मुजफ्फरनगर में बेकाबू हुए बदमाश, हाइवे पर 2 को गोलियों से भूना
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
मुजफ्फरनगर में बेकाबू हुए बदमाश, हाइवे पर 2 को गोलियों से भूना
48घंटे से पहले ही हुई दूसरी वारदात, पुलिस कप्तान की साख हो रही दागदार
मुजफ्फरनगर I मुजफ्फरनगर में अपराध का ग्राफ तेज़ी के साथ बढ़ रहा है। हाइवे पर चॉकलेट सेल्समैन की हत्या को अभी 48 घंटे भी नही बीते थे कि बीती देर रात एनएच-58 पर ही एक होटल पर काम करने वाले दो युवकों पर सशस्त्र बदमाशो ने गोलियां बरसा दी। सीने में गोली लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है,की उक्त वारदात लूट का विरोध करने पर अंजाम दी गई। घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हमले के शिकार दोनों युवक ओडिशा के बालेश्वर जिले के रहने वाले हैं। जो होटल पर नोकरी करते है।
सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए। मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती सुदर्शन ने बताया कि काम खत्म कर देर रात जब वे लौट रहे थे, तो हाईवे पर ही दो बाइक सवार युवकों ने उन्हें रोक लिया। हथियारबंद बदमाश उन्हें सड़क किनारे ले गये और लूट का प्रयास किया। विरोध करने पर मारपीट की गई जबकि उसके साथी नरेश पर गोली चला दी, जिससे नरेश की मौत हो गई।प्रभारी निरीक्षक थाना मंसूरपुर मुकेश कुमार गौतम ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने का प्रयास चल रहा है। और मामला लूट से जुड़ा लग रहा है। बाकी कई बिंदुओं पर जांच चल रही है।
खाकी की नरमी बन रही बढ़ते अपराध का सबब
पुलिस कप्तान अभिषेक यादव की पोलिसिंग का देश भर में जलवा रहा है। मगर पिछले 48 घंटे में हाइवे पर हुई 2 बड़ी हत्या की वारदातों ने यहां खाकी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया।
दो दिन के अंदर हाईवे पर हत्याकांड की यह दूसरी घटना है। मंगलवार शाम खादर वाला निवासी कंपनी सेल्समैन अर्पित गोयल के सीने में चार गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस अभी तक अज्ञात हत्यारों की तलाश में है। इसके बाद बुधवार देर रात मंसूरपुर के समीप हाईवे पर ही बदमाशों ने हत्याकांड की दूसरी घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। खाकी अभी अर्पित के कातिलों से बहुत दूर है। हालांकि कई लोग पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ जारी रखी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |