लखनऊ में सपा की विजय रथ यात्रा में बोले अखिलेश यादव- हमारे बनाए स्टेडियम में रैली करते हैं प्रधानमंत्री मोदी
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक है. जहां चुनाव तारीखों के ऐलान से पहले ही प्रचार अभियान तेज हो चुका है. इसी दौरान आज सपा के सुप्रीमों अखिलेश यादव लखनऊ में रैली करने के लिए पहुंचे है।
इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. इस पर उन्होंने कहा कि जिस चकगजरिया स्थान से हम लोग अपनी विजय रथ यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. यह स्थान वो है जहां एक समय पर जंगल था, डेयरी का थोड़ा बहुत काम होता था. सपा सरकार में बना चकगजरिया ना केवल लखनऊ के लिए बल्कि देश के लिए उदाहरण है।
वहीं, पूर्व सीएम ने कहा कि व्यापार को बढ़ावा मिलना चाहिए था, व्यापार भी आज उस गति से नहीं बढ़ पा रहा है. जिसके कारण आज महंगाई और बेरोजगारी भी बढ़ी है. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी भी आंकड़े को उठाकर देख लें आज UP हर आंकड़े में पीछे दिखाई दे रहा है. ऐसे में चाहे चाहे स्वास्थ्य के आंकड़े हो देश में आपका उत्तर प्रदेश बहुत पीछे दिखाई दे रहा है. इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी जहां आगे बढ़ना चाहिए था UP आगे नहीं बढ़ रहा है बल्कि पीछे बढ़ रहा है।







