18/01/2025

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

अवध सूत्र न्यूज़

लखनऊ – संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की हुई मौत, पीड़ित परिजन ने लगाया हत्या का आरोप , महिला गिरजा शंकर पाल के साथ रहती थी, बीते 10 वर्षों से लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी, लखनऊ के वृंदावन में रह रही थी मृतक महिला , शादी का झांसा देकर मृतका से लाखों रुपए लिए थे, अधिवक्ता गिरजा शंकर पर लाखों रुपये लेने का आरोप, हत्या कर उसकी बॉडी Apex ट्रामा के पीछे फेंकने का आरोप, पीजीआई के पास Apex ट्रामा के पीछे फेंक दी गई-परिजन , गिरजा शंकर के खिलाफ पीजीआई थाने में दी तहरीर, रायबरेली निवासी महिला लखनऊ में करती थी प्रॉपर्टी का काम, तहरीर मिलने के बाद पीजीआई पुलिस जांच पड़ताल में जुटी.

लखनऊ- मलिहाबाद में हुए डबल मर्डर का मामला, मां और बेटी का शव देर शाम पहुंचा ईसापुर गांव, पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचे दोनों के शव, पीड़ित परिजनों ने जल्द खुलासे की मांग की, कल घर में की गई थी गला काटकर हत्या, मलिहाबाद क्षेत्र के ईशापुर गांव का मामला.

लखनऊ- ठाकुरगंज थाना पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई,शांतिभंग करने वाले लोगों पर की कार्रवाई, शांतिभंग में 8 आरोपियों को दबोचा, अराजकता और शांतिभंग में हुई गिरफ्तारी, शादी में उत्पात मचाने का भी आरोप, लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र का मामला.

आगरा – हरिपर्वत पुलिस का बड़ा कारनामा, पकड़े गए बदमाश पर कार्रवाई की जगह चौकी से छोड़ा, पर्स छिनतई का लाइव सीसीटीवी फुटेज वायरल, दिनदहाड़े युवती से पर्स छीनने का सीसीटीवी वायरल , युवती ने नहीं छोड़ा पर्स तो खींचता ले गया बदमाश, लोगों ने एक बदमाश को पकड़ा, युवती ने चप्पल से पीटा, भीड़ ने किया था पुलिस के हवाले, तहरीर न मिलने पर छोड़ा, पकड़े गए बदमाश को पीटते हुए चौकी ले गए थे लोग, पीटने का कारण न बताने,तहरीर न मिलने पर छोड़ा-पुलिस, दोनों बदमाशों को पकड़ने के लिए अब दोबारा पुलिस टीमें रवाना, सीसीटीवी के बाद दोनों की गिरफ्तारी की बात कह रही पुलिस, थाना हरिपर्वत विजय नगर कॉलोनी का मामला

कानपुर देहात- ट्रक से पुलिस ने 29 गोवंश किये बरामद, पुलिस ने एक्सीडेंट कर भाग रहा था ट्रक, भाग रहे ट्रक की सूचना पर एक ट्रक को पकड़ा, ट्रक चालक ट्रक छोड़कर हुआ फरार, पुलिस गोवंशों को गौशाला में भेजा, ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी, कानपुर देहात के सिकंदरा क्षेत्र का मामला

अमेठी- अमेठी में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, मां- बेटे की मौत, 3 अन्य लोग हुए घायल, दो बाइकों में आमने-सामने से जोरदार टक्कर,मां-बेटे की मौत की सूचना पर गांव में कोहराम, मुंशीगंज क्षेत्र के आजाद नगर के पास का मामला.

हरदोई- हरदोई पुलिस ने 24 घंटे में किया चोरी का खुलासा , चोरी की घटना को लेकर पुलिस ने किया खुलासा, शातिर चोर उमेश उर्फ लहरिया को किया गिरफ्तार, टैबलेट, इनवर्टर, बैटरा, प्रिंटर, स्पीकर व शराब भी बरामद, शहर कोतवाली की रेलवे गंज पुलिस ने चोर को पकड़ा

बाराबंकी- स्वाट,सर्विलांस व कोतवाली देवा की संयुक्त कार्रवाई, वेयर हाउस में हुई चोरी की घटना का किया खुलासा, टीम ने 9 अंतर्जनपदीय चोरों को किया गया गिरफ्तार, 85 कार्टन मोटर पार्ट्स, नगदी, तमंचा किया बरामद, देवा कोतवाली पुलिस टीम ने घटना का किया अनावरण.

हाथरस- सिकंदराराऊ में एक आयोजन में बड़ा हादसा, नुमाइश में झुलाकर्मी की झूले से गिरकर मौत, झूले पर लाइट की मरम्मत करते समय हादसा, आसमानी झूले से गिरे युवक की दर्दनाक मौत, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, थाना सिकंदराराऊ पुलिस मामले की जांच में जुटी, सिकंदराराऊ क्षेत्र में आयोजित हो रही नुमाइश का मामला

प्रतापगढ़- निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने किया विरोधसभा, विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले हुई सभा, कर्मचारियों व अभियंताओं ने काली पट्टी बांधकर की नारेबाजी, समिति ने कहा निजीकरण के बाद बिजली कर्मियों की होगी छटनी

देवरिया- जमीन की सीमांकन के दौरान भीषण आगजनी, राजस्व टीम के सामने एक पक्ष ने लगाई आग, एक पक्ष ने अपने ही झोपड़ीयो में लगा दी, आग से धू-धूकर जलने लगी झोपड़ियां, तहसीलदार की तहरीर पर 15 लोगों पर केस दर्ज
सलेमपुर थाना क्षेत्र के मझौली मोड़ का मामला.

एटा- 23 वर्षीय महिला ने पिया कीटनाशक, हालत गंभीर, CHC में कराया गया भर्ती, ससुराल जाते समय के रास्ते में पिया कीटनाशक, महिला की तबीयत बिगड़ते देख राहगीरों की लगी भीड़, सूचना पर पहुंची पुलिस ने CHC में कराया भर्ती, महिला की हालत खतरे बाहर बताई जा रही है, जलेसर कोतवाली क्षेत्र के जलेसर मार्ग का मामला.

प्रयागराज-सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल कल महाकुंभ आएंगे,यहां समाजवादी चिंतन शिविर का उद्घाटन करेंगे,महाकुंभ क्षेत्र में सेक्टर 11 में शिविर लगाया गया है.

रुड़की- कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी इस्लाम का पर्चा हुआ बहाल, नैनीताल HC ने चौधरी इस्लाम का पर्चा किया बहाल, पर्चा बहाल होने पर के समर्थकों में खुशी की लहर,नजूल की भूमि को लेकर किया गया था पर्चा निरस्त, चौधरी इस्लाम में दूसरे प्रत्याशी को दिया था समर्थन,मंगलोर की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर,मंगलोर में चौधरी इस्लाम के समर्थकों ने की आतिशबाजी.

हरिद्वार- बीजेपी नेताओं की रैली में महिला के घायल का मामला, रैली में घायल महिला से मुख्यमंत्री धामी ने की बात, मुख्यमंत्री धामी ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन, हरिद्वार की शिवालिक नगर सीट पर आयोजित थी रैली, रैली के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में महिला हुई थी घायल, आपकी हर प्रकार की मदद की जाएगी-सीएम धामी, इस घटना से मैं व्यक्तिगत रूप से बेहद दुखी हूं-सीएम, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं , महिला के इलाज और सहायता में कोई कमी नही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!