मुस्लिम देश मलेशिया में महिला विरोधी कानून पारित, यहां अब पुरुषों के कपड़े पहनना पड़ेगा भारी, मिलेगी सजा
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
मुस्लिम देश मलेशिया में महिला विरोधी कानून पारित, यहां अब पुरुषों के कपड़े पहनना पड़ेगा भारी, मिलेगी सजा
मुस्लिम देश मलेशिया में महिला विरोधी कानून पारित किया गया है, जिसने महिला अधिकारों को लेकर एक नई बहस शुरू कर दी है. मलेशिया के एक स्टेट तेरेंगानु की असेंबली में एक विवादित कानून पारित किया गया है. इस कानून के तहत पुरुषों के कपड़े पहनने वाली महिलाओं को दंडित करने की बात कही गई है. साथ में पति के बजाए अन्य किसी मर्द से गर्भधारण करने को अपराध के दायरे में लाया गया है.
कानून को इस महीने की शुरुआत में पारित किया गया. इस विवादित कानून के पारित होने से मानवाधिकार कार्यकर्ताओं में गुस्सा है और वे इसका विरोध कर रहे हैं. इन कानूनों का उल्लंघन करने पर 5,000 रिंगिट तक का जुर्माना, तीन साल की कैद या छह कोड़े मारना या फिर इन तीनों सजाओं में से दो सजा का सामना करना होगा.
ऑल वीमेन एक्शन सोसाइटी सहित 14 अधिकार समूहों का कहना है कि यह नया कानून अभिव्यक्ति की आजादी और समानता के अधिकार का उल्लंघन है. तेरेंगानु में जादू टोने पर भी बैन लगाया गया है. बता दें कि तेरेंगानु में मलेशियन इस्लामिक पार्टी की सरकार है, जो इस्लामिक कट्टरवाद को बढ़ावा देती है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |