लखनऊ: अलीगंज हनुमान मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, 14 अगस्त तक आतंकियों को रिहा करने को कहा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
लखनऊ: अलीगंज हनुमान मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, 14 अगस्त तक आतंकियों को रिहा करने को कहा
लखनऊ: राजधानी के अलीगंज थाना क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर में बृहस्पतिवार की शाम को जिहादियों की तरफ से एक पत्र पहुंचा है. जिसमें राजधानी लखनऊ में पकड़े गए आतंकियों को 14 अगस्त से पहले रिहा करने की मांग की गई है. इसके साथ ही धमकी दी गई कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो शहर के बड़े मंदिर व आरएसएस के दफ्तर को निशाना बनाया जाएगा. ऐसे में मंदिर प्रशासन की तरफ से शुक्रवार को ज्वाइंट कमिश्नर अपराध नीलाब्जा चौधरी को पूरे मामले की जानकारी दी गई है. जेसीपी अपराध नीलाब्जा चौधरी ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम टीम को जांच के लिए आदेश दिया है. क्राइम टीम इस पूरे मामले पर जांच करने में जुटी हुई है।
त्रिवेदी नगर डाकघर से भेजा गया यह पत्र
मिली जानकारी के मुताबिक, अलीगंज में नया हनुमान मंदिर बना हुआ है. इस मंदिर में एक डाक के द्वारा गुरुवार को चिट्ठी पहुंची थी. जिसको मंदिर प्रशासन की ओर से ले लिया गया था. मंदिर में मौजूद उत्कर्ष वाजपेई ने जब उस चिट्ठी को खोला तो उनके होश उड़ गए. उत्कर्ष बाजपेई ने बताया कि चिट्ठी में लिखा हुआ था कि पकड़े गए आतंकियों (लखनऊ में पकड़े गए आतंकी) को 14 अगस्त से पहले छोड़ने की मांग की गई है. ऐसा न करने पर बड़े मंदिर व आरएसएस के कार्यालयों को निशाना बनाने की धमकी दी गई है. उत्कर्ष की मानें तो पत्र के लिफाफे पर प्रबंधक नया हनुमान मंदिर लिखा हुआ था. वहीं भेजने वाले के नाम की जगह खदरा के मदेयगंज इलाके में रहने वाले जोगिंदर सिंह का नाम लिखा हुआ था. पत्र पर लगे डाक टिकट के जरिए पता चलता है कि उसको त्रिवेणी नगर डाकघर से भेजा गया है. वहीं पत्र मिलने के बाद से मंदिर में डर का माहौल बना हुआ है. फिलहाल मामले की जांच लखनऊ की क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है।
ये लिखा है पत्र में
अखलाक आप हजरात को अदा करता हूं कि हमारे जिन मुजाहिदों (आतंकियों) को आप की हुकूमत की इनतिहाई फिरकापरस्त सोच की वजह से गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें फौरन रिहा कर दिया जाए. उनकी कौम के सब्र का इम्तिहान न लिया जाए. अगर ऐसा न किया गया तो उन्हें मजबूरन हथियार उठाने पड़ेंगे. उस सूरत में लखनऊ शहर के बड़े मंदिर और आरएसएस के दफ्तर हमारे निशाने पर पहले से ही हैं. पूरे शहर में 10 हिंदू हजरता आप पर हमारी खास तवज्जो भी है, जो कि इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं. वह इन सब के गले रेतकर उन्हें जल्दी ही दोजक की आग में झोंक देंगे और आपकी काफिर पुलिस के जो मुलाजिम बेगुनाहों मुसलमानों को फंसा कर जेल भेज रहे हैं. उनका हिसाब भी किया जाएगा. हिंदू औरतों के जिस्म पर इस्लाम का अजाब भर दिया जाएगा. इतना कहर बरपा देंगे कि आपकी हुकूमत हिल जाएगी. यही नहीं कोई यह न सोचे कि उन्हें किसी का खौफ है. हम सिर्फ अल्लाह से ही डरते हैं और इसीलिए वह अपना नाम भी खुले तौर पर लिख रहे हैं. हमें ढूंढने की कोशिश मत करना. आप को हिंदुस्तान यौमे आजादी यानी कि 15 अगस्त से 1 दिन पहले तक का वक्त दिया जा रहा है. आगे के अंजाम के जिम्मेदार आप खुद होंगे. एक दिन आएगा जब इस मुल्क में निजाम-ए-मुस्तफा कायम करेंगे. सबका इंसाफ होगा और जुल्म का इंतकाम लिया जाएगा।

पत्र
मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई
इस मामले पर ज्वाइंट कमिश्नर अपराध नीलाब्जा चौधरी की माने तो अलीगंज स्थित नए हनुमान मंदिर के प्रशासनिक कार्य से जुड़े उत्कर्ष वाजपेई ने उन्हें एक शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि मंदिर को उड़ाने जैसी धमकी मिलने का पत्र प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा उत्कर्ष ने पत्र में बताया की पकड़े गए मुजाहिदों (आतंकियों) को 14 अगस्त तक छोड़ने की बात कही गई है. फिलहाल इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है. तो वहीं उप डाकघर के अफसरों से भी जानकारी जुटाई जा रही है कि इस पत्र को वहां से किसके द्वारा भेजा गया है. उन्होंने कहा कि जिस पते का पत्र में जिक्र किया गया है. उसकी भी जांच की जा रही है. आईजी अपराध का दावा है कि लेटर भेजने वाले का जल्द खुलासा किया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |