मुरादाबाद में नाबालिग से दरिंदगी: जनसत्ता दल ने जताया आक्रोश, फांसी और बुलडोजर कार्रवाई की मांग
मुरादाबाद जिले में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ हुए जघन्य बलात्कार और उसके हाथ पर लिखे पवित्र “ॐ” को तेजाब से जलाने की घटना से जनाक्रोश फैल गया है। इस निर्मम अपराध पर लखनऊ जनसत्ता दल के जिला प्रवक्ता एवं वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्री हिमांशु अवस्थी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
उन्होंने इस वीभत्स अपराध की घोर निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रायल चलाया जाए और उन्हें फांसी की सजा दी जाए। साथ ही, अपराधियों के घरों पर बुलडोजर की कार्यवाही होनी चाहिए ताकि समाज में एक कड़ा संदेश जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे जघन्य अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए।
श्री हिमांशु अवस्थी ने जाति और धर्म के आधार पर काम कर रहे संगठनों, राजनीतिक पार्टियों और दलों पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि इतनी गंभीर घटना पर तमाम संगठन और राजनीतिक दल चुप्पी साधे हुए हैं, क्योंकि आरोपी एक विशेष समुदाय से आते हैं। उन्होंने इसे दोहरे चरित्र का उदाहरण बताते हुए कहा कि जनता अब इनकी सच्चाई समझ चुकी है और 2027 के चुनाव में इन्हें करारा जवाब देगी।
उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जनसत्ता दल पूरी तरह से उनके साथ खड़ा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पार्टी हरसंभव मदद पहुंचाएगी और कानूनी लड़ाई में भी परिवार को पूरा सहयोग दिया जाएगा ताकि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिल सके।