योगी सरकार पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, बोले- हर घर नल की जगह हर घर जल पहुंचा दिया, यूपी में भ्रष्टाचार का नाला लबालब
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
😊 Please Share This News 😊
|
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृहनगर गोरखपुर में एक सड़क पर हुए जल जमाव के वीडियो को ट्वीट करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार पर तंज कसा। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने हर घर नल की जगह हर घर जल पहुंचा दिया है। उन्होंने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगतो हुए कहा कि यूपी में भ्रष्टाचार का नाला लबालब है।
बता दें कि मंगलवार से गोरखपुर में शुरु हुई बारिश के बाद से ही कई सड़कोंं पर जल जमाव हुआ है। ऐस ही एक सड़क पर जल जमाव का वीडियो अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है। वीडियो में एक पार्षद हाथ में पूजा की थाली लिए सड़क की आरती उतारते हुए नजर आ रहा है। पूछने पर युवक ने बताया कि गोरखपुर के नगर आयुक्त अविनाश सिंह की कृपा से यह सड़क पूरी तरह से जल मग्न है। यहां अगर नाव भी चला दी जाए तो वो भी चल जाएगी।
पार्षद गोरखपुर के महापौर सीताराम जायसवाल की कृपा से यहां नमामि गंगे परियोजना की जगह नामामि नाला परियोजना शुरु कर दी गई है। नगर आयुक्त की सफाई व्यवस्था इतनी अच्छी है कि ये सड़क नाले में तब्दील हो गई है। कहा जाता है गोरखपुर के विकास के लिए हजारो हजार करोड़ धन आ रहा है लेकिन गोरखपुर के विकास के लिए नगर आयुक्त को यहां धन देने के लिए फुर्सत नहीं है।
बता दें कि आज ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंंग के जरिए सभी जिलों के जिलाधिकारियों को आदेश दिया है कि आपके जिले में कहीं जल जमाव भी नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि बाढ़ संबंधी जितने भी कार्य हैं वो 30 जून तक खत्म कर लेंं।अगर नालियों और नालों की सफाई नहीं हुई हैं तो वो भी करवा लें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |