जंगल में अज्ञात बालिका का शव मिलने से हड़कप,बालिका की रेप के बाद हत्या की आशंका

😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
जंगल में अज्ञात बालिका का शव मिलने से हड़कप,बालिका की रेप के बाद हत्या की आशंका
लखनऊ में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। वही अभी कुछ दिन पह्ले लखनऊ मे कई जगह गोली चलने का मामला शांत भी नहीं हुवा था कि ताजा वही मामला सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के पिपरसंड रोड पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के सामने जंगल में खून से लथपथ मिला युवती का शव की सूचना मिलने पर इलाके में मचा हड़कंप शव की अभी तक नहीं हो सकी है शिनाख्त मौके पर दो थानों की पुलिस स्वाँग दस्ता फॉरेंसिक टीम मौजूद मामले की पड़ताल में जुटी।
लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अमौसी चौकी अंतर्गत पिपरसेंड रोड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के सामने जंगल में खून से लथपथ एक अज्ञात युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप युवती जींस और टीशर्ट पहने हुए पटे की ओर मिला शव युवती के शव के पास घास में अधिक खून दिखावा थोड़ी दूरी पर जूता व रस्सी शराब की बोतल पुलिस की जांच में मिले पुलिस राहगीरों को रुकवा कर शिनाख्त करवाने का प्रयास में लगी अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। घटनास्थल पर 2 थानों की पुलिस डीसीपी मध्य सोमेंद्र वर्मा एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा फॉरेंसिक टीम स्वाँग दस्ता मामले की गहनता से पड़ताल में जुटी।
डीसीपी मध्य सोमेंद्र वर्मा ने बताया कि सरोजनज नगर थाना के अंतर्गत सुनसान जंगल पिपरसेंड रोड से 200 मीटर अंदर खून से सना हुआ शव मिला है मामले की गहनता से जांच की जा रही है व युवती की शिनाख्त नहीं हो पा रही है बाकी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा जैसे ही जानकारी प्राप्त होती है आप से साझा किया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |