आज की खास खबरें अवध सूत्र अख़बार पर
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
आज की खास खबरें अवध सूत्र अख़बार पर
वाराणसी – बिहार सरकार में सहयोगी विकासशील इंसान पार्टी ने नाविकों से किया जनसंपर्क आगामी २ जुलाई को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम को लेकर बिहार सरकार में सहयोगी विकासशील इंसान पार्टी ने काशी घाट पर नाविकों के साथ किया जनसंपर्क। उत्तर प्रदेश में विकासशील इंसान पार्टी के उपाध्यक्ष और सचिव ने अस्सी घाट से लेकर राजघाट तक जनसंपर्क अभियान चलाया ।
लखनऊ – राष्ट्रपति के सम्मान में राजभवन में हाई-टी एवं रात्रिभोज का आयोजन राज्यपाल ने राष्ट्रपति तथा उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को स्मृति चिन्ह भेंट किया। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में हाई-टी तथा रात्रिभोज का आयोजन किया। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एनवी रमण, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायाधीश न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी सहित अन्य वरिष्ठ इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों ने सपत्नीक शामिल हुए।
मुरादाबाद – सड़क हादसे में चार लोगों की मौत का मामला,यात्री की तहरीर पर छह अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज। आईपीसी की धारा 304,384 और 34 का भी इस्तेमाल किया,हादसे के बाद मौके से भागे टीआई धर्मेंद्र सिंह राठौर को पुलिस ने हिरासत में लिया,एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत,जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल अस्पताल में चल रहा है इलाज, तीन पुलिसकर्मियों की तलाश जारी, बिना कंट्रोल रूम को सूचित किए कर रहे थे दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर नियम विरुद्ध वाहन चेकिंग,मझोला थाना क्षेत्र में मामला दर्ज।
मुज़फ्फरनगर थाना नई मंडी क्षेत्र के गांधीनगर में युवक द्वारा गोली मारकर आत्महत्या, मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद जांच में लगी।
मुज़फ्फरनगर – थाना नई मंडी क्षेत्र में युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की सूचना।
मुजफ्फरनगर – भोपा थाना क्षेत्र के गाँव अलीपुर में संजय नामक युवक का गोली लगा शव खेत में पड़ा मिला हत्या आत्महत्या में उलझी है गुथ्थी।
कोविड काल में यूपी,बिहार की नदियों में मिले शवों के मामले की एसआईटी से जांच कराने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया। याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने को कहा। यूपी के गाजीपुर व उन्नाव और बिहार के बक्सर जिले में गंगा नदी में शव बहते पाए गए थे।
लखनऊ – पंचायत चुनावों में BJP की मदद के आरोपों से घिरीं मायावती ने जि.पंचायत अध्यक्ष चुनाव न लड़ने का किया ऐलान,मायावती ने कहा पार्टी के सदस्य इसमें ऊर्जा न व्यय करें,विधानसभा चुनावों के लिये पार्टी को मजबूत करें,BJP पर हल्का हमला बोलते हुये मायावती ने कहा-सपा के रास्ते पर है BJP।
SC ने दिल्ली सरकार की याचिका सुनने से मना किया दिल्ली सरकार ने HC के उस आदेश को चुनौती दी थी जिसमें निजी स्कूलों को वार्षिक शुल्क, डेवलपमेंट फीस वसूलने की अनुमति दी गई थी। SC ने कहा- सिंगल बेंच के आदेश के खिलाफ अपील HC की डिवीजन बेंच में है। 12 जुलाई को वहीं अपनी बात रखें।
लाल किला हिंसा मामला 100000 ( लाख का इनामी गुरजीत सिंह गिरफ्तार। स्पेशल सेल ने अमृतसर से किया गिरफ्तार।
नूंह में हिंदुओं पर अत्याचार-जबरन-धर्मांतरण का मामला
सुप्रीम कोर्ट ने मामले में दायर याचिका को किया कार्य। “न्यूज़पेपर को आधार को नहीं मान सकते हैं”। सीबीआई एनआईए से जांच कराए जाने की मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट में लखनऊ के 5 लोगों ने दाखिल की थी याचिका।
केंद्रीय मंत्री और आरपीआई अध्यक्ष रामदास अठावले का बयान कहा उत्तर प्रदेश में 8- 10 सीट बीजेपी दे आरपीआई को। आरपीआई के बीजेपी के साथ लड़ने से बीजेपी को ही होगा फ़ायदा। ओवेसी 200 सीट पर लड़े जिससे बीजेपी को होगा फैसला।
ट्विटर ने धर्मेंद्र चतुर के इस्तीफे के बाद जेरेमी केसेल को नियुक्त किया ग्रीवेंस ऑफिसर।
दिल्ली – मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दावा AAP सरकार बनते ही पंजाब के लोगों को मुफ्त में मिलेगी बिजली।
उत्तराखंड- पिथौरागढ़ में 3.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया।
जम्मू एयरपोर्ट पर पुलवामा की तरह हमला हुआ है। इसकी जिम्मेदारी भारत सरकार या मोदी सरकार के ऊपर आती है। ये ड्रोन इतना लंबा सफर तय करके यहां आया कैसे इसका जवाब देना चाहिए?: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी।
लखनऊ- खत्म होगा LDA में फाइल दबाने का रवैया विहित प्राधिकारी अमित राठौर ने दिए निर्देश, अवैध निर्माणों पर दिए गए निर्देश होंगे आनलाइन, नोटिस और सीलिंग के आदेश ऑनलाइन होंगे, 115 आदेशों को ऑनलाइन करने के दिए निर्देश-
ऑनलाइन होने से फाइल दबाना होगा खत्म, प्राधिकारियों से लम्बित केस की मांगी जानकारी।
समाजवादी कुनबे में महाभारत, शिवपाल के बाद बोली मुलायम सिंह की बहू अपर्णा
“मेरी अखिलेश से कोई बात नही हुई। मैं नेता जी के आशीर्वाद से पल्लवित हूँ। जिन लोगों ने भी सपा छोड़ी, सब पर नेता जी का आशीर्वाद। अगर अखिलेश साथ नही आएंगे तो शिवपाल जी अकेले लड़ेंगे ही।
ट्विटर ने नया बवाल खड़ा किया भारत के मानचित्र से ट्विटर ने छेड़छाड़ की,जम्मूकश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग देश दिखाया।
सरकार के साथ चल रही तनातनी के बीच ट्विटर की एक और मनमानी सामने आयी है ट्विटर ने भारत के नक्शे के साथ छेड़छाड़ की है! J&K-लद्दाख को अलग देश दिखाया है , अब सरकार की ओर से इसे बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। हो सकता है बड़ा एक्शन।
लखनऊ – राष्ट्रपति की मौजूदगी में पार्षदों का प्रदर्शन लखनऊ पुलिस और प्रशासन की सुरक्षा में बड़ी चूक। दर्जनों पार्षदों के पहुचने की नही मिल सकी जानकारी। पूर्व नियोजित धरने की जानकारी जुटाने में खुफिया तंत्र फेल। जीपीओ पर पार्षदों का प्रदर्शन। कई एजेंसियों के हाथ में है राष्ट्रपति की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी। सभासद और पार्षद निधि की बहाली की मांग को लेकर किया जा रहा प्रदर्शन।
लखनऊ – 558 मदरसों के लिए यूपी सरकार ने रखा 479 करोड़ रुपए का प्रस्ताव, मदरसा मॉडर्नाइजेशन पर होगा काम, सिलेबस को भी छोटा कर बच्चों के लिए आसान बनाया गया है, इसी के साथ मोबाइल ऐप से पढ़ाने की तैयारी भी हो रही है।
BCCI का फैसला- T-20 विश्वकप UAE में होगा। हम टी20 विश्व कप को यूएई में स्थानांतरित कर रहे हैं,तारीखें आईसीसी तय करेगा
बीसीसीआई सचिव – जय शाह।
चित्रकूट – पुलिस ने डेढ़ लाख के इनामियाँ डकैत गौरी यादव की धरपकड़ के लिए सरगर्मी से शुरू की कॉम्बिंग। आज मानिकपुर के चुरेह केसरूवा जंगल मे तेज़ बारिश के बीच आईजी चित्रकूटधाम रेंज के० सत्यनारायण व एसपी अंकित मित्तल ने भारी फोर्स के साथ की कॉम्बिंग। आईजी ने बताया डकैत गौरी को सक्रिय होते देख शासन से इनाम राशि बढ़ाये जाने की भेजी गई संस्तुति। आईजी ने कहा जल्द डकैत होगा सीखचों के पीछे। विधानसभा चुनाव के करीब आते ही जंगल मे अपनी हनक बनाने के लिए अभी हाल में ही डकैत गौरी यादव ने वन विभाग के कई कार्य बाधित भी किये थे।
आगरा – पुलवामा हमले में शहीद हुए कौशल रावत की पत्नी ने किया था वीडियो वायरल वायरल वीडियो होने के बाद समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर लगाया आरोप। भाजपा शहीद की शहादत पर करती है बड़ी बड़ी घोषणाये-बाजिद निसार। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष ने कहा भाजपा की करनी और कथनी में है फर्क। भारतीय जनता पार्टी करती है देशभक्त होने का ढोंग-बाजिद निसार। कोरोना का हवाला देकर अब तक नही हुआ शहीद की प्रतिमा का अनावरण। भाजपा को चुनावी रैली,घोषणा करने और भीड़ एकत्रित करने का समय है पर शहीद की प्रतिमा का अनावरण करने का नही-वाजिद निसार। शैक्षिक संस्थानों से शहीद के परिवार को मिली सहायता राशि को भी नही दिया गया-बाजिद निसार। शहीद की पत्नी वीडियो वायरल कर कर लगा रही है गुहार-बाजिद निसार।
लखनऊ: 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामला
आरक्षण पीड़ित OBC /SC अभ्यर्थी सरकार से कर रहे गुहार
OBC/SC वर्ग के अभ्यर्थी आरक्षण घोटाले में न्याय ना मिल पाने के कारण है दुखी। हाई कोर्ट तथा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग में जितने भी याची है सभी के साथ न्याय करे सरकार
अभ्यार्थी दुखी होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कर रहे प्रार्थना। बेसिक शिक्षा मंत्री तथा विभाग के अधिकारी हाई कोर्ट तथा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग मे बने सभी याचियो को समायोजित करे सरका।
प्रयागराज – लिव इन में रह रही महिला को HC से झटका पति से सुरक्षा को लेकर दाखिल अर्जी खारिज, महिला ने पति पर घरेलू हिंसा की दलील दी, महिला ने पति से बताया था जान का खतरा, तलाक की अर्जी के बिना राहत नहीं- हाईकोर्ट।
वाराणसी – बीएचयू के प्रो. हरि बहादुर श्रीवास्तव सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर के कुलपति बनाए गए।
मुज़फ्फरनगर – पुरकाजी थाना क्षेत्र में एक लव जिहाद का एक और मामला आया सामने।
बड़ी ख़बर बिहार कांग्रेस में बड़े फेरबदल की तैयारी- सूत्र। बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने राहुल गांधी से की मुलाकात
बिहार कांग्रेस संगठन में बदलाव की सौंपी रिपोर्ट। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित बड़े पैमाने पर होगा बदलाव।
लशकर ए तैयबा के कमांडर नदीम अबरार गिरफ्तार हुए। नदीम अबरार कई हत्याओं में शामिल था। ये हमारे लिए बड़ी सफलता है: आईजीपी कश्मीर विजय कुमार।
लखनऊ : अवैध धर्म परिवर्तन मामले में गिरोह से जुड़े तीन और आरोपी गिरफ्तार यूपी ATS ने की गिरफ्तारी, उमर गौतम और जहांगीर से रिमांड के दौरान हुई पूछताछ के बाद की गिरफ्तारी।
लखनऊ: यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का अखिलेश यादव पर तंज, बोले- 2014 से ‘वर्क फ्रॉम होम’ में व्यस्त लोग लोकतांत्रिक मूल्यों की दुहाई न दें, समाजवादी पार्टी महज एक परिवार तक सीमित हो चुकी है।
लखनऊ – नई शिक्षक भर्ती को लेकर लखनऊ के एससीईआरटी कार्यालय पर प्रदर्शन, सैंकड़ों की संख्या में अभ्यार्थी कार्यालय पर पहुंचे, कार्यालय पर अभ्यार्थी कर रहे नारेबाजी।
कोविड से प्रभावित सेक्टरों के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये की क्रेडिट गारंटी योजना है और स्वास्थ्य सेक्टर के लिए 50,000 करोड़ रुपये रखे गए हैं: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण।
लखनऊ: सपा डेलीगेशन पहुंचा राज्य चुनाव आयोग नरेश उत्तम पटेल की अगुवाई में पहुंचा दल। 6 लोगों का डेलीगेशन चुनाव आयोग पहुंचा। जिला पंचायत चुनाव में गड़बड़ी का आरोप।
लखनऊ – राष्ट्रपति की मौजूदगी में पार्षदों का प्रदर्शन पुलिस और प्रशासन से सुरक्षा में बड़ी चूक। दर्जनों पार्षदों के पहुंचने की नहीं हुई जानकारी। पूर्व नियोजित धरने की नहीं हो पाई जानकारी।
नैनीताल – हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर रोक लगाते हुए कहा राज्य कैबिनेट के फैसले पर रोक लगाई। चारधाम की लाइव स्ट्रीमिंग के आदेश दिए। कुंभ मेले में कुप्रबंधन हुआ था। पूजा के लाइव प्रसारण की व्यवस्था करें।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और AICC सचिव इमरान मसूद ने कहा, कांग्रेस को भी यूपी में गठबंधन की राह पकड़नी चाहिए तभी पार्टी को फायदा होगा, गठबंधन से अलग जाने पर पार्टी को नुकसान हो सकता है, हालांकि उन्होंने अपने इन बयान को व्यक्तिगत बताया।
सरकार ने घोषणा की है कि पहले पांच लाख पर्यटकों को मुफ्त टूरिस्ट वीजा मिलेगा। यर योजना 31 मार्च 2022 तक। ऐसे में करीब 100 करोड़ रु खर्च आएगा।
लखनऊ – 25 माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार ने कसी नकेल, अब तक 11 अरब से ज्यादा संपत्ति जब्त। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत 25 माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अब तक 11अरब, 28 करोड़, 23 लाख 97 हजार 846 रुपये की चल अचल संपत्ति जब्त की है।
सिडनी में डेल्टा वेरिएंट से जुड़े अब तक 128 मामले सामने आ चुके हैं वहां 9 जुलाई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। चार राज्यों की सीमाएं सील हैं। रूस में 20 से 26 जून के बीच 3,800 लोगों की मौत हुई है। एक सप्ताह में इतनी मौतें रूस में कभी नहीं हुईं।
अयोध्या में ट्रस्ट द्वारा खरीदी जमीन गड़बड़ी मामले में संजय आजाद ने अयोध्या कोतवाली में 9 लोगो के खिलाफ FIR की तहरीर दी है।
लखनऊ – प्रो0 हरि बहादुर श्रीवास्तव सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के कुलपति नियुक्त किये गये, भूविज्ञान विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय,में कार्यरत थे श्रीवास्तव जी, प्रो0 श्रीवास्तव की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष की अवधि के लिए होगी।
थाना न्यू आगरा क्षेत्र से अपहृत सचिन की हत्या कर 02 करोड़ रुपए फिरौती वसूले जाने की योजना की घटना का सफल अनावरण करते हुए 5 अपहरणकर्ता/हत्यारों को किया गिरफ्तार-यूपी पुलिस।
उन्नाव- भू माफिया के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रशासन ने की कार्रवाई, अवैध कब्जे की जमीनों को किया गया चिन्हित, भूमाफिया बीरबल की 10 करोड़ की संपत्ति चिन्हित, चिन्हित के बाद की जाएगी कुर्की की कार्रवाई, कोतवाली गंगाघाट क्षेत्र का रहने वाला है भूमाफिया।
लखनऊ – 69000 शिक्षक भर्ती मामला 30 जून को अभ्यर्थियों को नहीं मिलेगा नियुक्ति पत्र। 6696 अभ्यर्थियों की 28 और 29 जून को होगी काउंसलिंग। नियुक्ति पत्र वितरण की तिथि और निर्देश बाद में किए जाएंगे जारी। पहले 30 जून को अभ्यर्थियों को मिलने थे नियुक्ति पत्र।
जम्मू कश्मीर: आतंकी संगठन ULF ने ली SPO , उनकी पत्नी और बेटी की हत्या की जिम्मेदारी।
पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू कल दिल्ली में राहुल गांधी से मिलेंगे।
उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज के खाते से 97,500 जालसाजों ने उड़ाए। बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के साथ ठगी का मामला सामने आया है, जालसाजों ने फर्जी चेक के जरिए उनके बैंक खाते से 97,500 रुपये निकाल लिए,दोनों जालसाजों को हिरासत में लिया गया।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पवित्र गुफा में श्री अमरनाथ जी की पूजा की । मनोज सिन्हा श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं, उन्होंने सेना, नागरिक प्रशासन, पुलिस और श्राइन बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंदिर में पूजा की।
कोरोना और लॉकडाउन के चलते आर्थिक संकट झेल रहे प्रवासी मज़दूरों को राहत के मामले पर SC कल आदेश देगा। SC कह चुका है कि राशन कार्ड/पहचान पत्र न होने के चलते किसी को अनाज देने से मना न किया जाए। अपने आदेश में SC मज़दूरों का राष्ट्रीय डेटा बेस तैयार करने की समय सीमा भी तय कर सकता है।
तेलंगाना की KCR सरकार ने बड़ा ऐलान हर दलित परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. पैसा सीधा खाते में आएगा।
कश्मीर में लव जिहाद पर सिख समाज में उबाल विरोध में श्रीनगर से दिल्ली तक हुआ बवाल
अब तो ट्विटर भारत की संप्रभुता को चुनौती दे रहा हैं ट्विटर ने अपनी वेबसाइट पर जम्मू कश्मीर और लद्दाख को एक अलग देश दिखाया है। ट्विटर को गाँधीवादी तरीके से लाईन पर लाने की भारत सरकार को कोशिशों को बुरी तरह चिढ़ाते हुए ट्विटर ने इस बार भारत के नक्शे में ही बड़ी छेड़छाड़ कर दी है. माना जा रहा है कि मंत्रालय इस पर कुछ बड़ी कार्रवाई कर सकता है।
पाकिस्तान को सर्जिकल स्ट्राइक- एयर स्ट्राइक की भाषा समझ आती है ये लातों का भूत है बातों से नहीं मानेगा – निर्मला सिंह भाजपा।
लखनऊ चौक कोतवाली के पास वसीम रिजवी की सुरक्षा की गाड़ी पर पत्थरबाजी वसीम रिजवी चौक कोतवाली पहुंचे ।
DRDO की कोविड दवा 2DG को इस नाम से बाजार में बेचेगी रेड्डीज लैब्स, 990 रुपये होगी कीमत ।
दिल्ली – यूपी विधानसभा चुनाव में कूदेगी RPI केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने की मांग,यूपी में 10 सीटों की अठावले ने की मांग,सीएम योगी के बाद जेपी नड्डा से की मुलाकात,जेपी नड्डा से मिलकर 10 सीटों की मांग की। अठावले ने कहा – बीजेपी के साथ RPI, मायावती का विकल्प है। बीजेपी को दलित सिंबल का साथ मिलेगा। विपक्षी पार्टियां बीजेपी का वोट नहीं काट पाएंगी। यूपी में मायावती का जनाधार नहीं। मायावती के वोट बैंक बीजेपी को मिल जाएगा।
वैक्सीन को लेकर ममता बनर्जी हमेशा गलत तथ्य देती हैं। उन्होंने कहा हम 3 लाख वैक्सीन देते हैं। आज तक केवल एक दिन 1 लाख वैक्सीन दिया गया था। 70,000 से ज्यादा वैक्सीन इन लोगों ने कभी नहीं दिया। आम आदमी को वैक्सीन क्यों नहीं मिल रही है? सरकार तथ्यों को छुपा रही है: दिलीप घोष, भाजपा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |