Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

खड़गे बोले– मोदी को गांधी सरनेम से दिक्कत, राहुल का आरोप– देश में चल रहा ‘वन मैन शो’

खड़गे बोले– मोदी को गांधी सरनेम से दिक्कत, राहुल का आरोप– देश में चल रहा ‘वन मैन शो’
खड़गे बोले– मोदी को गांधी सरनेम से दिक्कत, राहुल का आरोप– देश में चल रहा ‘वन मैन शो’
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Author Image
Written by
Rishabh Rai

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। दोनों नेताओं के बयानों से सियासी माहौल गरमा गया है। खड़गे ने जहां प्रधानमंत्री पर “गांधी सरनेम से दिक्कत” होने का आरोप लगाया, वहीं राहुल गांधी ने देश में “वन मैन शो” चलने की बात कहते हुए इसका लाभ चुनिंदा 2–3 अरबपतियों को मिलने का दावा किया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘गांधी’ सरनेम से समस्या है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और प्रधानमंत्री बार-बार गांधी परिवार को निशाना बनाते हैं, लेकिन देश के महापुरुष महात्मा गांधी के विचारों और योगदान को नजरअंदाज करते हैं। खड़गे ने कहा कि कांग्रेस गांधी के विचारों—सत्य, अहिंसा और सामाजिक न्याय—को आगे बढ़ाने की राजनीति करती है, जबकि मौजूदा सरकार ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।

Advertisement Box

वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र कमजोर किया जा रहा है और सरकार “वन मैन शो” के रूप में चलाई जा रही है। राहुल गांधी का आरोप है कि फैसले कुछ चुनिंदा लोगों के हित में लिए जा रहे हैं, जिससे देश की संपत्ति और संसाधनों का लाभ केवल 2–3 बड़े उद्योगपतियों तक सीमित रह गया है।

राहुल गांधी ने कहा कि आम जनता, किसान, मजदूर और मध्यम वर्ग महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक दबाव से जूझ रहे हैं, जबकि सरकार वास्तविक मुद्दों पर बात करने के बजाय ध्यान भटकाने वाले विषयों को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सामाजिक न्याय, समान अवसर और लोकतांत्रिक संस्थाओं की मजबूती के लिए संघर्ष जारी रखेगी।

आज का राशिफल

वोट करें

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दुनिया के सामने रोज बेनकाब हो रहे पाकिस्तान को दी गई एक अरब डॉलर की मदद पर क्या अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को फिर से विचार करना चाहिए?

Advertisement Box

और भी पढ़ें

WhatsApp