25/06/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर सुबह 10:00 बजे तक की बड़ी ख़बरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर सुबह 10:00 बजे तक की बड़ी ख़बरें

दिल्ली- मेनका गांधी ने उत्तराखंड सीएम को लिखा पत्र , वन विभाग की उत्तराखंड सीएम से की शिकायत, वन विभाग की खनन माफियाओं से सांठगांठ की शिकायत।

दिल्ली- रॉबर्ट वाड्रा की गाड़ी का चालान कटा, दिल्ली पुलिस ने गाड़ी का चालान काटा, लापरवाही से गाड़ी चलाने पर चालान कटा।

दिल्ली- AIIMS के कोविड ICU में मौत पर स्टडी, 4 अप्रैल से 24 जुलाई के बीच की स्टडी, AIIMS के आईसीयू में 247 की मौत हुईं, जिसमें 42.1% मरने वालों की उम्र 18-50 साल, 94.74% में एक और एक से अधिक कोमॉर्बिडिटीज पाई गई।

दिल्ली- अमित शाह का आपातकाल को लेकर ट्वीट, भारत के इतिहास का एक काला अध्याय है, परिवार के विरोध में उठे स्वरों को कुचला था, सभी देशवासियों के त्याग,बलिदान को नमन।

लखनऊ- 24 अगस्त को चलेगी भारत दर्शन ट्रेन, IRCTC चलाएगा 24 अगस्त को भारत दर्शन ट्रेन, भारत दर्शन ट्रेन 7 ज्योतिर्लिंग के कराएगा दर्शन, द्वारिका, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के कराएगा दर्शन, सात सितंबर को लौटेगी भारत दर्शन ट्रेन, गोरखपुर, देवरिया से बैठने की मिलेगी सुविधा, वाराणसी, जौनपुर सिटी से भी बैठकने की सुविधा, सुल्तानपुर, कानपुर से बैठने की मिलेगी सुविधा , झांसी से भी बैठने की मिलेगी सुविधा
पैकेज का शुल्क प्रति यात्री 12285 रुपए होगा।

लखनऊ- भाजपा कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमें होंगे वापस, राजनीतिक और फर्जी मुकदमे लिए जाएंगे वापस, सपा और बसपा शासन में दर्ज केस वापस होंगे, अब तक 5000 से अधिक मुकदमे लिए वापस, जुलाई तक बाकी केस वापस लेने की कवायद शुरू, बीएल संतोष के साथ बैठक के बाद लिया फैसला।

लखनऊ- दूसरे राज्यों से लौटे लोगों की जांच फिर शुरू, अधिक संक्रमण वाले राज्यों पर पैनी नजर, बाहर से यूपी में आए यात्रियों की जांच शुरू, 800 लोग कोविड कमांड सेंटर के संपर्क में, कोरोना के नए वैरिएंट के चलते सतर्कता बढ़ी, 3 राज्यों में कोरोना डेल्टा प्लस के मरीज मिले, महाराष्ट्र, केरल और मध्यप्रदेश में मिले हैं मरीज।

लखनऊ- देश में कोरोना के मामलों में फिर उछाल, दो दिन में बढ़ गए कोरोना के 26% केस, डेल्टा+ वैरियंट की दस्तक से बढ़े मामले, देश में 24 घंटे में 54,069 कोरोना केस, दो दिन पहले आए थे 42,460 नए मामले, दो दिन में आया 26 प्रतिशत का उछाल, यूपी में कल मिले 229 नए कोरोना मरीज, लखनऊ में 24 नए कोरोना केस, 3 की मौत।

लखनऊ- चालान की होड़ में पुलिस कर रही गलत चालान, हेलमेट लगाए व्यक्ति भी कर दिया गया चालान, गुडम्बा के कुर्सी रोड पर व्यक्ति का चालान काटा, ई-चालान आने पर बाइक सवार सकते में आया, फ़ोटो में हेलमेट लगा हुआ लेकिन किया चालान, गलती पता चलने पर इंस्पेक्टर ने चालान खुद भरा।

लखनऊ- आज दोपहर 12 बजे कैबिनेट बैठक होगी, आज दोपहर 12 बजे लोक भवन में बैठक, सीएम योगी की अध्यक्षता में बैठक होगी, महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी देने की संभावना।

लखनऊ – PGI नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन का कार्य बहिष्कार, सुबह 10 बजे से 12 बजे तक कार्य बहिष्कार, मांग लंबित होने के कारण करेंगे कार्य बहिष्कार, संवर्ग पुनर्गठन और पदनाम परिवर्तन की मांग।

कानपुर- राष्ट्रपति कोविंद का 3 दिवसीय कानपुर दौरा , आज 12.10 बजे राष्ट्रपति भवन से निकलेंगे, 12.10 बजे सफदरगंज रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, 12.30 बजे ट्रेन से कानपुर के लिए रवाना होंगे, 7 घंटे 15 मिनट में झींझक रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, शाम 6 बजे कानपुर देहात के झींझक स्टेशन पहुंचेंगे, 6.15 बजे झींझक से रूरा स्टेशन पहुंचेंगे राष्ट्रपति, रूरा से चलकर 7.45 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेंगे, 7.55 बजे कानपुर सेंट्रल से सर्किट हाउस रवाना होंगे, उसके बाद वो वहां पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे, 26 जून को सर्किट हाउस में लोगों से वार्ता करेंगे, कानपुर के मंत्री,सांसद,विधायकों से वार्ता करेंगे, नेताओं से वार्ता के बाद व्यापारियों से मिलेंगे, व्यापारियों और कुछ गिने चुने लोगों के मिलेंगे, पूरा दिन सर्किट हाउस में ही रहेंगे राष्ट्रपति, सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम भी करेंगे राष्ट्रपति, 27 जून को सुबह 8.25 बजे हेलीपैड पहुंचेंगे, 9.05 बजे हेलीकॉप्टर से परौख पहुंचेंगे राष्ट्रपति, सुबह 9.25 बजे मंदिर जाएंगे राष्ट्रपति कोविंद, 9.25 से 9.55 बजे तक भ्रमण कार्यक्रम होगा, मंदिर,मिलन केन्द्र और स्कूल जाएंगे राष्ट्रपति, 10.15 बजे से 10.45 बजे तक कार्यक्रम में रहेंगे, 11.50 से 12.20 तक वहां के लोगों से मिलेंगे, 4.50 बजे कानपुर के लिए रवाना होंगे राष्ट्रपति, 5.50 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे रात्रि विश्राम करेंगे, 28 जून को सुबह 10.10 बजे लखनऊ रवाना होंगे, कानपुर रेलवे स्टेशन से लखनऊ के लिए रवाना होंगे, 12.10 बजे राजभवन लखनऊ पहुंचेंगे राष्ट्रपति, सुरक्षा व्यवस्था के लिए 100 स्पाइनर्स रहेंगे, 80 कमांडो और 10 जिलों की फोर्स तैनात रहेंगी।

गोंडा- दबंगों ने दलित परिवार पर ढाया कहर, जलौनी की लकड़ी को लेकर हुआ विवाद, परिवार के सदस्यों की लाठी डंडे से पिटाई, शिकायत पर पुलिस ने पीड़ित को धमकाया, विपक्षी के दबाव में पीड़ित पर ही मुकदमा, लड़ाई झगड़े मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, कौड़िया के धर्मपुर गोपालजोत का मामला।

महराजगंज- बोलेरो और पिकअप में भीषण टक्कर, दोनों गाड़ी एनएच-29 पर पलटीं, हादसे में 14 लोग घायल,कई गंभीर, घायलों को बनकटी अस्पताल भेजा गया, बारात से लौट रही बोलेरो से टकराई, 9 गंभीर लोगों को बीआरडी किया रेफर, फरेंदा थाना क्षेत्र के परसामहंथ की घटना।

देवरिया- गोर्रा नदी का कहर जारी, कई गांवों के किनारे नदी कर रही कटान, नदी के कटान से ग्रामीणों में दहशत, कटान को रोकने के लिये बाढ़ विभाग, बम्बू पाइलिंग और झाड़ियों का सहारा, ग्रामीणों ने बाढ़ विभाग पर लगाए आरोप, बाढ़ विभाग पर लापरवही बरतने के आरोप, रुद्रपुर के बहोरदलपतपुर,नारायणपुर गांव का मामला।

बलिया- 500 करोड़ बिजली बिल बकाया, कनेक्शन लेने के बाद नहीं जमा किया बल, 1.38 लाख उपभोक्ताओं ने बिल जमा नही किया, कई VIP,सताधारी पार्टी के कई नेता भी शामिल, डायरेक्टर VIP और नेताओं का नहीं लिया नाम, पूर्वांचल मे बिजली बकाया में बलिया हुआ नंबर वन।

सोनभद्र- 12 ग्राम सचिवों के एक माह का वेतन रोका, गांवो में शौचालय पूर्ण न होने पर कार्रवाई, ग्राम सचिवों के कार्य की हो रही थी समीक्षा, विकास खण्ड नगवां,चतरा के सचिव रहे मौजूद, डीपीआरओ ने जारी किया निर्देश।

आगरा- 2 लोगों के शव मिलने से सनसनी, सड़क किनारे गड्ढे में मिले दोनों शव, मामा-भांजे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, दोनों की करंट लगने से मौत की आशंका, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मलपुरा के जखौदा के पास का मामला।

झांसी- मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर पर गंभीर आरोप, जूनियर डॉक्टर,उसके साथी पर रेप का आरोप, स्टाप नर्स के साथ दुष्कर्म करने का आरोप, प्रोमेशन के नाम पर रेप,ब्लैकमेलिंग का आरोप, पीड़िता ने नवाबाद थाने में दर्ज कराई शिकायत, पीड़िता आरोपी की गिरफ्तारी की कर रही मांग।

सम्भल- प्रेमी युगल की गोली लगने से संदिग्ध मौत, प्रेमिका के घर में ही दोनों की संदिग्ध मौत, दोनों के परिजनों ने एक दूसरे पर लगाए आरोप, कई महीनों से दोनों के बीच था प्रेम प्रंसग, लड़के ने हत्या कर सुसाइड किया-लड़की के परिजन, लड़के परिजनों का हॉरर किलिंग का आरोप, पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे, संभल के कोतवाली चन्दौसी क्षेत्र का मामला।

जौनपुर- दुष्कर्म कर वीडियो बनाने वाला आरोपी अरेस्ट, शादी का झांसा देकर करता था शारिरिक शोषण, आरोपी युवती का बनाया था अश्लील वीडियो , वीडियो वायरल की धमकी देकर करता था ब्लैकमेल
बरसठी के बड़ेरी से हुई गिरफ्तारी

अमरोहा- प्रधान संघ अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान मारपीट, प्रधानों में जमकर चले लात घूंसे और कुर्सियां, निर्विरोध अध्यक्ष बनाने का प्रधान कर रहे थे विरोध, हंगामे के बाद प्रधान अध्यक्ष का चुनाव स्थगित, अमरोहा के गंगेश्वरी ब्लाक का मामला।

प्रतापगढ़- दुष्कर्म के आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर, धर्म बदलकर युवती को अपने जाल में फंसाया, मुस्लिम युवक ने अपना नाम अमित मिश्रा रखा, आईटीआई छात्रा का लाखों रुपए भी हड़पे, मुकदमा दर्ज होते ही फरार हुआ था आरोपी, शहर के एक होटल में किया था यौन शोषण, नगर के कटरा मेदनीगंज का रहने वाला आरोपी।

गाजियाबाद- किसान नेता राकेश टिकैत की नई चेतावनी, ऐसी फ़िल्म दिखा देंगे कि ये याद रखेंगे-टिकैत, अभी किसान रिहर्सल कर रहा है -टिकैत, ‘ट्रैक्टरों से दिल्ली आने की रिहर्सल कर रहे हैं’, 3 साल में इलाज करेंगे- राकेश टिकैत, अभी कुछ दवाई बंगाल से मिली है- राकेश टिकैत, और कुछ दवा उत्तर प्रदेश से मिलेगी- टिकैत।

लखीमपुर- राइस मिल से एक हजार बोरे बरामद, मामले पर पर्दा डालने की कोशिश जारी, केस दर्ज करने को लेकर MLA अरविंद अड़े, केस दर्ज न होने पर धरना करेंगे गोला विधायक, एसडीएम गोला ने छापा मारकर पकड़े थे बोरे।

हाथरस- अवैध आयुर्वेदिक फैक्ट्री पर छापेमार कार्रवाई, श्रीमोहता आयुर्वेद भवन को किया गया सीज, बिना रजिस्ट्रेशन के चलाने पर किया सीज, फैक्ट्री में एक दर्जन से अधिक मजदूर मिले, हाथरस गेट इलाक़े के लहरा रोड का मामला।

बरेली- पहली पत्नी को छोड़ सिपाही ने की दूसरी शादी, महिला आरक्षी की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज हुई, यूपी 112 में तैनात है पीड़ित महिला सिपाही, जीआरपी लखनऊ में तैनात है महिला का पति, पति पर अभद्र व्यवहार, धमकाने का आरोप, सुभाष नगर क्षेत्र के बंसी नगला का मामला।

कानपुर देहात- अर्धसैनिक बल की बस ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार 4 लोगों को मारी जोरदार टक्कर, 4 वर्षीय मासूम बच्ची गम्भीर रूप से घायल, हैलट में इलाज के दौरान मासूम की हुई मौत, अकबरपुर क्षेत्र के नारिहा गांव पास की घटना।

बिजनौर- गंगा के कटान से सदमे में ग्रामीण, किसानों की कई बीघा खेती गंगा में समाई, गन्ने,सब्ज़ी की लहलहाती फसल कटान में बही, पुलिस प्रशासन के अमले ने गांव में डेरा डाला, थाना मण्डावर के कोहरपुर इलाके का मामला।

बदायूं- युवक का शव झाडियों में मिलने का मामला, प्रेम प्रसंग में की गई थी युवक की हत्या, पड़ोस की महिला के साथ अवैध संबंध थे, प्रेमिका ने ही युवक की गला दबाकर की हत्या, हत्यारोपी महिला को हिरासत में लिया, बिल्सी थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला।

अलीगढ़- जहरीली शराबकांड में एक और बड़ी कार्रवाई, एसएसपी कलानिधि नैथानी की बड़ी कार्रवाई, 25 हजार का इनामी अनिल कुमार गिरफ्तार, डिबाई स्थित मकान से भारी बरामदगी भी, अबतक 25 अभियोगों में 77 अभियुक्त अरेस्ट।

बिजनौर- गंगा के पानी ने सड़को पर मचाया कहर, निर्माणधीन पुलिया गंगा के तेज बहाव में बही, छोटे बड़े वाहनों पर प्रशासन ने लगाई रोक, चांदपुर के नारनोर- मेरठ मार्ग का मामला।

पीलीभीत- कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, राहगीरों ने बाइक सवारों को निकाला, 2 की हालत गम्भीर,जिला अस्पताल रेफर, गजरौला के सामने हाइवे का मामला।

अमरोहा- सेंध लगाकर 15 लाख रुपए की चोरी, एक लाख रुपए समेत जेवरात चोरी, लाइसेंसी रायफल के 45 कारतूस भी चोरी, सेफ में मास्टर चाबी लगी छोड़ गए चोर, धनौरा के पारा खालसा गांव का मामला।

लखीमपुर खीरी- दलित नाबालिग से रेप मर्डर मामला, खुलासे के लिए जांच टीम बढ़ाई गई, एसपी दो दिन से पसगवां में कैम्प किए, पसगवां इलाके में हुआ था रेप मर्डर।

बरेली- टप्पेबाजी की एक और घटना सामने आई, क्राइम ब्रांच बन युवकों ने की टप्पेबाजी, रिटायर्ड बैंक अधिकारी के साथ टप्पेबाजी, रिटायर्ड अधिकारी से उतरवाई अंगूठी,कड़ा, बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र की घटना।

प्रयागराज- जीआरपी ने भारी मात्रा में कछुए किए बरामद, ट्रेन में लावारिस हालत में मिले कछुए के बच्चे, साकेत एक्सप्रेस की जनरल बोगी में मिले कछुए, प्रतापगढ़ से मुम्बई जा रही थी साकेत एक्सप्रेस।

ललितपुर- भारत समाचार की खबर का असर, रोजगार सेवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भ्रष्टाचार की धाराओं में मुकदमा दर्ज, आवास योजना में ली गई थी रिश्वत, बिरधा के खिरिया छतारा का मामला।

बागपत- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल, एक पिस्टल, एक तमंचा, कारतूस बरामद, बागपत के चमरावल रोड़ पर हुई मुठभेड़।

गाजीपुर- आकाशीय बिजली से 3 लोगों की मौत, बिजली गिरने से 3 लोगों की हुई मौत, बिजली की चपेट में आने से 6 झुलसे, अलग अलग क्षेत्रों में बिजली का कहर, सदर के गौसपुर,जंगीपुर क्षेत्र का मामला।

लखीमपुर खीरी- लखीमपुर में भाजपा ने प्रत्याशी की घोषणा की, ज़िला पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी की घोषणा, ओम प्रकाश भार्गव भाजपा के प्रत्याशी घोषित, पूर्व पंचायत अध्यक्ष के करीबी है ओम प्रकाश।

ललितपुर- बांध में नहाने गया युवक डूबा, गोताखोरों की मदद तलाश जारी, दोस्तो के साथ नहाने गया था युवक, सदर के गोविंद सागर बांध का मामला।

फिरोजाबाद- विवाद पर दो पक्षों में जमकर मारपीट, दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, एक पक्ष का एक व्यक्ति गंभीर घायल, नारखी के गांव कनवार का मामला।

अयोध्या- भारत समाचार की खबर का असर, नाबालिग से दुराचार मामले में मुकदमा दर्ज, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, खंडासा थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला।

कौशाम्बी- बाइक सवार अधेड़ को अज्ञात वाहन ने रौंदा, घटना स्थल पर ही अधेड़ की हुई मौत, हादसे के बाद वाहन चालक हुआ फरार, सिराथू रोड एलआईसी के सामने का मामला।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!
preload imagepreload image
09:25