01/01/2022

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

लखनऊ कमिश्नरेट में नव वर्ष पर चमका शहर का उत्तरी जोन

😊 Please Share This News 😊

लखनऊ कमिश्नरेट में नव वर्ष पर चमका शहर का उत्तरी जोन

 

इंदिरानगर से लेकर गुडंबा तो अलीगंज से विकासनगर तक अपराधियों पर शिकंजा

लखनऊ। वैसे तो लखनऊ कमिश्नरेट की सख्त पुलिसिंग की मिशाल शहर भर में जब से कमिश्नरी सिस्टम लागू हुआ तभी से स्पष्ट है। वर्तमान में भी कमिश्नर डीके ठाकुर के कुशल नेतृत्व व महकमे के अफसरों व मातहतों के बीच की केमिस्ट्री की देन है कि कमिश्नरेट पुलिस के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार अपराधियो पर नकेल कसी जा रही है। कमिश्नरी सिस्टम के बाद से ही तमाम मनबढ़ अपराधियो पर जिलाबदर तक कि कार्रवाई कर उन्हें शहर की सीमा से दूर भेजा जा चुका है। इन सब के बीच ही शनिवार को नव वर्ष 2022 के आगमन के साथ ही शहर के उत्तरी जोन के अलग अलग थानों की पुलिस ने गुड वर्क का अपने अधिकारियों को तोहफा देते हुए मनाया। दरसल शनिवार को उत्तरी जोन के पाँच अलग अलग थानों ने अपराधियो पर नकेल कसा जिसके चलते इन पाँचो थानों ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वालो के साथ ही चोर और इनामिया अपराधियों तक को सलाखों के पीछे भेज दिया। डीसीपी उत्तरी व एडीसीपी प्राची सिंह के कुशल निर्देशन के चलते शनिवार को ज़ोन की गुडंबा, अलीगंज, इंदिरानगर, विकासनगर व जानकीपुरम पुलिस ने अपराधियो पर शिकंजा कसते हुए गिरफ्तारियां करी।

1. नशे के सौदागर मादक पदार्थ की बिक्री करते हुए गिरफ्तार

इस क्रम में सबसे पहले तो ज़ोन की अलीगंज पुलिस ने नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 140 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद करी है। इंस्पेक्टर अलीगंज  धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि शनिवार को एसआई अखिलेश कुमार क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा भ्रमणशील थे कि तभी मुखबिर ने सूचना दिय्या की दो संदिग्ध लोग चंद्रशेखर पार्क की बाउंडरी के पास है व कुछ लेनदेन कर रहे है जो कि संदिग्ध प्रतीत हो रहे है। मुखबीर सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और चाँदगंज अलीगंज निवासी अभय कुमार व महेंद्र यादव को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 140 ग्राम अवैध स्मैक बरामद करी गई।

2. शातिर नकबजनो को गुडंबा पुलिस ने दबोचा

जोन से देश के टॉप तीन थानों में शामिल गुडंबा पुलिस ने भी शनिवार को नव वर्ष पर दो शातिर नकबजनो को गिरफ्तार कर चोरी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण,माल व नगदी बरामद करी है। एसीपी गाजीपुर सुनील शर्मा के मुताबिक अपराधियो पर नकेल कसने हेतु शनिवार को थाने के दारोगा फारूक आलम व आसित यादव क्षेत्र में ही पुलिस फोर्स संग ड्यूटी में मुस्तैद थे कि तभी मुखबिर ने सूचना दी कि मैकाले स्टैंड के पास दो संदिग्ध लोग मौजूद है जिनके पास कुछ सामान है जो शायद चोरी का हो सकता है। मुखबिर की सूचन पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और इसी बीच वहाँ खड़े तीन युवक भागने लगे जिसमे से दो को पुलिस बल द्वारा पकड़ लिया गया। आरोपियों की पहचान अमन कुमार सिंह निवासी संडीला हरदोई व मोहम्मद हफीज निवासी दुबग्गा ठाकुरगंज के रूप में हुई जिनके पास से 23 हजार पंचास रुपये नगदी समेत पिट्ठू बैग, हथौड़ा, छेनी, पलास व एक चाभी गुच्छा समेत अन्य माल बरामद हुआ। आरोपियों ने बताया कि बरामद नगदी उन पैसों की है जो उन्होंने बीते माह गुडंबा व इंदिरानगर में कई गई चोरी का बेचकर मिले थे।

3. 25 हजार के इनामिया को इंदिरानगर पुलिस ने दबोचा

जोन की इंदिरानगर पुलिस ने भी शनिवार को एक कुख्यात शातिर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करी है जिसके ऊपर एक जनपद की पुलिस द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित था। यह कामयाबी इंदिरानगर पुलिस के संग क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई कर हासिल करी है। इंस्पेक्टर इंदिरानगर रामफल प्रजापति ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त फहद अली उर्फ़ मक्की निवासी राजा बाजार चौक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके ऊपर गोरखपुर से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। शनिवार को थाने के एसआई अमरपाल संग ही अपराधियो की धड़पकड़ के लिए क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर तेजबहादुर व एसआई राकेश मिश्र मय फोर्स के खुर्रम नगर चौराहे पर चेकिंग में मशगूल थे। इसी बीच मुखबिर तंत्र व साइबर हेल्प से जानकारी मिली कि चौक निवासी 25 हजार का इनामिया फहद उर्फ मक्की पिकनिक स्पॉट गेट के पास मौजूद है। थाने की पुलिस टीम व क्राइम ब्रांच स्वाट टीम की संयुक्त टीम गठित कर फहद को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने फहद के पास से 315 बोर का एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद करी है।

4. वांछित अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जानकीपुरम पुलिस ने एक मामले में फरार चल रहे वांछित को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर जंकीपुरम कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि 30 दिसंबर को क्षेत्र के सेक्टर 6 निवासी अधिवक्ता आजाद खान ने एक मामला बनाम रमन मिश्रा व पुनेश कुमार के दर्ज कराया था। मामला दर्ज करने के बाद से ही फरार रमन मिश्रा की तलाश की जा रही थी। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर एसआई पीर मोहम्मद व आनंद कुमार ने सीतापुर निवासी वांछित रमन मिश्रा को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

5. अवैध गाँजे के साथ एक हुआ गिरफ्तार

उत्तरी ज़ोन की विकासनगर पुलिस ने भी गुड वर्क की श्रेणी में पीछे न रहते हुए नशे के सौदागर पर शिकंजा कसते हुए 550 ग्राम अवैध गाँजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करी है। इंस्पेक्टर विकासनगर आनंद कुमार तिवारी ने बताया कि कई दिनों से क्षेत्र से अवैध रूप से गाँजे की बिक्री की सूचना मिल रही थी। इसके मद्देनजर ही थाने की फोर्स को विशेष रूप से नशे ले सौदागरों पर शिकंजा कसने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी बीच शनिवार को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो सफेद रंग के पैकेट में कुछ रखकर बेच रहा है जो कि संदिग्ध प्रतीप होता है वह मानस कॉम्प्लेक्स के पास मौजूद है। मुखबिर से मिले इनपुट के बाद मामा चुराहे पर ड्यूटी में लगे एसआई दिनेश चंद्र व धीरेंद्र राय ने टीम गठित कर मानस काम्प्लेक्स के पास से श्रवण कुमार निवासी अलीगंज को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 550 ग्राम अवैध गाँजा बरामद किया गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!