समाजवादी पार्टी ने चुनाव प्रचार में अपनी महिला ब्रिगेड को उतारा, जया बच्चन के साथ डिम्पल यादव संभालेंगी कमान
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
😊 Please Share This News 😊
|
लखनऊ, UP Elections-2022 के पांचवें चरण के लिए रविवार को वोट डाले जाएंगे और वहीं राज्य की 61 सीटों के लिए शुक्रवार शाम को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है।
राज्य में समाजवादी पार्टी ने पांचवें चरण के लिए धुआंधार चुनाव प्रचार करने के बाद अब अब छठे और सातवें चरण के चुनाव के लिए ताकत झोंक दी है. पार्टी ने ज्यादातर नेताओं को चुनाव प्रचार के उतारा है. अभी तक पार्टी प्रत्याशियों के लिए अखिलेश यादव ही बड़े स्टार प्रचारक के तौर पर प्रचार कर रहे थे. लेकिन अब पार्टी ने महिला नेताओं को भी प्रचार के लिए उतार दिया है. अब अखिलेश यादव की पत्नी पत्नी डिंपल यादव और राज्यसभा सदस्य जया बच्चन भी चुनावी प्रचार में मदद के लिए साथ आ चुकी हैं. पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन डिंपल और जया बच्चन ने कौशांबी के सिराथू, मंझनपुर और चायल में पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया और अब आगे के चरणों के लिए वह चुनाव प्रचार करेंगी।
राज्य में सात चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव में अब पिछले दो चरणों की 111 सीटों पर प्रचार चल रहा है. इन दोनों चरणों में 19 जिलों में मतदान होना है और यहां पर छोटी जातियों का भी बड़ा प्रभाव है. लिहाजा इसको अपने पाले में लाने के लिए समाजवादी पार्टी ने कई नेताओं को लगाया है और डिंपल यादव, जया बच्चन भी पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल किया है।
असल में पार्टी की महिला प्रत्याशियों ने अपनी चुनावी सभाओं में डिंपल और जया बच्चन की जनसभाओं की मांग की थी. जिसके बाद पार्टी ने इन दोनों स्टार प्रचारकों को हेलीकॉप्टर मुहैया कराया है और इन नेताओं ने शुक्रवार से ही चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक डिंपल यादव और जया बच्चन सातवें चरण में जौनपुर में आज चुनाव प्रचार करेंगी. वह मड़ियाहूं और मछलीशहर विधानसभा सीटों पर जनसभाएं करेंगी. मड़ियाहू सीट पर बीएसपी छोड़कर एसपी में शामिल हुईं सुषमा पटेल चुनाव लड़ रही हैं और वह 2017 का विधानसभा चुनाव मुंगरा बादशाहपुर सीट से जीत चुकी हैं. जबकि डॉ रागिनी मछलीशहर से चुनाव लड़ रही हैं और वह डॉक्टर हैं. उनके लिए भी डिंपल और जया चुनाव प्रचार करेंगी।
इसके साथ ही चुनाव प्रचार में पार्टी ने स्वामी प्रसाद मौर्य, नरेश उत्तम पटेल, राजपाल कश्यप को भी उतारा है और नरेश उत्तम का कहना है कि पार्टी के प्रत्याशी जिन स्टार प्रचारकों का कार्यक्रम चाहते हैं, उन्हें ही उनके पास भेजा जा रहा है. उनका कहना है कि छठे और सातवें चरण के लिए कई उम्मीदवारों ने डिंपल यादव और जया बच्चन की मांग की थी. जिसके बाद दोनों नेता पार्टी का प्रचार कर रही हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |