Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

मुख्‍तार अंसारी एंबुलेंस मामले में UP पुलिस को एक और कामयाबी, 25 हजार का इनामी शोएब बाराबंकी से गिरफ्तार

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Author Image
Written by

मुख्‍तार अंसारी एंबुलेंस मामले में UP पुलिस को एक और कामयाबी, 25 हजार का इनामी शोएब बाराबंकी से गिरफ्तार

मुख्‍तार अंसारी एंबुलेंस मामले में UP पुलिस को एक और कामयाबी, 25 हजार का इनामी शोएब बाराबंकी से गिरफ्तार

मुख्तार अंसारी एंबुलेंस प्रकरण में फरार 25 हजार के इनामी नामजद आरोपी मोहम्मद शोएब मुजाहिद को बाराबंकी कोतवाली पुलिस ने जैदपुर बाईपास के पास से गिरफ्तार किया। पूरे मामले में अब तक पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

बीते 31 मार्च को मुख्तार अंसारी को पंजाब की जेल से पेशी पर ले जाते समय बाराबंकी से पंजीकृत एम्बुलेंस का प्रयोग किया गया था। इस पर बाराबंकी में एम्बुलेंस का पंजीकरण चेक किया गया तो फर्जी पते पर दर्ज पाया गया। यह भी पाया गया था कि पंजीकृत एम्बुलेंस का फिटनेस सात सालों से नहीं कराया गया है। इस पर कोतवाली नगर में एआरटीओ प्रशासन द्वारा धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दो अप्रैल को दर्ज कराया गया था। इसमें मऊ जिले के श्याम संजीवनी अस्पताल की संचालिका डाॅ.अलका राय,उनके पति एसएन राय व राजनाथ यादव, आनंद यादव आदि के साथ मुख्तार अंसारी को भी नामजद किया गया है। पुलिस ने इस मामले में अब तक डा. अलका राय समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने इस मामले में फरार नामजद मोहम्मद शोएब मुजाहिद पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया था।

Advertisement Box

मुख्‍तार अंसारी एंबुलेंस मामले में UP पुलिस को एक और कामयाबी, 25 हजार का इनामी शोएब बाराबंकी से गिरफ्तार
धर्मांतरण: रानी से बनी आइशा अल्वी, अब हिन्दू धर्म में वापसी का कोई इरादा नहीं ? जानिए इनसाइड स्टोरी

मुजाहिद व सलीम हुआ गिरफ्तार

बुधवार को कोतवाली पुलिस ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर पंजीकृत कराई गई एम्बुलेंस प्रकरण  25 हजार के इनामिया अभियुक्त मो. शोएब मुजाहिद पुत्र मो. इजहारूल हसन निवासी जमाल मिर्जापुर कस्बा खास थाना घोसी जनपद मऊ को जैदपुर अण्डर पास थाना कोतवाली नगर से गिरफ्तार किया गया।

ये पहले हो चुके हैं गिरफ्तार

इस मामले में अब तक डा.अल्का राय, राजनाथ यादव, आनन्द यादव, शेषनाथ राय व मुख्तार के ड्राइवर सलीम को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। ड्राइवर सलीम को कल एसटीएफ ने  गिरफ्तार किया था। एसटीएफ की टीम की पूछताछ में सलीम ने मुख्तार से करीबी होने का खुलासा किया साथ ही लंबे समय से उसके गिरोह का हिस्सा होने की बात भी स्वीकारी। पुलिस की ओर से बाराबंकी में दर्ज केस में मुख्तार के ड्राइवर सलीम, सुरेंद्र के साथ उसके खास गुर्गे अफरोज समेत 10 लोग नामजद हैं। इसमें सलीम व सुरेंद्र ही मुख्तार की गाड़ी चलाते थे।

गाजीपुर के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के मंगल बाजार वार्ड नं 12, युसूफपुर निवासी सलीम पुत्र स्व. बदरूद्दीन  मऊ विधायक मुख्तार अंसारी का बेहद करीबी है। मुख्तार अंसारी गैंग का सक्रिय सदस्य और उसकी एम्बुलेंस का ड्राइवर सलीम को मंगलवार शाम वाराणसी की एसटीएफ टीम ने लखनऊ में पायनियर स्कूल के पास थाना क्षेत्र जानकीपुरम से कार्रवाई के दौरान दबोचा। एसटीएफ की पूछताछ में सलीम ने बताया कि वह लगभग 20 वर्षों से मुख्तार अंसारी के साथ जुड़ा है। इससे पहले मुख्तार अंसारी के चचेरे ससुर एवं नन्द किशोर रूंगटा अपहरण में वांछित अताउर्रहमान उर्फ बाबू की कार चलाता था। मेरे अलावा फिरोज, सुरेन्द्र शर्मा तथा रमेश भी मुख्तार के चालक हैं। मुख्तार अंसारी गिरोह के ड्राइवर सलीम पर भी पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था।

आज का राशिफल

वोट करें

भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। क्या सरकार को इस पर विचार करना चाहिए?

Advertisement Box

और भी पढ़ें

WhatsApp