Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

राबड़ी देवी के जन्मदिन पर परिवार में आई नजदीकी: 6 महीने बाद तेज प्रताप ने मां से की मुलाकात

6 महीने बाद तेज प्रताप ने मां से की मुलाकात
6 महीने बाद तेज प्रताप ने मां से की मुलाकात
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Author Image
Written by
Rishabh Rai

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद की वरिष्ठ नेता राबड़ी देवी ने 1 जनवरी 2026 को अपना जन्मदिन मनाया। इस मौके पर लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने करीब 6 महीने बाद पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर पहुंचकर मां के साथ केक काटा और जन्मदिन की बधाई दी। यह मुलाकात परिवार में चल रहे मतभेदों के बीच सकारात्मक संकेत मानी जा रही है।

तेज प्रताप यादव को अनुष्का यादव के साथ रिश्ते की तस्वीरें वायरल होने के बाद मई 2025 में लालू प्रसाद यादव ने पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए बाहर कर दिया था। इसके बाद से वे परिवार से दूरी बनाए हुए थे। जन्मदिन के दिन पहुंचकर उन्होंने मां के साथ पुरानी यादें ताजा कीं और भावुक पल साझा किए। इस दौरान लालू प्रसाद यादव दिल्ली में स्वास्थ्य जांच करा रहे हैं, जबकि छोटे बेटे तेजस्वी यादव पत्नी राजश्री के साथ विदेश यात्रा पर हैं। आवास पर राजद कार्यकर्ता पहुंचे, लेकिन परिवार का मुख्य हिस्सा अनुपस्थित रहा।

Advertisement Box

तेज प्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मां के साथ नई और पुरानी तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने भावुक संदेश में लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो मां। आप हमारे परिवार की आत्मा हैं। हर हंसी, हर प्रार्थना और हर उस पल के पीछे आपकी स्थिर सांसें हैं, जो घर जैसा सुकून देता है। हम जो यह जीवन जी रहे हैं – गर्मजोशी भरा, अधूरा, प्रेम से भरा – आपकी वजह से ही अस्तित्व में है। आपने सब कुछ तब संभालकर रखा जब हमें थामे रखना भी नहीं आता था।”

आगे उन्होंने कहा, “आप मेरी सबसे गहरी प्रेरणा हैं। आपने बिना गिने दिया, बिना शर्त प्रेम किया और तब भी मजबूती से खड़ी रहीं जब किसी ने नहीं देखा कि बोझ कितना भारी था। कहते हैं कि जब भगवान हर जगह नहीं हो पाते, तब वे मां को भेजते हैं। हम सभी बहुत खुशकिस्मत हैं क्योंकि हमारे पास आप हैं।”

उधर, तेज प्रताप ने अपनी सेहत के बारे में भी अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत अभी पूरी तरह ठीक नहीं है। एक स्टाफ सदस्य शकलू के एक्सीडेंट में पैर कट जाने के बाद उन्हें अस्पताल ले गए थे। रात 1-2 बजे तक अस्पताल में रहने के दौरान उनकी तबीयत भी बिगड़ गई। स्टाफ अभी अस्पताल में भर्ती है।

आज का राशिफल

वोट करें

भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। क्या सरकार को इस पर विचार करना चाहिए?

Advertisement Box

और भी पढ़ें

WhatsApp