विधायक ने की गेंहू क्रय केंद्रों पर छापेमारी
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
विधायक ने की गेंहू क्रय केंद्रों पर छापेमारी
शाहजहांपुर: जनपद के पुवायां एवं बंडा मंडी परिषदों में लगे गेंहू क्रय केंद्रों पर पहुँच किसानों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुवायां विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक चेतराम पासी ने आज दोनो मंडियों में छापेमारी की जिसमे पुवायां मंडी में खुले में पड़ा गेंहू देखकर एक क्रय केन्द्र पर किसान द्वारा शिकायत किये जाने पर साथ मे मौजूद तहसील दार को कार्यवाही के निर्देश दिए विधायक के छापे से मंडी में हड़कंप मच गया ।
विधायक चेतराम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लगातार किसानों की शिकायतें मिलने पर आज उनके द्वारा विधानसभा क्षेत्र की पुवायां मंडी का निरीक्षण किया गया जहां देखने को मिला कि गेहूं बारिश में भीगकर सड़ गया है और एक केंद्र प्रभारी व ठेकेदार द्वारा एक गरीब किसान का गेंहू कम दामो में खरीदा जा रहा है जिसमे केंद्र प्रभारी पुतान सिंह के विरुद्ध जांच कराकर कार्यवाही के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है उन्होंने बताया इसके बाद बंडा स्थित मंडी का निरीक्षण किया गया जहां किसानों की गेंहू तौल कम होने के कारण समस्या आ रही थी जिससे किसान आक्रोशित थे वहां पर उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी को बुलाकर किसानों के सामने वार्ता कराकर किसानों को संतुष्ट कराकर उनका आक्रोश समाप्त कराया गया । विधायक चेतराम पासी ने मंडियों में निरीक्षण के समय सख्त हिदायत दी कि सरकार की मंशा अनुसार कार्य न पाए जाने पर किसी को बख्शा नही जाएगा क्योंकि किसानों का किसी प्रकार से उत्पीड़न होता पाया गया तो सम्बंधित के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी क्योकि कुछ अराजक तत्व सरकार की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे है लेकिन उनके रहते ऐसा होने नही दिया जाएगा ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |