगर के सीएचसी पर लोगों की भीड़, कोरोना की जांच कराने को लेकर भारी भीड़, जांच के लिए लोग एक दूसरे पर चढ़ने को तैयार, सोशल डिस्टेनसिंग का नहीं हो रहा है पालन, कोरोना के संक्रमण फैलने का डर है बरकरार।

अम्बेडकरनगर- जिले में बेमानी साबित हो रहा कोविड प्रोटोकाल, ब्लाकों में उमड़ी अभिकर्ता बनने वालों की भीड़, शोसल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां, पुलिस हुई असहाय, पुलिस नहीं करा पा रही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, जिले में लगातार बढ़ रहे है कोरोना के मामले, 2 मई को है पंचायत चुनावों की मतगणना।

रायबरेली- रायबरेली में कोरोना जांच के नाम पर खेल, रुपए देकर कोरोना की बनवाओ निगेटिव रिपोर्ट, सलोन PHC में 1500-2000 में बनती निगेटिव रिपोर्ट, मतगणना स्थल में जाने के लिए बन रही रिपोर्ट, निगेटिव रिपोर्ट बनवाने के नाम पर ली गई घूस, घुसखोरी का वीडियो आया सामने।

वाराणसी- ऑक्सीजन की आपूर्ति के बाद बेड की समस्या, सरकारी अस्पतालों में बेड फुल,निजी की तरफ रुख प्राइवेट अस्पतालों की तरफ रूख कर रहे मरीज, प्राइवेट अस्पतालों में मनमाना फीस की वसूली, कई स्थानों पर कालाबाजारी की शिकायत पर कार्रवाई, बीएचयू में तैयार हो रहा एक हजार बेड का अस्पताल।

वाराणसी- बीजेपी MLC अरविंद कुमार शर्मा की पहल, जागरूकता बढ़ाने को लेकर की पहल की, युवाओं में टीकाकरण के प्रति जागरूकता की पहल, वाराणसी के अस्पतालों में सेल्फी प्वाइंट बनाया, टीकाकरण वाले स्थानों पर बनाया सेल्फी प्वाइंट, सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर डालने की अपील।

बुलंदशहर- छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात का मामला, आरोपी फांसी की सजा के खिलाफ पहुंचे HC, 24 मार्च को आरोपियों को सजा सुनाई गई थी, कोतवाली नगर के चांदपुर इलाके का मामला।

अमरोहा- दीवार गिरने को लेकर 2 पक्षों में मारपीट, दोनों पक्षों में जमकर किया गया पथराव, पुलिस पर भी किया पथराव, गाली गलौज19 लोग नामजद,5 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, डिडौली कोतवाली के पायती कला का मामला।

कौशाम्बी- गंगा नदी में 3 युवक डूबे, तलाश जारी, गंगा में नहाते समय तीनों युवक डूबे, गंगा के गहरे जल से समाए 3 युवक, पुलिस गोताखोरों की मदद से तलाश कर रही, कड़ा के मीरापुर गांव निवासी हैं युवक।

बदायूं- जिला अस्पताल में महिला की इलाज के दौरान मौत, महिला की मौत से नाराज परिजनों ने किया हंगामा, सीओ सिटी,सदर कोतवाली पुलिस ने कराया शांत, कल शाम जिला अस्पताल में भर्ती हुई थी महिला।

कानपुर- लाख दावों के बाद भी ऑक्सीजन की किल्लत, मरीजों को बेड नही मिल रहे, दवाएं भी नहीं मिल रहीं, कानपुर के काशीराम हॉस्पिटल में बेड की कमी, अस्पताल में ऑक्सीजन की भी भारी किल्लत है।

विज्ञापन

कानपुर देहात- जिले में तेजी से बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, दो दिन में 199 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, जिले में कोरोना मरीजो की संख्या हुई 4439

अमरोहा- महिला सिपाही की सड़क हादसे में मौत, सम्भल कोतवाली में तैनात थी सिपाही, बिजनोर की रहने वाली थीं सिपाही रविता, डिडौली के जोया सम्भल मार्ग की घटना।

विज्ञापन

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!