10/03/2023

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी ख़बरे

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी ख़बरे

अवध सूत्र हिंदी दैनिक समाचार पत्र

लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी का कल मेरठ दौरा, चरण सिंह विश्वविद्यालय में कार्यक्रम, आयुर्वेद महासम्मेलन का उद्घाटन कार्यक्रम, 11 मार्च से 13 मार्च तक चलेगा सम्मेलन, 11 बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम योगी, उपराष्ट्रपति, राज्यपाल कार्यक्रम में शिरकत करेंगी,12.30 बजे ओडीओपी प्रदर्शनी उद्घाटन कार्यक्रम, 2 बजे पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में कार्यक्रम, कोतवाल धन सिंह गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

लखनऊ- UP CII के एनुअल सेशन में पहुंचे कैबिनेट मंत्री एके शर्मा, ट्रांसलेटिंग इंटेंट इनटू एक्शन थीम पर कॉन्फ्रेंस का आयोजन, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से प्रभावित होकर रखी गई थीम, आकाश गोएनका बने यूपी CII के, चेयरमैन, यूपी के औद्योगिक माहौल किन एके शर्मा ने की सराहना,प्रदेश की कानून व्यस्था से बढ़ रहा यूपी में निवेश.

लखनऊ- KGMU उपकेंद्र में कर्मचारी की गुंडई का वीडियो वायरल, कर्मचारियों ने JE से अभद्रता कर मारपीट की, JE ने दी पुलिस को तहरीर, मुकदमा दर्ज, चौक थाना क्षेत्र का मामला.

लखनऊ- सार्वजनिक अवकाश 11-12 मार्च को खुलेंगे जोनल कार्यालय, लखनऊ नगर निगम के सभी जोनल कार्यालय खुले रहेंगे, 11-12 मार्च को सभी जोनल कार्यालय-कैश काउंटर खुले रहेंगे, गृहकर संबंधित कार्यों के लिए खुलेंगे जोनल कार्यालय.

लखनऊ- योगी सरकार ने आलू खरीद का मूल्य घोषित किया, यूपी में 650 रुपए क्विंटल की दर से आलू खरीदा जाएगा, एपीसी मनोज कुमार सिंह ने जारी किया आदेश, बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत सरकार खरीदेगी आलू.

लखनऊ-लोहिया पार्क में सुपरवाइजर समेत 6 कर्मचारी निलंबित, गंदगी मिलने पर सुपरवाइजर समेत 6 कर्मचारी संस्पेंड, एलडीए वीसी इन्द्रमणि त्रिपाठी ने किया औचक निरीक्षण, खामियां मिलने पर सहायक उद्यान अधिकारी को नोटिस.

लखनऊ- फर्रुखाबाद के मंडी सचिव दिलीप वर्मा निलंबित किए गए, APC मनोज कुमार सिंह के निरीक्षण में मिलीं थीं कमियां, आलू किसानों की समस्या देखने पहुंचे थे एपीसी, फर्रुखाबाद मंडी समिति के सचिव डॉ दिलीप वर्मा निलंबित.

प्रतापगढ़- मेडिकल कॉलेज के 2 डॉक्टरों ने मांगी छुट्टी,प्राचार्य को पत्र लिखकर मांगा अवकाश, लेटर में लिखा, परिवार में फैला भय-डॉक्टर, मानसिक दबाव में ड्यूटी करने में असमर्थ-डॉक्टर,दो डॉक्टरों समेत तीन पर लगाया आरोप,  तीनों लोगों की शह पर हो रही फर्जी शिकायत, डॉ सचिन,डॉ गौरव कुमार सिंह ने लिखा पत्र, प्राचार्य सलिल श्रीवास्तव मामले की जांच में जुटे, मेडिकल कॉलेज के अस्थिरोग विभाग का मामला.

मुजफ्फरनगर – प्रेमी युगल की संदिग्ध मौत से सनसनी, घर के अंदर कमरे में मिले प्रेमी युगल, उपचार के दौरान हुई प्रेमी युगल की मौत, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, बुढ़ाना क्षेत्र के बवाना गांव का मामला.

हरदोई – 2 बाइक सवारों में एक युवक की मौत , सड़क हादसे में मौके पर युवक की मौत, युवक गंभीर हालत में CHC से रेफर किया, बाइक पुलिया से टकराते ही हुआ हादसा , शाहाबाद के नगला लोथू गांव का मामला.

बस्ती – SP ने दुबौलिया थाना प्रभारी को किया लाइन हाजिर, कार्यों में लापरवाही बरतने पर SHO दुबौलिया पर गिरी गाज, तैनाती के बाद से ही अपने कार्यों को लेकर बने रहे चर्चा का विषय, दुबौलिया में तैनात शैलेंद्र नाथ पांडेय भी हुए थे हाजिर.

मुजफ्फरनगर – प्रेमी युगल की संदिग्ध मौत से सनसनी,घर के अंदर कमरे में मिला दोनों का शव,उपचार के दौरान हुई प्रेमी युगल की मौत,पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, बुढ़ाना क्षेत्र के बवाना गांव का मामला.

प्रतापगढ़- रानीगंज में आग से झुलसी युवती, रिश्तेदार के घर पर युवती झुलसी, भाई लेकर पहुंचा मेडिकल कॉलेज , प्रेम प्रसंग की रही गांव में चर्चा, गंभीर हालत में युवती रेफर, पुलिस मामले की जांच में जुटी,नगर निवासी युवती रानीगंज में झुलसी.

बलरामपुर- दो बाइकों की आमने सामने भीषण भिड़ंत, बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत , 2 की हालत गंभीर,अस्पताल में कराया भर्ती, एनएच के शिवा नगर के पास हुआ हादसा.

कानपुर- दारोगा चौराहे पर युवतियों का हाइवोल्टेज ड्रामा, बीच चौराहे पर स्कूटी खड़ी कर ट्रैफिक जाम किया, बर्रा के दारोगा चौराहे पर युवतियों का हाइवोल्टेज ड्रामा.

अलीगढ़- घर के कमरे में दम्पति का शव मिलने से हड़कंप, संदिग्ध हालत में पति-पत्नी के कमरे में शव मिले, पुलिस ने दरवाज़ा तोड़कर शवों को बाहर निकाला, पति का शव घर में फंदे से लटका हुआ मिला, मृत व्यक्ति की 2 पत्नियां थीं,मृत पत्नी से 2 बच्चे थे, दूसरी पत्नी कहीं और दूसरे घर में रहती थी, अलीगढ़ के बरला थाना इलाके का मामला.

हरदोई – पुलिस का एक और गज़ब का कारनामा , होली में दबंगों की पिटाई से घायल युवक की मौत, पुलिस-डॉक्टरों की भ्रष्टता से घायल युवक की मौत , दबंग ने घर में घुसकर महिला से की थी छेड़छाड़, विरोध के बाद दबंगों ने पति- पत्नी को पीटा था , पीड़िता ने कोतवाली में 9 मार्च को ही दी थी तहरीर, गरीब की मौत के बाद पुलिस की हरकत आई सामने , गरीब की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस , परिजन, रिश्तेदार आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े , शाहाबाद क्षेत्र के ग्राम बेझा बासितनगर का मामला.

मेरठ- दिनदहाड़े सरधना में एक और लूट की वारदात , हरिसन कंपनी के एमआर से लूट की वारदात, कार सवार बदमाशों ने कैश लूटा, मौके से फरार, ग्रामीणों के आने पर गाड़ी छोड़कर मौके से भागे , कलेक्शन एजेंटों को लगातार बदमाश बना रहे निशाना, लूट डकैती की वारदातों को खोलने में नाकाम पुलिस, मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई लूट.

अयोध्या- अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा देने की कवायद, एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब,बोट क्लब की हुई स्थापना, मंडल आयुक्त होंगे दोनों क्लब के अध्यक्ष , एडवेंचर स्पोर्ट्स में पैराग्लाइडिंग का हो चुका डेमो, जल्द ही शुरू होगी पैराग्लाइडिंग,बोटिंग की व्यवस्था.

कानपुर-  शराब के पैसे न देने पर भाई ने बहन को पीटा, पिटाई से क्षुब्ध बहन ने खाया जहरीला पदार्थ, घटना से घबराए भाई ने भी खाया जहरीला पदार्थ, दोनों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, शिवराजपुर थाना क्षेत्र के ईशपुर की घटना.

अलीगढ़- भारत समाचार की ख़बर का बड़ा असर, दबंगों के डर से मकान बेचने का मामला, पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत किया, मौके सभी पोस्टर हटवाए, आरोपी गिरफ्तार, गांधी पार्क थाने के नौरंगाबाद का मामला.

बदायूं- बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत, बेटियां घायल, एक बेटी की हालत गंभीर होने पर बरेली रेफर की गई, पुलिस ने शव कब्जे में लिया,दूसरी बेटी का इलाज जारी, इस्लामनगर थाना क्षेत्र में बिसौली रोड का मामला.

बदायूं- रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, शहर से वापस घर लौट रहे थे दोनों बाइक सवार, पुलिस ने शव कब्जे में लिया, परिजनों में कोहराम, थाना सिविल लाइंस के बहेड़ी गांव के पास हादसा.

दिल्ली- दिल्ली में हुई NPDRR की बैठक, बैठक में जोशीमठ भू-आपदा का हुआ जिक्र,उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल रहे मौजूद, राज्य-केंद्र के समन्वय-सहयोग की जरूरत पर दिया जोर, जलवायु परिवर्तन, आपदा, भूस्खलन पर भी चिंता ज़ाहिर की, NPDRR के तृतीय सम्मेलन का प्रधानमंत्री ने शुभारंभ किया.

दिल्ली- AAP विधायक सोमनाथ भारती दिल्ली जल बोर्ड का उपाध्यक्ष,दिल्ली जलबोर्ड का उपाध्यक्ष मनोनीत किए गए सोमनाथ भारती, इससे पहले दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष थे सौरभ भारद्वाज, सौरभ भारद्वाज के मंत्री बनने के बाद सोमनाथ भारती नियुक्त, दिल्ली विधानसभा सचिवालय से जारी हुआ आदेश।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!