13/04/2023

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

अवध सूत्र हिंदी दैनिक समाचार पत्र

लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जारी किए निर्देश,लापरवाही पर अमरोहा के दो अस्पताल सील हुए,बाहर की दवा लिखने पर डॉक्टर का तबादला हुआ,स्वास्थ्य विभाग में लगातार कार्रवाई का दौरा जारी,कार्य में लापरवाही बरतने वाले बख्शे नहीं जाएंगे-ब्रजेश,गजरौला में हसन नर्सिंग होम को सील किया गया,धनौरा में अपोलो हॉस्पीटल पर कार्रवाई की गई, डिप्टी सीएम ने एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट मांगी.

 

लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिए निर्देश,विभागीय योजनाएं समय से पूरी की जाए-केशव,गांवों में बने अमृत सरोवरों के फोटो ट्वीट किए जाए,स्वयं सहायता समूहों के गठन के कार्यों में तेजी लाए,टेक होम राशन प्लांटों के संचालन की प्रक्रिया तेज हो,अमृत सरोवरो की चेक लिस्ट बनाकर निरीक्षण करें-केशव,अमृत सरोवरों के रखरखाव के लिए कार्रवाई की जाए.

 

लखनऊ- आतंकी वलीउल्लाह को NIA कोर्ट ने सुनाई सजा,NIA कोर्ट ने वलीउल्लाह को उम्रकैद की सजा दी,16 साल पहले हुए ब्लास्ट में दोषी था वलीउल्लाह,वाराणसी में 16 साल पहले हुए थे सीरियल ब्लास्ट.

 

प्रतापगढ़- करंट से महिला और किशोर की मौत,खेत में सिंचाई करते समय लगा करंट,खेत में लोहे के एंगल में लगे थे तार,पड़ोसी ने खेत के बगल से खींचा था केबल,एंगल में उतरा था करंट, महिला समेत 3 झुलसे,महिला, किशोर को चिकित्सक ने किया मृत घोषित,झुलसी किशोरी का चल रहा है इलाज,एसडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी सीओ अजीत सिंह पहुंचे,शवों को पोस्टमार्टम भेज मामले की हो रही जांच- सीओ, नवाबगंज थाना के जनवामऊ पैढ़ापुर का मामला.

 

हरदोई- निकाय चुनाव के तीसरे दिन शुरू हुए नामांकन,एक नगर पालिका दो नगर पंचायत में नामांकन, 10 सदस्यों ने दाखिल किया नामांकन, संडीला नगर पालिका परिषद में 173 फार्म बिक्री,3 सदस्यों ने दाखिल किया नामांकन,कछौना नगर पंचायत में 77 फार्म हुए बिक्री,1 सदस्य ने दाखिल किया नामांकन,बेनीगंज नगर पंचायत में 50 फार्म हुए बिक्री, 6 सदस्यों ने दाखिल किया नामांकन, संडीला तहसील में चल रही है नामांकन प्रक्रिया.

 

हरदोई- बेटी से रेप के बाद हत्याकर फांसी पर लटकाने का आरोप,1 सप्ताह पूर्व अज्ञात किशोरी का लटकता मिला था शव,शरीर पर काले चोट के निशान देख परिजनों ने दी थी तहरीर,पुलिस को चार लोगों के खिलाफ दी तहरीर,कार्रवाई न होने से परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर किया प्रदर्शन,पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेकर जांच पड़ताल की शुरू,मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के लोकैयापुरवा गांव की घटना.

 

प्रयागराज- राजू पाल की पत्नी पूजा पाल का बड़ा बयान,असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर दिया बयान,अपराधियों की सजा कोर्ट तय करती है या फिर सरकार,माफियाओं की न कोई जाति होती है ना धर्म- पूजा पाल,एनकाउंटर आपराधिक सोच रखने वालों का हुआ है- पूजा पाल,अब अतीक का साम्राज्य खत्म हो जाएगा- पूजा पाल.

उन्नाव- इरफान सोलंकी के साथी की 30 करोड़ की संपत्ति कुर्क,इरफान के सहयोगी वशी खान पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,गैंगेस्टर एक्ट के तहत उन्नाव में 30 करोड़ की संपत्ति कुर्क,अवैध तरीके अर्जित की गई जमीन पर प्लाटिंग कर रहा था,कानपुर और उन्नाव पुलिस ने डुगडुगी बजाकर कराई मुनादी,कानपुर के रहने वाले वशी खान की संपत्ति कुर्क की,सपा विधायक इरफान सोलंकी का करीबी है वशी खान,अचलगंज थाना के अलुहापुर सरेसा में कर रहा था प्लाटिंग.

 

मैनपुरी- नाबालिग किशोरी का अपहरण कांड मामला,प्रधान पति को पुलिस ने भेजा जेल,नाबालिग को शरण देने के आरोप में भेजा जेल,पुलिस अब तक 3 अभियुक्तों को भेज चुकी जेल,थाना पुलिस किशोरी को नहीं कर पाई बरामद,8 माह पूर्व घर से किशोरी का हुआ था अपहरण,थाना औछा क्षेत्र के विक्रमपुर की घटना.

 

कानपुर देहात- मड़ौली कांड का मामला फिर से तूल पकड़ता दिखा,मड़ौली कांड के पीड़ित अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे,पीड़ित शिवम दीक्षित, उसके सहयोगियों ने धरना किया शुरू,आठ सूत्री मांगों को लेकर धरना किया शुरू,सीएम से मुलाकात का वादा पूरा न होने पर धरना,मड़ौली में हुई थी मां-बेटी की झोपड़ी में जलकर मौत.

 

बलिया- नाबालिग की हत्या को लेकर पुलिस गंभीर,पोस्टमार्टम में हत्या की रिपोर्ट सामने आई,रिपोर्ट आने के बाद SP ने गठित की कई टीमें,SP ने SOG और सर्विलांस टीम को भी लगाया, घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची,परिजनों को SP पर भरोसा, जल्द खुलासे की उम्मीद,हनुमानगंज मे 3 दिन बाद गड्ढ़े में मिला था शव.

 

प्रयागराज- उमेश पाल मर्डर केस से जुड़ी खबर,अतीक अहमद, अशरफ को लेने पुलिस पहुंची नैनी सेंट्रल जेल,धूमनगंज पुलिस के साथ नैनी थाने की फोर्स भी मौजूद,बॉडी प्रोटेक्टर, पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पहुंची नैनी जेल,नैनी सेंट्रल जेल में ही दोनों का कराया जा रहा मेडिकल,थोड़ी देर में जेल से कस्टडी में लेकर पुलिस होगी रवाना,उमेश पाल मर्डर केस के मामले में दोनों से होगी पूछताछ,पुलिस को CJM न्यायालय से 5 दिन की मिली है कस्टडी रिमांड, 17 तारीख की शाम 5:00 बजे से पहले करना होगा कोर्ट में पेश.

 

महराजगंज- अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग, आग से दो भाई-बहन की दर्दनाक मौत,ग्रामीणों की मदद से बुझाई गई आग नहीं बच सकी मासूमों की जान,परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल,पुलिस ने शवों को पंचायतनामा के लिए भेजा, परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा,नौतनवां तहसील के खरकबरवा गांव का मामला.

 

बरेली- अवैध पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट का हुआ भंडाफोड़, फर्जी संस्थान चला रहे 2 लोगों को पुलिस ने पकड़ा,इंडियन पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट नाम से था संस्थान, पुलिस,स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की कार्रवाई, सैकड़ो अभ्यर्थियों को दी जा रही थी फर्जी डिग्री, प्रिसिंपल विनोद यादव,जगदीश चन्द्रा की गिरफ्तारी, इज्जतनगर थाना के बन्नूबाल कॉलोनी का मामला.

 

प्रतापगढ़- विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,दरवाजा बन्द कर कमरे में लगाई फांसी,घर के सदस्य खेत में कर रहे थे मड़ाई,विवाहिता का पति सूरत में करता है नौकरी,सीओ राममूरत सोनकर फोर्स के साथ पहुंचे,संग्रामगढ़ थाना के नरई गांव का मामला.

 

प्रतापगढ़- किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,घर के अंदर पंखे में दुपट्टे से लटकता मिला शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सांगीपुर के देउम पूरब गांव का मामला.

 

प्रयागराज- अतीक अहमद नहीं होगा बेटे के जनाजे में शामिल,कानूनी पेंच के चलते नहीं मिली कोर्ट से मंजूरी,असद का शव किसी करीबी को किया जाएगा सुपुर्द.

 

रुद्रपुर- धर्मकांटे पर घटतौली करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार,अब तक राइस मिलों को लगा चुके हैं लाखों का चूना,राइस मिल के धर्मकांटे में चोरी छिपे चिप लगाते थे, आरोपियों से 1 चिप, रिमोट, मोबाइल भी बरामद,आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा.

रूड़की- बैंक कर्मी का शव को रख धरने पर बैठे ग्रामीण,पोस्टमार्टम कराने के बाद शव लेकर पहुंचे ग्रामीण,पुलिस प्रशासन के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे,हत्या के खुलासे की मांग को लेकर प्रदर्शन,आसफ़नगर झाल से मिला था बैंक कर्मी का शव,गंगनहर कोतवाली इलाके का मामला।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!