लखनऊ:- ठाकुरगंज पुलिस के हत्थे चढ़े 4 चार कुख्यात अपराधी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
लखनऊ:- ठाकुरगंज पुलिस के हत्थे चढ़े 4 चार कुख्यात अपराधी
लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर के आदेशानुसार काम कर रही ठाकुरगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता। चारों अपराधी ठाकुरगंज के साथ साथ थाना वजीरगंज , सआदतगंज , तथा थाना काकोरी क्षेत्र में बंद पड़े मकानों में घूम घूम कर चोरी की घटना को देते थे अंजाम। रामलखन , गौतम शुक्ला , अरविंद मिश्रा , ऋषि कोरी ये चारों शातिराना अंदाज में देते थे बड़ी चोरी को अंजाम। डीसीपी वेस्ट , एडीसीपी वेस्ट राजेश श्रीवास्तव व एसीपी चौक आईपी सिंह ने निर्देशो पर ठाकुरगंज इंस्पेक्टर सुनील कुमार दुबे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता। शातिर चोरों के पास ज्वैलर्श (सुनार) सहित (05) व्यक्ति को चोरी के आभूषण व 100860 रुपये और अपराध में प्रयोग की गई (0 3 ) वाहन के साथ किया गिरफ्तार।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |