लखनऊ:- बाजार खाला थाने में तैनात एस आई राजेन्द्र प्रशाद द्विवेदी की दिखी बड़ी ईमानदारी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
लखनऊ:- बाजार खाला थाने में तैनात एस आई राजेन्द्र प्रशाद द्विवेदी की दिखी बड़ी ईमानदारी ।
एस आई राजेन्द्र प्रशाद द्विवेदी की मुस्तैदी से थाना बाजार खाला पुलिस का हुआ बड़ा गुड़ वर्क ।
इंस्पेक्टर बाजार खाला धनन्जय सिंह के आदेश पर एस आई राजेन्द्र प्रशाद द्विवेदी कल देर रात रात लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए
चौकी गुलजार नगर पर चला रहे थे चेकिंग अभियान ।
वही चेकिंग अभियान में एस आई राजेन्द्र प्रशाद द्विवेदी ने एक स्कूटी सवार दो युवकों को रोका व चेकिंग किया जिसके पास से चेकिंग में 20 लाख रुपए की मोटी रकम भी हुई बरामद ।
वही एस आई राजेन्द्र प्रशाद द्विवेदी ने तत्काल ईमानदारी दिखाते हुए एसीपी बाजार खाला विजय राज सिंह व कोतवाल बाजार खाला धनन्जय सिंह को दिया युवकों के पास से 20 लाख बरामद होने की सूचना ।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे एसीपी बाजार खाला व इंस्पेक्टर धनन्जय सिंह ने किया पूछताछ जिसमें दोनों युवकों द्वारा रुपए के विषय मे सही जवाब नही दे पारहे थे
वही एसीपी बाजार खाला ने इनकम टैक्स विभाग को दिया इसकी सूचना इनकम टैक्स विभाग की टीम मौके पर पहुच कर जांच में जुट गई है जांच के बाद स्पष्ठ होगा रुपए का मामला।
वही एस आई राजेन्द्र प्रशाद द्विवेदी के लॉक डाउन के दौरान इस गुड़ वर्क के लिए एसीपी बाजार खाला व इंस्पेक्टर धनन्जय सिंह ने दिया शाबाशी व एस आई राजेन्द्र प्रशाद द्विवेदी की ईमानदारी से हुए बहुत प्रश्न।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |