21/01/2023

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

लखनऊ- यूपी बीजेपी के पदाधिकारियों की बैठक खत्म, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक, कल होने वाली कार्यसमिति की बैठक पर चर्चा हुई-चौधरी, बैठक में आगामी चुनावों को लेकर चर्चा हुई-भूपेंद्र चौधरी, इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई- चौधरी, योगी सरकार के मंत्री जेपीएस राठौर का बयान, राष्ट्रीय बिंदु जो मिले हैं उसपर चर्चा हुई – जेपीएस, मुख्य रूप से 2024 पर फोकस रहेगा- जेपीएस, महाचुनाव 2024 उसी पर फोकस है- जेपीएस राठौर, संगठन को भी मजबूत किया जा रहा है- जेपीएस.

लखनऊ- यूपी बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक कल, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 10.30 बजे से बैठक, प्रदेश कार्यसमिति के उद्घाटन सत्र में रहेंगे CM, बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह भी रहेंगे मौजूद, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में बैठक, डिप्टी सीएम केशव मौर्य,ब्रजेश पाठक रहेंगे मौजूद, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह भी रहेंगे मौजूद, प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष होंगे शामिल, जिला प्रभारियों समेत 700 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे.

लखनऊ- विधि अधिकारियों के साथ CM योगी ने की बैठक, न्यायालय में समयबद्ध-प्रभावी पैरवी के लिए समन्वय बैठक, शासन के अधिकारियों के साथ महाधिवक्ता रहे मौजूद, अपर महाधिवक्ता समेत विधि अधिकारी भी रहे मौजूद, अधिकारियों के बीच बना रहे संवाद-समन्वय-CM , सुशासन में समय पर न्याय मिलना जरूरी- CM, न्यायालय से जुड़ी पत्रावलियां न रहें लंबित-CM, हर विभाग में एक्टिव रहें नोडल अधिकारी- CM, न्यायालय के समक्ष रखें सही तथ्य- सीएम योगी, अधिवक्ता कल्याण के लिए संकल्पित है सरकार-CM, सरकार की योजनाओं का लाभ अधिवक्ताओं को दिलाएं-CM.

लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी ने मंडलीय बैठक कर समीक्षा की, प्रयागराज, वाराणसी,मेरठ मंडल की समीक्षा की, सीएम योगी ने विकास परियोजनाओं की समीक्षा, सांसद और विधायकों से मुख्यमंत्री ने लिया फीडबैक, सीएम योगी ने विकास के नए प्रस्ताव भी मांगे, नेचर, कल्चर,एडवेंचर का संगम बन रहा वाराणसी-CM, औद्योगिक विकास में मेरठ मंडल की प्रभावी भूमिका, हर जिले में आ रहा औद्योगिक निवेश- सीएम योगी, युवाओं को मिलेगा लाभ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कुंभ 2025 के लिए टीम के रूप में करना होगा काम, साढ़े 5 वर्ष में हुआ गन्ना किसानों का रिकॉर्ड बकाया भुगतान.

लखनऊ- सरकारी,निजी प्रतिष्ठानों को लाइटों से सजाने के निर्देश, वाणिज्यिक,सरकारी,गैर सरकारी प्रतिष्ठानों पर होगी लाइटिंग, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने लाइटिंग के निर्देश दिए, आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए, विधान भवन,लोक भवन पर लगी फसाड लाईटें चमकेगी, 22-29 जनवरी तक सांय 7 से रात 11 बजे तक लाइटें जलेंगी.

लखनऊ- फर्जी इनकम टैक्स ऑफसर बनकर की अवैध वसूली, अवैध वसूली करते ठगों को स्थानीय लोगों ने पकड़ा, व्यापारियों ने 2 लोगों को पकड़ा, पुलिस को सौंपा, स्कूटर डांडिया चौराहे के बिजनौर रोड का मामला, सरोजनी नगर इलाके का मामला.

लखनऊ- RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने CM योगी को पत्र लिखा, गन्ने का लाभकारी मूल्य को घोषित करने की मांग, राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे का बयान, ‘सरकार ने अभी तक गन्ना मूल्य की घोषणा नहीं की’, मुख्यमंत्री को किसान पत्र भेज रहे हैं- अनिल दुबे , संदेश अभियान के माध्यम से पत्र भेजे जा रहे हैं-दुबे.

लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल कार्यक्रम, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति बैठक में शामिल होंगे, 10.30 बजे प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पहुंचेंगे, शाम 5 बजे जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे, लखनऊ मंडल की समीक्षा बैठक करेंगे सीएम.

लखनऊ- बहराइच जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र होंगे सम्मानित, बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा, मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को सम्मानित होंगे डॉ दिनेश चंद्र, नई दिल्ली में भारत निर्वाचन आयोग करेगा सम्मानित, दिनेश चंद्र का चयन बेहतरीन चुनाव प्रबंधन के लिए किया गया, मुख्य सचिव समेत सभी वरिष्ठ अधिकारियों का आभार जताया.

अमेठी- पति को 12 साल बाद पत्नी का पता लगा, अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी पत्नी, मासूम बेटी को छोड़कर फरार हो गई थी मां, बिना जुर्म पति ने 11 दिन की जेल काटी थी, आजीवन जेल से बचाव के लिए लड़ रहा मुकदमा, ससुराल पक्ष ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था, युवक ने पत्नी के जिंदा होने का कह रहा बात, पीड़ित युवक ने प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार, जायस क्षेत्र के चौधराना अलीनगर का मामला.

अयोध्या- कानूनगो विनोद मालवीय ने मांगी 5 हजार की रिश्वत, सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने के नामपर मांगी घूस, कानूनगो विनोद मालवीय ने मांगी 5 हजार की रिश्वत, कानूनगो-याचिकाकर्ता की बातचीत का ऑडियो वायरल, हाईकोर्ट ने अवैध कब्जा खाली करने का दिया है आदेश, डीएम ने दिए मामले की जांच के आदेश, बीकापुर तहसील के पारारामपुर गांव का मामला.

नोएडा – दबंगों ने भाई-बहन को लोहे की रॉड से पीटा, भाई- बहन ने स्टंट करने से मना किया था , दुकानदार बहन-भाई बहन की बीच रोड पर पिटाई, दबंगों ने पीट-पीटकर दोनों को किया अधमरा, छोटा सा रेस्टोरेंट चलाते है पीड़ित भाई- बहन, बेखौफ दबंगों रेस्टोटेरेंट पर पथराव भी किया, सेक्टर 46 की ग्लोरी मार्केट में किया तांडव, सेक्टर 39 थाना क्षेत्र की घटना.

कानपुर देहात- बिकरु कांड की आरोपित खुशी दुबे की आज रिहाई, कुछ देर में माती जेल से रिहा होगी खुशी दुबे , कानपुर देहात जिला जेल से जमानत पर होगी रिहाई, 30 महीनों से जिला जेल में बंद है खुशी दुबे, विकास दुबे के साथी अमर दुबे की पत्नी है खुशी.

नोएडा- सॉफ्टवेयर इंजिनियर को कार में बंधक बनाकर लूट, 6 घंटो तक पिस्टल के बल पर बंधक बनाए रखा, बदमाशों ने 5 लाख रूपए आपने खातों में ट्रांसफर किए, 3 लाख का लोन भी करा कर पैसे ले गए बदमाश, कार सवार तीन बदमशों ने बंधक बनाकर की लूटपाट, सेक्टर 39 थाना क्षेत्र की घटना.

प्रतापगढ़- शारदा सहायक नहर में दिखी डॉल्फिन मछली, ग्रामीणों ने डॉल्फिन मछली को जाल में फंसाया, डॉल्फिन मछली की सूचना पुलिस को दी गई, वन विभाग टीम की निगरानी में है डॉल्फिन , लालगंज के शारदा सहायक नहर में मिली डॉल्फिन.

एटा- डीएम अंकित अग्रवाल की बड़ी कार्रवाई, सम्पूर्ण समाधान दिवस जलेसर में कार्रवाई, लापरवाही पर 4 कर्मचारियों पर कार्रवाई, लेखपाल, कानूनगो को प्रतिकूल प्रविष्टि , एक लेखपाल को जलसेर से अलीगंज भेजा, दूसरे लेखपाल को कारण बताओ नोटिस जारी.

जोशीमठ- जोशीमठ में हो रही भू-धंसाव से परेशानी, लोग अपने कान खाली करने को मजबूर हैं, एनटीपीसी के खिलाफ विरोध भी जारी है, जोशीमठ संघर्ष समिति लोगों के साथ करेगी प्रदर्शन, 27 जनवरी को एनटीपीसी का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे.

उन्नाव – बीजेपी सांसज साक्षी महाराज का बड़ा बयान, चुनाव लड़ूंगा तो सिर्फ उन्नाव से- साक्षी, नही तो हरिद्वार में विश्राम करूंगा- साक्षी,. राहुल गांधी कांग्रेस को संजीवनी नहीं दे सकते-साक्षी, शीर्षासन भी लगाए तो संजीवनी नहीं दे सकते-साक्षी, 2024 में बीजेपी 350 सीट लेकर सरकार बनाएगी, यूपी की 80 सीट बीजेपी के खाते में जाएंगी- साक्षी.

आगरा – ग्राम प्रधान पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, आवास योजना के नाम पर पैसे मांगने का आरोप, गरीबों से दबंग ग्राम प्रधान देवी चरण ने मांगे पैसे, पैसे ने देने पर गरीबों को अपात्र करने का आरोप, तहसील दिवस में शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण, खेरागढ़ तहसील के अधिकारियों ने आश्वासन दिया, खैरागढ ब्लॉक सितौली ग्राम पंचायत का मामला.

कन्नौज – संदिग्ध परिस्थियों में दुकानों में लगी आग, भीषण आग से 3 दुकानें जलकर हुई राख, ट्रांफार्मर में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, मकरंद नगर में नारायण टॉकीज के बाहर का मामला.

मुजफ्फरनगर – गन्ना क्रय केंद्र पर पकड़ी गई बड़ी घटतौली, मिल मालिक समेत 8 पर मुकदमा दर्ज, भैसाना मिल क्रय केंद्र पर मिली घटतौली, मालिक, डायरेक्टर, अधिशासी लिपिक पर केस, आईटी हेड, सीएफओ, हार्डवेयर प्रदाता पर केस, क्रय केंद्र पर कई कुंटलो में होती थी घटतौली, गन्ना विकास समिति के सचिव की तहरीर पर केस, बुढ़ाना में आवश्यक वस्तु अधिनियम 3,7 में केस दर्ज.

मेरठ- कल हुए गोलीकांड का वीडियो वायरल, बदमाश ने तमंचे से भीड़ पर की फायरिंग, भीड़ ने बदमाश को घेर किया था पथराव, पथराव के जवाब में बदमाश ने चलाई गोली, बदमाशों ने नमाज पढ़ने जा रहे युवक के मारी थी गोली, फिल्मी स्टाइल में बदमाश ने की थी फायरिंग, भीड़ और पुलिस ने बदमाश को दबोचा था, लिसाड़ी गेट मजीब नगर का मामला था.

प्रयागराज- PFI के यूपी प्रदेश अध्यक्ष को इलाहाबाद HC से बड़ी राहत, पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष निजामुद्दीन खान को जमानत, सरकार,RSS के खिलाफ युवाओं को भड़काने का आरोप है, निजामुद्दीन खान के खिलाफ अलीगढ़ में दर्ज है मुकदमा, निजामुद्दीन पर अलीगढ़ के क्वार्सी थाने में दर्ज है मुकदमा, सितंबर 2022 से जेल में बंद है प्रदेश अध्यक्ष निजामुद्दीन.

मैनपुरी- जमीनी विवाद में दबंगों ने की फायरिंग, फायरिंग में 5 व्यक्तियों को लगी गोली, 2 महिलाएं, 2 पुरुष और बच्चा घायल, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, जमीनी विवाद फायरिंग से गांव में दहशत, तहरीर के आधार पर मामला हुआ दर्ज, किशनी क्षेत्र के शमशेरगंज की घटना.

अलीगढ़- रोड क्रॉस कर रही महिला को ट्रक ने कुचला, सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हुई, स्थानीय लोगों ने घटना के बाद किया हंगामा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मडराक के NH-91 रिंग रोड बाईपास की घटना.

सुल्तानपुर- संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप, ससुराल वालों पर कार्रवाई करने की मांग, नगर कोतवाली के पांचोपीरन मोहल्ले का मामला.

कन्नौज- समाधान दिवस में लापरवाही पर सख्त हुए डीएम, 10 जिला स्तरीय अफसरों को कारण बताओ नोटिस, तीन दिन में जवाब न देने पर कार्रवाई की चेतावनी, डीएम के नोटिस के बाद सरकारी विभागों में हड़कंप.

जौनपुर – सड़क हादसे में दंपति की दर्दनाक मौत. बुजुर्ग दंपति की हादसे में दर्दनाक मौत, बेटी गंभीर घायल , अस्पताल में भर्ती, सुल्तानपुर जनपद के रहने वाले थे दंपति, सरपतहां के रामनगर-भगासा मार्ग की घटना.

कानपुर- हैवानों की तरह पीट रहे युवक का वीडियो वायरल, लात-घूसो से पीटने के बाद बाल पकड़कर खींचा, राहगीरों ने वीडियो बनाकर किया गया वायरल, हनुमंत विहार के नौबस्ता चौराहा का वायरल वीडियो.

मुजफ्फरनगर – जंगल में अज्ञात का शव मिलने से सनसनी, जंगली जानवरों ने शव को नोंचा, मृतक अज्ञात व्यक्ति की उम्र करीब 35 वर्ष, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, तितावी के सोहंजनी जाटान का मामला.

अयोध्या- झोलाछाप ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, दवा लेने आई महिला के साथ किया दुष्कर्म, महिला की तहरीर पर केस दर्ज,आरोपी अरेस्ट, खंडासा क्षेत्र के अमानीगंज बाजार की घटना.

देहरादून- पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान, अपनी ही सरकार पर बिफरे त्रिवेंद्र सिंह रावत, देवस्थानम बोर्ड होता तो पैसे के लिए भटकना नहीं पड़ता-त्रिवेंद्र, बोर्ड के पैसे से ही जोशीमठ को पुनर्स्थापित किया जा सकता था, चार धाम से करीब 150 करोड़ की इनकम होती- त्रिवेंद्र, इस इनकम से जोशीमठ को पुनर्स्थापित कर सकते थे, कुछ फैसले दूरगामी सोच के साथ लिए जाते हैं, मेरा दुर्भाग्य रहा कि मैं जनता को नहीं समझा पाया.

देहरादून- विधानसभा की भर्तियों पर सरकार ने महाधिवक्ता से मांगा परामर्श, हाईकोर्ट में महाधिवक्ता सूर्यनारायण बाबुलकर से मांगा गया परामर्श, महाधिवक्ता कर्मचारियों के नियमितीकरण की वैधता पर देंगे रिपोर्ट, 2016 से पूर्व की गई बैकडोर भर्तियों को लेकर देंगे रिपोर्ट, रिपोर्ट मिलने के बाद ही कर्मचारियों का भविष्य होगा तय , साल 2016 से पहले के कर्मचारियों का भविष्य होगा तय.

देहरादून- महत्वपूर्ण बैठक में CM धामी ने दिए कड़े निर्देश, शासकीय कार्यप्रणाली पूरी तरह भ्रष्टाचार मुक्त हो-CM, सरलीकरण, समाधान, निस्तारण,संतुष्टि है मूल मंत्र-CM, हर अधिकारी इस मंत्र पर ही करे काम- CM धामी, टोल फ्री नंबर 1064 को और ज़्यादा प्रभावी बनाएं-CM, ‘जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों,आम नागरिकों को बनाएं सहयोगी’, युवाओं के हक़ पर डाका किसी हालात में बर्दाश्त नहीं-CM , मुख्यमंत्री ने सतर्कता इकाइयों के प्रयासों को सराहा, मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी अफसरों को CM के निर्देश भेजे.

जोशीमठ- जोशीमठ के औली में बर्फबारी जारी, बार्फबारी के बाद चांदी सी चमक रही औली, बर्फबारी का लुफ्त उठाने सैलानी पहुंच रहे औली.

दिल्ली- भारतीय कुश्ती महासंघ के सहायक सचिव निलंबित, कुश्ती महासंघ के सहायक सचिव विनोद तोमर निलंबित, खेल मंत्रालय ने विनोद तोमर को किया निलंबित.

दिल्ली- 27-28 जनवरी को दिल्ली भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक, दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी बैठक 27 और 28 जनवरी को होगी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा की अध्यक्षता में बैठक।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!