5G की टेस्टिंग बंद कीजिए शशि लूथरा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
5G की टेस्टिंग बंद कीजिए शशि लूथरा
पानीपत: समाज सेविका शशि लूथरा ने सरकार से निवेदन किया है कि 5G की टेस्टिंग बंद कीजिए इंसानों की तरफ थोड़ा ध्यान दिया जाए । क्योंकि यह जो महामारी दूसरी बार कोरोना का नाम दे रहे हैं यह कोरोना नहीं, बल्कि 5G टावर की टेस्टिंग की वजह से है। टावर से जो रेडिएशन हवा में मिलकर हवा को जहरीला बना रहा है । इसलिए लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और लोग मर रहे हैं। इसलिए 5जी टावर की टेस्टिंग को बंद करके देखिए । सब सही हो जाएगा 5G रेडिएशन के कारण घर में हर जगह हल्का सा करंट महसूस हो रहा है। प्यास ज्यादा लग रही है । जब 4G रेडिएशन ने चिड़ियों को खत्म कर दिया था। 5G जीव और मानव जाति के लिए हानिकारक है। मोदी जी से अपील करते हैं कि 5G टावर को तुरंत बंद कर दे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |