भारतीय क्रिकेट टीम डरबन के लिए रवाना, अगले हफ्ते से होगी अभ्यास मैच की शुरुआत
नई दिल्ली, टीम इंडिया गुरुवार की शाम डहरम के लिए रवाना हो गई है। लंदन से डरहम जाने में बस से पांच घंटे लगते हैं। टीम इंडिया को 20 जुलाई से एक संयुक्त काउंटी टीम के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है। पंत फिलहाल अभ्यास मैच नहीं खेल सकेंगे। ऐसे में केएल राहुल विकेटकीपिंग करेंगे।
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 8 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इस समय उनमें लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। पंत को पिछले आठ दिनों से अलग-थलग रखा गया है। मेडिकल टीम उनकी कड़ी निगरानी कर रहा है। दो निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट के बाद पंत डरहम में टीम के साथ शामिल हो सकेंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और थ्रोडाउन विशेषज्ञ दयानंद जारानी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि तीन अन्य को पृथकवास में रखा गया है।
गेंदबाजी कोच भरत अरूण, रिजर्व विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा और स्टैंडबाय सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को पृथकवास में रखा गया है, जो दयानंद के संपर्क में आए थे। दयानंद को 14 जुलाई को आरटी-पीसीआर टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। ये सभी लंदन में ही पृथकवास में रहेंगे।
बीसीसीआई के मुताबिक, यात्रा करने वाले भारतीय दल और उनके परिवार के सदस्यों को इस महीने की शुरुआत में लंदन में कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई। आगे किसी भी जोखिम को कम करने के लिए भारतीय दल का प्रतिदिन टेस्ट किया जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें