रक्षा मंत्री एवं सांसद लखनऊ माननीय राजनाथ सिंह से दूसरे दिन भी आवास पर मिलने वालों का तांता लगा रहा
रक्षा मंत्री एवं सांसद लखनऊ माननीय राजनाथ सिंह से दूसरे दिन भी आवास पर मिलने वालों का तांता लगा रहा। आवास पर भेंट के दौरान महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा साथ में उपस्थित रहे।
भेंट करने वालों में प्रमुख रूप से अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आजाद, महापौर संयुक्ता भाटिया, अपर्णा यादव, बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला,मिर्जापुर से आए रक्षा मंत्री के सहपाठी रहे डॉक्टर दिलीप, अग्निहोत्री और आर एन तिवारी, जी डी गोयनका ग्रुप से सर्वेश गोयल, ब्राह्मण समाज से शिव शंकर अवस्थी और समिति के सदस्य, जानकीपुरम विस्तार कमेटी से नंदनी मिश्रा सिंह, अवध बार एसोसिएशन से अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल सहित निगम आयोग बोर्ड के चेयरमैन व सदस्य भी मिलने पहुंचे।
विभिन्न समिति के प्रतिनिधि दलों से पर्वतीय महापरिषद से श्री गणेश जोशी अध्यक्ष व श्री टी.एस मनराल, सनातनी पंजाबी महासभा से अनिल बरमानी, मुख्य सचेतक, भारतीय लोधी महासभा से श्री दिलीप लोधी, जानकीपुरम विकास समिति से श्री रामभानु मिश्रा अध्यक्ष, भाजपा लखनऊ महानगर ,व्यापार प्रकोष्ठ से श्री अभिषेक खरे, विधायक प्रत्याशी रजनीश गुप्ता के अतिरिक्त सभी मोर्चा के पदाधिकारी, पार्षद गणों, मंडल अध्यक्षों युवा कर्मठ कार्यकर्ताओं ने रक्षा मंत्री से भेंट की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें