Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

शराब माफिया गुड्डू ने किया अदालत में सरेंडर ताकती रह गई जिले की पुलिस देखे पूरा मामला कितने दर्ज है मुकदमे

Author Image
Written by

शराब माफिया गुड्डू ने किया अदालत में सरेंडर,देखे पूरा मामला कितने दर्ज है मुकदमे

ब्रेकिंग। प्रतापगढ़। ताकती रह गई जिले की तेजतर्रार पुलिस, कथित शराब माफिया गुड्डू सिंह ने किया अदालत में सरेंडर। लगभग डेढ़ माह पहले एडीजी जोन प्रयागराज की अगुआई में हथिगवां के नौबस्ता में बरामद की गई थी शराब की फैक्ट्री से 10 करोड़ की शराब और केमिकल उपकरण। मामले में एडीजी ने बताया था बलीपुर के प्रधान गुड्डू सिंह की गौशाला, मुकदमा दर्ज कर पुलिस खोज में लगी रही लेकिन पुलिस के हाथ नही आया था गुड्डू। जेल जाने से पहले गुड्डू ने खुद को बताया बेकसूर, राजनीति का शिकार होने और जोन के बड़े अफसर पर लगाया गम्भीर आरोप। बोला गुड्डू जोन के बड़े अफसर की डिमांड को पूरी न कर पाने की वजह से फंसाया गया। नगर कोतवाली इलाके में पकड़ी गई शराब में भी इसी बड़े अफसर का नाम आया तो उसका नाम निकालने का भी लगाया आरोप। गुड्डू के बयान एक बार फिर पुलिस के बड़े अफसरों को कटघरे में खड़ा कर दिया, पहले भी कानपुर के बिकरु कांड के अलावा भी अफसरों की संदिग्ध भूमिका आ चुकी है सामने। बड़ा सवाल की आखिर क्या सूबे में बड़े बड़े अफसर भी संलिप्त है अवैध कारोबार में, आखिर कब होगी ऐसे अफसरों पर कार्यवाई।

क्या था पूरा मामला कितने दर्ज है मुकदमे

Advertisement Box

दिनांक 4/5.04.2020 को अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज, रेंज प्रयागराज व पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के नेतृत्व में थाना क्षेत्र हथिगवां के नौबस्ता में गुड्डू सिहं उर्फ संजय सिंह पुत्र हरि सिंह नि0 बलीपुर थाना हथिगवां के गोशाला/फार्म हाउस से अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 24 घण्टे से ज्यादा समय तक चलाये गये सर्च अभियान में करोड़ों रुपयों की अवैध शराब व शराब बनाने उपकरण बरामद किये गये थे।

इस संबंध में थाना हथिगवां पर मु0अ0सं0 50/21 धारा 420, 467, 468, 471, 272, 273 भादवि, 60(2)/63, 60क आबकारी अधिनियम, 63क कापीराइट एक्ट व 103/104 व्यापार और पण्य वस्तु चिन्ह अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये थे। अपर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी व क्षेत्राधिकारी कुण्डा के नेतृत्व में थाना हथिगवां व थाना कुण्डा पुलिस द्वारा अभियोग से संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर दबिश दी जा रही थी व अवैध-रूप से अर्जित संपत्ति के संबंध में भी विधिक कार्यवाही की जा रही थी। अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त मुख्य अभिक्त गुड्डू सिंह उर्फ संजय सिंह की गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिदेशक प्रयागराज, जोन प्रयागराज के द्वारा एक लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया था।

इसी क्रम में पुलिस द्वारा गिरफ्तारी हेतु निरंतर दी जा रही दबिश के दबाव में, आज दिनांक 04.06.2021 को एक लाख के इनामिया मुख्य शराब माफिया अभियुक्त गुड्डू सिंह उर्फ संजय सिंह पुत्र हरिसिंह निवासी बलीपुर थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ के द्वारा जनपद न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया है।

अभियुक्त गुड्डू सिंह उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0सं0 53/2004 धारा 323, 504, 506, 343 भादंवि थाना हथिगवां, प्रतापगढ़।
  2. मु0अ0सं0 513/2010 धारा 395, 397, 307, 323, 504 भादंवि थाना कुण्डा, प्रतापगढ़।
  3. मु0अ0सं0 685/2009 धारा 147, 148, 504, 506, 323, 363, 120बी भादंवि व 1(10) एससी/एसटी एक्ट थाना सोरांव, प्रयागराज।
  4. मु0अ0सं0 18/2013 धारा 302 भादंवि व 7 सीएलए एक्ट थाना हथिगवां, प्रतापगढ़।
  5. मु0अ0सं0 20/2013 धारा 302, 504, 506, 120बी भादंवि थाना हथिगवां, प्रतापगढ़।
  6. मु0अ0सं0 21/2013 धारा 147, 148, 149, 302, 504, 506, 120बी भादंवि व 7 सीएलए एक्ट थाना हथिगवां, प्रतापगढ़।
  7. मु0अ0सं0 19/2012 धारा 3(1) यूपी गुण्डा एक्ट थाना हथिगवां, प्रतापगढ़।
  8. मु0अ0सं0 302/2011 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना हथिगवां, प्रतापगढ़।
  9. मु0अ0सं0 48/2021 धारा 420, 467, 468, 471, 272, 273 भादंवि व 60/63 आबकारी अधि0 थाना हथिगवां, प्रतापगढ़।
  10. मु0अ0सं0 49/2021 धारा 420, 467, 468, 471, 272, 273 भादंवि व 60(2)/63/63(ए) आबकारी अधि0 व 103/104 व्यापार व पण्य वस्तु चिह्न अधि0 थाना हथिगवां, प्रतापगढ़।
  11. मु0अ0सं0 50/2021 धारा 420, 467, 468, 471, 272, 273 भादंवि व 60(2)/60(ए)/63/63(ए) आबकारी अधि0 व 103/104 व्यापार व पण्य वस्तु चिह्न अधि0 थाना हथिगवां, प्रतापगढ़।
  12. मु0अ0सं0 51/2021 धारा 60/63 आबकारी अधि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हथिगवां, प्रतापगढ़।
  13. मु0अ0सं0 124/2021 धारा 420, 467, 468, 471, 272, 273 भादंवि व 60/60(ए)/63 आबकारी अधि0 व 103/104 व्यापार व पण्य वस्तु चिह्न अधि0 थाना कुण्डा, प्रतापगढ़।
  14. मु0अ0सं0 125/2021 धारा 420, 467, 468, 471, 272, 273 भादंवि व 60/60(ए)/63 आबकारी अधि0 थाना कुण्डा, प्रतापगढ़।

आज का राशिफल

वोट करें

भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। क्या सरकार को इस पर विचार करना चाहिए?

Advertisement Box
Advertisement Box
WhatsApp