अजान के समय अपना भाषण रोके अमित शाह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
अजान के समय अपना भाषण रोके अमित शाह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बारामूला: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला पहुंचे और लोगों को संबोधित किया। उन्होंने पास के मस्जिद में जारी अजान के लिए अपना भाषण बीच में ही रोक दिय शाह तीन दिनों के दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं। मंगलवार को उन्होंने राजौरी में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। बारामूला में शाह को सुनने के लिए लोगों की भीड़ जुटी थी। मंच से खुद गृहमंत्री भी पूरे जोश में संबोधन दे रहे थे, लेकिन इसी बीच उन्हें पता चला की पास ही मस्जिद में अजान शुरू हो गई है। यह खबर लगते ही उन्होंने अपना भाषण बीच में रोक दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे अभी चिट्ठी मिली है कि मस्जिद में अभी समय हुआ है प्रार्थना का, अब समाप्त हो गया है।’ कुछ समय बाद उन्होंने जनता से ही पूछकर मंच से दोबारा अपनी बात रखना शुरू किया। उन्होंने पूछा, ‘मैं चालू करूं क्या फिर से, जरा जोर से बोलो चालू करूं भाई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |