02/04/2023

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

1 min read
अवध सूत्र हिंदी दैनिक समाचार पत्र
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

लखनऊ- निवेश को धरातल पर उतारने की तैयारी,योगी सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है,GIS-2023  में आए प्रस्तावों पर काम जारी,नई इकाई लगाने के लिए स्टांप में छूट मिलेगी,औद्योगिक निवेश,रोजगार प्रोत्साहन नीति के तहत छूट मिलेगी,बुंदेलखंड-पूर्वांचल के लिए छूट सीमा अलग-अलग,पश्चिमांचल-मध्यांचल के लिए छूट सीमा अलग,नोएडा-गाजियाबाद के लिए छूट की सीमा अलग-अलग,निवेशकों को भूमि खरीद पर मिलेगी छूट,डीएम या जिला उद्योग उपायुक्त की संस्तुति पर मिलेगी छूट,औद्योगिक विकास,प्रोत्साहन नीति में अधिसूचना जारी,पहले से लाभ ले रहे निवेशकों को दोबारा नहीं मिलेगी छूट।

 

लखनऊ- बसपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक संपन्न,बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने की बैठक,सभी 75 जिलों के पार्टी अध्यक्षों के साथ बैठक की,राजनीतिक घटनाक्रमों पर गहन समीक्षा की गई,निकाय चुनाव में तन-मन-धन से जुटने के निर्देश,यूपी में समस्याओं से करोड़ों लोग त्रस्त- मायावती,बसपा ही एक मात्र आशा की किरण है- मायावती,उम्मीदवारों का चयन सोच-समझकर करने के निर्देश,चुनाव जीतने के लिए मुस्तैदी जरूरी है- मायावती,’महंगाई,गरीबी,बेरोजगारी को सरकार महत्व नहीं दे रही’,सरकार देशहित में कार्य करे तो बेहतर- मायावती,’गरीबी-महंगाई-बेरोजगारी से गांवों के हालात खराब’,अब स्थायी नौकरी लोगों के लिए दूर का सपना-माया,’दलित समाज बीएसपी के साथ हमेशा खड़ा रहा है’,बीएसपी विरोधी दुष्प्रचार से बचना है- मायावती,’निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर बीजेपी कटघरे में’,समाजवादी पार्टी भी पूरी तरह बैकफुट पर है-मायावती,सपा ने कांशीराम के नाम को भुनाने की पैंतरेबाजी शुरू की-माया,सपा का इतिहास सभी लोगों के सामने है- मायावती,सपा को कभी माफ नहीं किया जा सकता-मायावती,भाजपा को हराने के लिए बसपा जरूरी- मायावती।

 

लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट,प्रेमपूर्ण हृदय और परिवारवाले जानते हैं-अखिलेश,बच्चों के झूलों-बाग-बगीचों का क्या महत्व होता है-अखिलेश,भाजपा सरकार ने नए पार्क तो नहीं बनाए-अखिलेश,’जो सपा के समय में बने थे उनकी दुर्गति कर दी है’,’भाजपा सरकार ने राजनीतिक पर्यावरण खराब कर दिया’,भाजपा सरकार प्राकृतिक पर्यावरण तो बचाए-अखिलेश।

 

लखनऊ- मंडलायुक्त रोशन जैकब ने शिकायती पत्र का लिया संज्ञान,मनीराम रावत ने समाधान दिवस ने दिया था शिकायती पत्र,अवैध कब्जे की शिकायत पर कमिश्नर ने कराई जांच,नगर निगम की गाटा संख्या 1392 पर मिला अवैध निर्माण,देवेश यादव के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई,निर्मित मकानों की बेदखली के लिए PP एक्ट में वाद दायर।

 

लखनऊ- बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला का बयान,निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कसी-मनीष,17 नगर निगमों में 4 प्रकार के सम्मेलन होंगे-मनीष,’केंद्र-राज्य सरकार के लाभार्थियों का सम्मेलन होगा’,अनुसूचित मोर्चा के तले सम्मेलन होगा- मनीष,दो बार बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे-मनीष।

 

लखनऊ- सीएम योगी ने मैनपुरी हादसे पर दुख व्यक्त किया,सड़क हादसे में जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया,मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की,दुर्घटना में घायलों का समुचित इलाज कराया जाए-CM,सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

 

लखनऊ- बसपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक संपन्न,बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने की बैठक,सभी 75 जिलों के पार्टी अध्यक्षों के साथ बैठक की,राजनीतिक घटनाक्रमों पर गहन समीक्षा की गई,निकाय चुनाव में तन-मन-धन से जुटने के निर्देश,यूपी में समस्याओं से करोड़ों लोग त्रस्त- मायावती,बसपा ही एक मात्र आशा की किरण है- मायावती।

 

लखनऊ- देर रात युवक ने गोमती नदी में लगाई छलांग,रात से लगातार गोताखोर कर रहे युवक की तलाश,फेसबुक लाइव आकर युवक ने लगाई थी छलांग,फेसबुक लाइव में बोनी सिक्का-धर्मेंद्र सिक्का का नाम,प्रताड़ित होकर युवक ने लगाई गोमती नदी में छलांग।

 

प्रयागराज- प्रयागराज में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान,‘बाहर से दवा लिखना अपराध की श्रेणी में आएगा’,आयुष्मान कार्ड की संख्या में बढ़ोतरी लाने का निर्देश,‘बाहर से दवा की पर्ची लिखने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई होगी’,PWD विभाग का कोई अफसर बैठक में शामिल नहीं,अफसर के शामिल होने पर डिप्टी CM ने जताई नाराजगी,डीएम से कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए,CMO नहीं बता पाए जनपद के सरकारी डाक्टरों की संख्या,अभियान चलाकर श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन करने पर दिया जोर।

 

प्रयागराज- फाफामऊ पुलिस की संवेदनहीनता आई सामने,पुलिस ने पीड़ित परिवार की नहीं सुनी फरियाद,पीड़ित ने डिप्टी CM ब्रजेश पाठक से शिकायत की,पुलिस से शिकायत करने के बाद दोबारा की मारपीट,दबंग से पुलिस की मिलीभगत का लगाया आरोप,DCP गंगा नगर ने जांच के दिये आदेश,गंगा नगर के फाफामऊ इलाके का मामला।

 

ग्रेटर नोएडा- रणदीप भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य जुगेंद्र उर्फ़ जुगला अरेस्ट,रणदीप भाटी जेल से जुगला से रंगदारी मंगवाता है,साइट पर काम करने के लिए मांगी 5 लाख की रंगदारी,पुलिस ने जुगला को किया अरेस्ट,स्टल,कार बरामद,रणदीप भाटी के लिए कारोबारियों से जुगला करता था वसूली,दादरी पुलिस ने जुगेंद्र उर्फ़ जुगला को किया गिरफ्तार।

 

नोएडा- CEO रितु माहेश्वरी के एक ट्वीट पर उड़ रहा मज़ाक,सेक्टर 67-70 के बीच बने 1 करोड़ के यूटर्न का ट्वीट,ज़रा सी यूटर्न की कीमत CEO ने बताई 1 करोड़ रुपए,शहर के लोग उड़ा रहे एक करोड़ के यूटर्न का मज़ाक,पूछ रहे सवाल एक करोड़ का कैसे हो सकता है यूटर्न,यूटर्न को प्राधिकरण के भ्रष्टाचार की मूरत बता रहे,कमीशन और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया यूटर्न,10 लाख के काम में प्राधिकरण ने फूंक दिए 1 करोड़।

 

गाजियाबाद- थाना शालीमार गार्डन में मारपीट का वीडियो वायरल,कुछ युवक आपस में मारपीट कर रहे हैं,वीडियो एक डांस एकेडमी के बाहर का बताया जा रहा,कार पार्किंग को लेकर दबंग युवकों से विवाद हुआ था,दबंगों ने डांस एकेडमी मालिक से की मारपीट,पुलिस वीडियो के आधार पर जांच में जुटी।

 

कानपुर देहात- अवैध खनन पर डीएम के सख्त तेवर से हड़कंप,डीएम के निर्देश पर अवैध खनन माफियाओं पर शिकंजा,मां भगवती ट्रेडर्स पर लाखों के जुर्माने का जारी किया नोटिस,डंपर के सहारे किसानों के खेत की मिट्टी कर रहे थे चोरी,निर्धारित भूमि को छोड़कर अलग खुदाई कर रहे थे,गलत आख्या देने पर लेखपाल भी निलंबित किए गए,तहसील भोगनीपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत मावर का मामला।

 

मऊ- विधायक की गाड़ी पर लगी काली फिल्म हटाई,प्रशासन ने उतरवाई गाड़ी के शीशे से काली फिल्म,RTO,ट्रैफिक विभाग सहित प्रशासन की टीम मौजूद,शहर के गाजीपुर तिराहे पर चला चेकिंग अभियान,दर्जनों गाड़ियों से उतरवाई गई ब्लैक फ़िल्म,नगर क्षेत्राधिकारी धनंजय मिश्र ने दी जानकारी।

 

फिरोजाबाद- पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बयान,सरकार ने गेहूं खरीद की तैयारी नहीं की-अखिलेश,सरकार से किसानों को कोई मदद नहीं-अखिलेश,बीजेपी से बड़ा कोई भ्रष्टाचारी नहीं है-अखिलेश,यह किसानों का दल नहीं है- अखिलेश यादव,BJP उद्योगपति,कारोबारियों का दल है-अखिलेश।

 

प्रयागराज- उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर,हत्याकांड से पहले का वीडियो आया सामने,लखनऊ में एक साथ दिखाई दिये थे अशरफ,असद और अशरफ का फरार साला सद्दाम,काफी पुराना वीडियो बताया जा रहा है।

 

वाराणसी- पश्चिम बंगाल में नवरात्र पर हुई हिंसा को लेकर आक्रोश,रामनवमी में शोभा यात्रा पर पत्थरबाजी होने से आक्रोश,सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ निकाला विरोध मार्च,ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए फूंका पुतला।

 

इटावा- सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव का बड़ा बयान,तैयारी हमारी जीतने के लिए है- रामगोपाल यादव,2024 के लिए सपा के उम्मीदवार तय- रामगोपाल,उम्मीदवारों की कभी भी सकती है घोषणा-रामगोपाल,’केंद्र में किसकी सरकार बनेगा ये यूपी तय करेगा।

 

बाराबंकी- बाराबंकी के BSA संतोष देव पांडेय का वीडियो वायरल,BSA संतोष ने शिक्षिका को सैंडल उठाकर लाने को कहा,स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के दौरान सैंडल उठवाई,तहसील नवाबगंज क्षेत्र में हो रहा था कार्यक्रम,मंत्री सतीश शर्मा,सांसद उपेंद्र रावत मौजूद थे।

 

बुलंदशहर- अवैध फैक्ट्री में धमाके मामले से जुड़ी खबर,अवैध फैक्ट्री संचालक राजकुमार गिरफ्तार,केमिकल पेंट तैयार करता था आरोपी राजकुमार,फैक्ट्री में केमिकल भरे दो ड्रम में हुआ था धमाका,दूर-दूर तक महसूस की गई थी धमाके की आवाज,धमाके में 1 मासूम समेत 5 लोगों ने गंवाई थी जान,स्वाट टीम और नगर कोतवाली पुलिस की कार्रवाई।

 

चित्रकूट- एसपी ने एक थाना और एक चौकी में किया बदलाव,सीतापुर चौकी प्रभारी को भेजा गया कर्वी कोतवाली,एसपी ने प्रवीण सिंह को कर्वी कोतवाली भेजा,सीतापुर नए चौकी प्रभारी, जनार्दन प्रताप सिंह होगें,पहाड़ी थाने के नए थानाध्यक्ष नागेन्द्र कुमार होंगे,पहाड़ी एसएचओ रामसिंह लाइन भेजे गए।

 

गोंडा- विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला,ससुराल वालों ने बिना सूचना दफन किया शव,डीएम के आदेश पर विवाहिता का पोस्टमार्टम,कब्र से शव खुदवा कर पोस्टमार्टम का आदेश,मायके वालों का ससुराल वालों पर आरोप,दहेज के लिए बेटी को मार डालने का आरोप,कटरा बाजार के जयराम जोत गांव का मामला।

 

हरदोई- विद्यालय प्रबंधक ने 4  छात्रों पर लिखाई एफआईआर,जबरन वसूली के आरोप में दर्ज कराई एफआईआर,धमकाने और 8 लाख रुपए नकदी वसूलने का आरोप,वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वसूली की,शिक्षिका से प्रबंधक के अवैध संबंध के वीडियो बनाए थे,2 छात्रों ने प्रबंधक को फोन कर  पैसे देने की मांग की,प्रबंधक की तहरीर पर 4 आरोपी छात्रों पर  एफआईआर,अतरौली के दयाशंकर सिंह पब्लिक स्कूल का मामला।

 

फिरोजाबाद- फिरोजाबाद में मकान में लगी भीषण आग,आग में महिलाओं समेत चार लोग झुलसे,प्रसाद बनाते समय लगी सिलेंडर में आग,पुलिस समेत फायर बिग्रेड की टीम पहुंची,सभी घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया,थाना दक्षिण के कर्बला गली नम्बर-2 का मामला।

 

अलीगढ़- 6 दिन पूर्व कुएं में मिले घायल युवक की मौत,अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की हुई मौत,मेडिकल रोड स्थित अस्पताल में चल रहा था उपचार,रंजिश में युवक को पीटकर कुएं में फेंका गया-परिजन,विजयगढ़ थाना इलाके के चेनपुरा का मामला।

 

जालौन- दो घरों में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग,आग बुझाने के दौरान 1 युवक गंभीर झुलसा,आग लगने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मची,आग लगने से दोनों घरों में लाखों का नुकसान,कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया,नदीगांव थाना के ग्राम कनासी की घटना।

 

चंदौली- चोरों ने पंचायत भवन को बनाया निशाना,भवन में रखे कीमती उपकरण लेकर फरार,चोरों के आतंक से क्षेत्र में फैली सनसनी,भवन में लगे CCTV कैमरे उखाड़ ले गए चोर,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,बबुरी थाना क्षेत्र के सिकरी गांव का मामला।

 

चित्रकूट- खेतों की रखवाली करने गए किसान की हत्या,डंडों से गला दबाकर किसान की हत्या की गई,किसान की हत्या से इलाके में मचा हड़कंप,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सरैया चौकी क्षेत्र के खरौंध गांव की घटना।

 

बुलंदशहर- पिकअप ने स्कूटी सवार दो लोगों को रौंदा,हादसे में 1 युवक की मौके पर हुई मौत,अस्पताल ले जाते समय दूसरे युवकी की मौत,राहगीरों ने पिकअप को पकड़ा ड्राइवर हुआ फरार,बुलंदशहर के एनएच-91 शिकारपुर तिराहे की घटना।

 

गाजीपुर- हेरोइन तस्कर की संपत्ति को किया गया कुर्क,करीब 2.5 करोड़ की संपत्ति को किया गया कुर्क,हेरोइन तस्कर सरफराज की 2.5 करोड़ की संपत्ति कुर्क,गैंगेस्टर एक्ट के तहत सरफराज के खिलाफ कार्रवाई,सदर कोतवाली के एमएच स्कूल के पास की गई कार्रवाई।

 

हल्द्वानी- सड़क सुधारीकरण कार्य का शुभारंभ किया,मंत्री अजय भट्ट ने किया शुभारंभ,प्रमुख मार्ग मंडी से नरीमन चौराहे काठगोदाम तक कार्य,10 करोड़ की लागत से सुधारीकरण कार्य होगा,एनएच विभाग को हस्तांतरित किया गया कार्य,मंडी से तीन पानी तक भी चौड़ी  और सुंदर बनाई जाएगी,अधिकारियों को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश, 82 लाख रुपये फ्लाईओवर के सर्वे कार्य के लिए जारी-मंत्री,फ्लाईओवर कार्य को भी तेजी से किया जाएगा- मंत्री।

 

दिल्ली- सलीम दुर्रानी के निधन पर पीएम ने जताया शोक,पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया गहरा शोक,गुजरात से था पुराना नाता- पीएम मोदी,’मुझे कई मौकों पर महान सलीम दुर्रानी जी से मिला’,उनसे बातचीत करने का भी अवसर मिला- पीएम,एक अवसर था जनवरी 2004 में जामनगर में-पीएम,’वीनू मांकड़ जी की प्रतिमा का उद्घाटन किया गया था’,’विश्व में भारतीय क्रिकेट के उभार में उनका बड़ा योगदान’,उनके निधन पर मैं दुखी हूं- पीएम मोदी,’गुजरात के साथ उनका पुराना-मज़बूत रिश्ता रहा है’,’उन्होंने कुछ साल गुजरात,सौराष्ट्र के लिए क्रिकेट खेला था।

 

दिल्ली- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पहुंचे दिल्ली,दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन पहुंचे सीएम धामी,’बहुत सारे जरूरी विषय,केंद्र का मार्गदर्शन चाहिए’,’चारधाम यात्रा की तैयारी पहले से शुरू कर दी है’,इस बार कपाट भी जल्दी खुलेंगे- सीएम धामी,रेलवे और वित्त मंत्रालय से कुछ मुद्दे हैं- धामी,उन मुद्दों पर मंत्रालयों से बात करेंगे- सीएम धामी,प्रधानमंत्री को आमंत्रित करूंगा- सीएम पुष्कर धामी।

 

बिहार- नवादा में गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान,नीतीश बाबू को भाजपा में वापस नहीं लिया जाएगा-शाह,नीतीश बाबू के लिए भाजपा के दरवाजे बंद हो चुके-शाह,आपने अपने जीवन में कई पार्टियां बदली हैं-अमित शाह,जिस UPA में लालू के साथ आप गए हैं-अमित शाह,उस यूपीए ने बिहार को क्या दिया है?-अमित शाह।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!