चादर में लिपटा मिला महिला का शव, हत्या कर महिला के शव को ठिकाने लगने की आशंका
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
चादर में लिपटा मिला महिला का शव, हत्या कर महिला के शव को ठिकाने लगने की आशंका
लखनऊ -प्रदेश मे आय दिन महिलाओ के साथ लूट रेप हत्या जैसी घटना रुकने का नाम नहीं ले रहे है जिसके चलते महिलाय अपने आप को असुरछित समझने लगी है आय दिन महिलाय कही न कही किसी न किसी घटना का शिकार हो जाती है ताजा मामला लखनऊ की कोतवाली चिनहट का है जहा आज सुबह लौलाई गांव मे लोगो ने पुलिस को सुचना दी की सड़क के किनारे एक कम्बल मे महिला की लाश पड़ी हुई है। महिला की लाश की सूचना मिलते ही चिनहट पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची व् इसकी सूचना अपने अधिकारियो को दी सुचना पाकर मौके पर ए डी सी पी सहित आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर निरछन किया।
साथ ही मौके पर फोरंसिक टीम भी बुला ली वही आस पास लोगो की भीड़ इतनी बढ़ती गयी की देखते ही देखते इलाका लोगो की भीड़ में भर गया दरअसल चिनहट थानां क्षेत्र के काशीराम आवासीय कॉलोनी के सामने सड़क किनारे एक महिला का शव चादर से बंधा मिला, सड़क किनारे शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी तो वही मौके पर सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |