Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Author Image
Written by

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

लखनऊ- रियल एस्टेट कारोबारी के घर लाखों की चोरी,कमरों और अलमारी का ताला तोड़कर हुई चोरी,4 लाख रुपए,2 लैपटॉप समेत कीमती सामान चोरी,सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए 2 चोर,पांच दिन पहले हुई वारदात, एफआईआर दर्ज,सुशांत गोल्फ सिटी में पुलिस गश्त की खुली पोल.

Advertisement Box

लखनऊ- नेपाल में हुए विमान हादसे का मामला,गाजीपुर के 5 युवकों की हादसे में हुई मौत,हादसे से पहले का विमान का वीडियो आया सामने,सोनू जायसवाल ने प्लेन से फेसबुक लाइव किया था,फेसबुक लाइव के दौरान ही विमान क्रैश हो गया,सभी लोग 13 जनवरी को नेपाल घूमने गए थे.

लखनऊ- लखनऊ में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल खोले गए,सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक चलेगी कक्षाएं,बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया,शीतलहर के चलते समय में बदलाव किया गया,आदेश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश.

मेरठ- स्कूल गई 10वीं की छात्रा का हुआ किडनैप,परिजनों ने थाने में दी अपहरण की तहरीर,थानेदार समर बहादुर ने नहीं दर्ज किया केस,केस दर्ज किए बिना छुट्टी गए थानेदार,छात्रा ने 15 दिन पूर्व भी की थी शिकायत,छात्रा ने छेड़छाड़, बदनीयती की शिकायत की थी,छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई,सरूरपुर के डाहर गांव की छात्रा हुई है किडनैप.

महराजगंज- घी की तरह जमे विटामिन ए सीरप पर लगी रोक,डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर मामले में जांच के दिए आदेश,एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश,सम्बंधित निर्माता कंपनी के खिलाफ भी होगी कार्रवाई,सभी CHC और PHC से वापस मंगाई जा रही सिरप,शिकायत पर 100 पीस सैम्पलिंग के लिए भेजी गई.

लखीमपुर- किसान नेता बीएम सिंह ने की किसान महापंचायत,प्रशासन की पहल से किसानों-मिल प्रशासन में समझौता,5 करोड़ रूपए प्रतिदिन के हिसाब से भेजा जाएगा पैसा,बीते वर्ष का 96 करोड़ बजाज चीनी मिल पर बकाया,भुगतान न होने पर फिर से होगा धरना प्रदर्शन,बजाज चीनी मिल पलिया में हुई महापंचायत.

कानपुर- PNC कंपनी के ट्रैफिक मार्शलों की गुंडागर्दी,एंबुलेंस रोककर मरीज का जीवन डाला खतरे में,संडे के दिन काम बंद होने के बावजूद रोकी एंबुलेंस,मरीज की फोटो खींचकर ही जाने देते है एंबुलेंस को,प्राइवेट गाड़ियों को बिना रोक-टोक जाने देते हैं ट्रैफिक मार्शल,NH-91 पर स्थित मंधना चौराहे का है पूरा मामला.

चंदौली- ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट में 2 युवकों की मौत मामला,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीड़ितों को भेजी मदद,परिवारों के लिए भेजा एक-एक लाख रूपये का चेक भेजा,चंदौली की सपा इकाई ने भी दी 25-25 हजार की मदद,30 दिसंबर को मुगलसराय के रविनगर में हुआ था हादसा.

गाजीपुर- नेपाल विमान हादसे का मामला,हादसे में गाजीपुर के 5 युवकों की मौतविशाल,सोनू जायसवाल,संजय जायसवाल की मौत,अभिषेक कुशवाहा,अनिल राजभर की हादसे में मौत,सिपाही,धरवा और अलावलपुर के रहने वाले थे मृतक,13 जनवरी को नेपाल घूमने गए थे पांचों युवक.

मेरठ- सिक्योरिटी कंपनी के जीएम पर कुत्तों का हमला,कुत्तों के हमले में घायल हुए जीएम अनिल राजौरा,पड़ोसी के कुत्तों ने जीएम पर बोला हमला,पड़ोसी ने अपने फ्लैट में पाल रखे हैं 6 कुत्ते,मेडिकल थाने में घायल जीएम ने की शिकायत,दामोदर कॉलोनी के पूजा अपार्टमेंट की घटना.

चित्रकूट- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का मिला शव,फांसी के फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव,परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया,पत्नी के साथ पति पर मारपीट करने का आरोप,शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के खुटहा गांव का मामला.

बिजनौर- सोशल मीडिया पर गुलदार का वीडियो हुआ वायरल,गांव में गुलदार दिखने से लोगों में दहशत का माहौल,ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना,वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने में जुटी,थाना नगीना के हरगांव कताई मिल का मामला.

प्रतापगढ़- सवारी से भरी बस को दबंगों ने रोका,रॉड और सरिया लेकर बस पर बोला धावा,दबंगों की हरकत से यात्रियों में दहशत,पुलिस ने 2 युवकों को हिरासत में लिया,पैसे को लेकर पैसेंजर से हुई थी मारपीट,नगर की भंगवा चौकी क्षेत्र का मामला.

कानपुर- सिपाही ने टीचर को लाठी-डंडे से जमकर पीटा,पारिवारिक विवाद में सिपाही ने जमकर पीटा,सिपाही ने थाने लाकर टीचर की पिटाई की,मेडिकल में टीचर के शरीर में गंभीर चोटें,बजरिया थाना क्षेत्र के पी रोड का मामला.

कानपुर- पेट्रोल पंप कैशियर से तमंचा लगाकर लूट,बाइक सवार 3 नकाबपोश बदमाशों ने लूट की,तमंचे के बल पर लूटकर लुटेरे हुए फरार,लूट की वारदात का सीसीटीवी हुआ वायरल,बिधनू थाने के कुरौना बहादुर नगर की घटना.

मऊ- कार और ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत,एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, 3 घायल,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कार चालक मौके से फरार, जांच में जुटी पुलिस,हलधरपुर के गढ़वा मोड़ पर हुई घटना.

रामपुर- पुरानी रंजिश में दो पक्षों में पथराव, चले लाठी डंडे,20 लोगों ने 10 लोगों पर किया जमकर पथराव,आधे दर्जन से अधिक घायल लोग,अस्पताल में भर्ती,थाना टांडा क्षेत्र के सेरिया गांव की घटना.

जौनपुर- सुनीता हॉस्पिटल में मरीज की मौत पर हंगामा,परिजनों का डॉक्टर पर लापरवाही का है आरोप,हॉस्पिटल के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन,थाना लाइन बाजार क्षेत्र के नईगंज का है मामला.

हरदोई- मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा,9 लोगों को जुआ खेलते हुए किया गिरफ्तार,जुएं के फड़ से 3450 रुपये की नगदी बरामद,हरपालपुर के ककरा गांव में हो रहा था जुआ.

मथुरा- 2 डंपर चोरी होने से पुलिस की उड़ी नींद,मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज,पुलिस की कई टीमें दे रही है ताबड़तोड़ दबिश,बरसाना थाना क्षेत्र की नंद गांव रोड की घटना.

फतेहपुर- तेज रफ्तार पिकअप और बाइक की भिड़ंत,बाइक सवार 3 लोगों की दर्दनाक मौत,1 घायल,एक ही बाइक पर सवार थे चार लोग,ललौली थाने के सिधांव गांव के पास हादसा.

सहारनपुर- कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर,हादसे में 2 बच्चों समेत 4 लोग घायल,पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया,दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर हुआ हादसा.

हमीरपुर- लकड़ी भरी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से बोलेरो टकराई,एक बच्चे की मौत, 6 लोग गंभीर रूप से घायल,घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती,बिंवार थाना क्षेत्र के निबादा गांव में हुआ हादसा।

आज का राशिफल

वोट करें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपल प्रमुख टिम कुक से आईफोन का निर्माण भारत में न करने को कहा है। क्या इसका असर देश के स्मार्टफोन उद्योग पर पड़ सकता है?

Advertisement Box

और भी पढ़ें

WhatsApp