18/02/2023

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर प्रमुख खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर प्रमुख खबरें

लखनऊ- होली पर 3000 बसें यात्रियों को देंगी राहत,3000 बसों से अतिरिक्त चक्कर लगवाएगा ,अतिरिक्त फेरे लगाने पर प्रोत्साहन भत्ता मिलेगा,बस ड्राइवर,कंडक्टर को प्रोत्साहन भत्ता भी मिलेगा,परिवहन निगम मुख्यालय से धन आवंटित हुए,20 क्षेत्रों को दो करोड़ रुपए किए गए आवंटित.

लखनऊ- सीएम योगी ने सभी प्रदेश वासियों को दी बधाई,’महाशिवरात्रि’ की सभी प्रदेश वासियों को बधाई-सीएम,’महाशिवरात्रि’ की श्रद्धालुओं को बधाई एवं शुभकामनाएं,भगवान भोलेनाथ,मां पार्वती की कृपा से कल्याण हो-सीएम,समस्त जगत का कल्याण हो, यही प्रार्थना है-सीएम

लखनऊ- साइबर जालसाजों ने खातों से लाखों रुपये उड़ाए,5 लोगों के खातों से 5.68 लाख रुपये साफ कर दिए,जालसाजों ने किसी को लिंक भेजा,किसी का कार्ड बदला,छप्पन भोग रेस्टोरेंट से मिठाई का ऑर्डर किया था,गोपनीय जानकारी लेकर 64110 रुपये निकाल लिए.

लखनऊ- यूट्यूब की कमान अब नील मोहन के हाथ,भारतीय मूल के अमेरिकी नील मोहन सीईओ होंगे,लखनऊ के सेंट फ्रांसिस स्कूल से पढ़े हैं नील मोहन,कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई लखनऊ से पूरी की थी,सुसैन वोजिस्की के इस्तीफे के बाद नील होंगे CEO.

लखनऊ- बच्चों के लिए लागू होगी चेतावनी प्रणाली,स्कूल छोड़ने वाले बच्चों के लिए लागू होगी,जिसमें एक निर्धारित समय की मिलेगी जानकारी,निर्धारित समय तक स्कूल ना आने की मिलेगी सूचना,स्कूल में कम समय देने वाले बच्चों की मिलेगी जानकारी.

लखनऊ- गृहकर बकाए पर सेंट्रम होटल, लुलु मॉल को नोटिस ,लुलु मॉल पर 5.75 करोड़ रुपए का गृहकर बकाया है,सेंट्रम होटल पर 3.39 करोड़ रुपए का बकाया गृहकर,टैक्स वसूली को लेकर दोनों प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी.

लखनऊ- वजीफा हड़पने के लिए खोले 3000 फर्जी खाते,छात्रों की छात्रवृत्ति हड़पने के लिए खोले खाते,अल्पसंख्यक,एस-एसटी गरीब छात्रों के हड़पे रुपए,विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति हड़पने के लिए खोले खाते.

लखनऊ- महाशिवरात्रि पर शिवालयों में लगी लंबी लंबी कतारें,मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का उमड़ा जमावड़ा,लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में उमड़ा जनसैलाब,भारी संख्या में पुलिस बल भी की गई तैनात.

लखनऊ- सपा महासचिव शिवपाल यादव ने दी शुभकामनाएं,’महाशिवरात्रि’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं-शिवपाल,समस्त देश व प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई-शिवपाल

लखनऊ- एमपी-एमएलए कोर्ट ने 53 मामलों में सुनाई सजा,कोर्ट ने 3 वर्ष में 53 मामलों में सुनाई सजा,कई विधायकों की विधानसभा सदस्यता तक हुई समाप्त.

हापुड़- पिलखुवा नगर पालिका ने ऊर्जा निगम से मांगे रुपए,ब्याज दर लगाकर ऊर्जा निगम से मांगे 20 लाख रुपये,करीब 14 साल से 20 लाख रुपयों को लेकर मामला,8 ट्रांसफार्मर की जगह सिर्फ 5 ट्रांसफार्मर लगाये थे,14 साल बाद भी नहीं लगाये गए बाकी 3 ट्रांसफार्मर,18% वार्षिक ब्याज दर के हिसाब से मांग रुपये,ऊर्जा निगम को पैसे लौटाने के लिए लिखा पत्र,अब पुरानी फाइलों को खंगालने में जुटा ऊर्जा निगम.

वाराणसी- महाशिवरात्रि पर्व पर धर्म की नगरी काशी में भीड़,महाशिवरात्रि पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद,पूरे तरीके से चुस्त और दुरुस्त रखा गया है,लाखों की संख्या में भक्त कर रहे गंगा स्नान,एनडीआरएफ की टीम भी गंगा में कर रही पेट्रोलिंग,एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है,एनडीआरएफ की तरफ से मेडिकल कैंप भी लगा.

हापुड़- वारंटी को पकड़ने गए दारोग़ा से मारपीट,दबंगों ने दारोग़ा से मारपीट कर फाड़ी वर्दी,दारोग़ा की सर्विस रिवॉल्वर छीनने का प्रयास,मारपीट के दौरान दारोगा ने भागकर बचाई जान,सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची थी,पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में लिया,बहादुरगढ़ क्षेत्र के गन्दू नंगला गांव का मामला.

बदायूं- कार से कुत्ते के बच्चे को कुचलने का मामला,तहरीर पर पुलिस ने ड्राइवर पर दर्ज किया केस,सीसीटीवी होने पर भी नहीं हो रही थी कार्रवाई,सांसद मेनका गांधी के हस्तक्षेप पर केस दर्ज ,शहर के पटियाली सराय में हुई थी घटना,निजी स्कूल की प्रिंसिपल को लेने आई थी कार,सदर कोतवाली के पटियाली सराय का मामला.

बलिया- महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बलिया पुलिस सतर्क ,मंदिरों में महिला पुलिस कर्मियों की लगाई गई ड्यूटी ,शिव बारात के साथ पुलिस फोर्स भी रहेगी तैनात,सोशल मीडिया सेल एक्टिव,18 QRT तैनात ,कांवड़ियों के लिए पुलिस की विशेष व्यवस्था,कांवड़ियों और श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था.

शामली- गलत नामजदगी की में उप निरीक्षक लाइन हाजिर,जुआ अधिनियम में निर्दोष पर कार्रवाई की थी,हरियाणा में रह रहे युवक पर कैराना में केस दर्ज,सीओ कैराना की जांच में दारोगा दोषी पाया गया,एसएसपी ने दारोगा को लाइन हाजिर किया,कैराना कोतवाली क्षेत्र का प्रकरण.

बिजनौर- चलती बाइक में अचानक से लगी आग,बाइक सवार ने कूदकर बचाई अपनी जान,पेट्रोल पंप से कुछ ही दूरी पर हुआ हादसा,आग लगने से बाइक जलकर हुई राख,राहगीरों ने पानी डालकर आग पर पाया काबू,चांदपुर के हाशमी पेट्रोल पंप की घटना.

श्रावस्ती- हर हर महादेव के जयकारों से गुंज रहे शिवालय,पांडव कालीन बाबा विभूतिनाथ मंदिर पर भीड़,जलाभिषेक के लिए भारी संख्या में लगा जमावड़ा,सुबह 4 बजे से ही जलाभिषेक करने के लिए भीड़,विभूतिनाथ मंदिर समेत अन्य शिवालयों पर सुरक्षा.

पीलीभीत- जंगल में रोड किनारे दिखा हाथियों का झुंड ,हाथियों के झुंड का राहगीरों ने बनाया वीडियो,माधोटांडा-पीलीभीत मार्ग पर दिखा हाथियों का झुंड ,PTR के जंगल में राहगीरों ने देखा हाथियों का झुंड,माधोटांडा क्षेत्र के पीलीभीत रोड का मामला.

पीलीभीत- जमीनी विवाद विधवा महिला की हत्या,कुल्हाड़ी से काटकर महिला की निर्मम हत्या ,देवर, ससुर ने मिलकर घटना को दिया अंजाम ,मारपीट के बाद हत्यारोपी मौके से फरार,पूरनपुर कोतवाली के उदयपुर खुर्द का मामला.

औरैया- पुलिस अधीक्षक ने यातायात निरीक्षकों का किया फेरबदल,जनहित के औचित्य को देखते हुये किया फेरबदल,निरीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा को प्रभारी सर्किल औरैया बनाया,कण्व कुमार मिश्रा को यातायात प्रभारी अजीतमल बनाया.

लखीमपुर- ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते वीडियो,गाड़ियों से स्टंट करते वीडियो हुई वायरल,कॉलेज फेयरवेल में गाड़ियों से स्टंट किया,हाइवे पर छात्र स्टंट करते रहे ट्रैफिक पुलिस गायब,शहर के बड़े स्कूल के बताए जा रहे हैं छात्र.

बदायूं – आवास योजना के नाम पर जमकर धांधली,विधवा महिला ने ग्राम प्रधान पर लगाया आरोप,आवास की दूसरी किश्त के नाम पर 20 हजार मांगे,इस्लामनगर के नूरपुर पिनौनी गांव का मामला.

गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया हवन,सीएम ने शिवरात्रि के अवसर पर किया हवन,सीएम ने रुद्राभिषेक के बाद किया हवन,गोरक्षनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक, हवन,गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में किया रुद्राभिषेक, हवन.

ललितपुर- काला पहाड़ गांव में ग्रेनाइट का अवैध खनन,डायमेंशनल स्टोन का 100 घन मीटर में अवैध खनन,जांच में हुआ खुलासा,3 खनन माफियाओं पर केस,रोंडा में सुखसाहब पर विभाग नहीं कर रहा कार्रवाई,गांव में 1.77 एकड़ की लीज पर ग्रेनाइट अवैध खनन,1.77 एकड़ की लीज पर 17 एकड़ में अवैध खनन.

लखीमपुर- नेपाल सीमा पर चीनी नागरिक पकड़े जाने का मामला,मामले में सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी लापरवाही सामने आई,चीनी नागरिक ने कई दिन पहले भारत में दाखिल हुआ था,कई दिन पहले गौरीफंटा बॉर्डर से भारत में दाखिल हुआ था,दिल्ली तक यात्रा कर वापस नेपाल जाने की फिराक में था,चीनी नागरिक से पूछताछ करने ATS की टीम भी पहुंची,बिना वीज़ा कई दिन तक भारत में था चीनी नागरिक,नेपाल सीमा गौरीफंटा बॉर्डर पर पकड़ा गया चीनी नागरिक.

देहरादून- 25 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट,महाशिवरात्रि के दिन तारीखों का किया गया एलान,इस साल चारधाम यात्रा के लिए खुल जाएंगे कपाट,चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन,बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुल जाएंगे,ओंकारेश्वर मंदिर में सुबह 4 बजे से महाभिषेक पूजा शुरू ,गाडू घड़ा की तेल कलश यात्रा 12 अप्रैल को निकलेगी,2022 में 46 लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंचे थे चारधाम.

प्रयागराज- कैबिनेट मंत्री एके शर्मा का प्रयागराज दौरा ,एके शर्मा कुम्भ कार्यों का करेंगे निरीक्षण,11 बजे मेला कार्यालय का निरीक्षण करेंगे,2025 के कुम्भ की तैयारियों को लेकर निरीक्षण,3 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे एके शर्मा.

रामपुर- अब्दुल्ला आज़म का नाम मतदाता सूची से कटा ,बीजेपी नेता ने जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा था,विधायकी रद्द के बाद बीजेपी नेता ने पत्र लिखा था,पत्र पर सुनवाई करते हुए नाम काटा गया.

बरेली- डॉक्टर की पत्नी की हत्या का मामला ,दूसरी शादी के लालच में रची थी साजिश ,युवती से शादी करना चाहता था डॉक्टर ,पत्नी के विरोध करने पर की थी हत्या ,बचने के लिए डॉक्टर ने खुद को मारा था चाकू,बिथरी चैनपुर के पदार्थपुर में हुई थी घटना.

जौनपुर – तहसील परिसर में बने अधिवक्ता का चैंबर तोड़ा,अधिवक्ताओं ने एसडीएम पर लगाया आरोप,चैंबर को रात में जेसीबी से तुड़वाने का आरोप,बदलापुर तहसील के अधिवक्ताओं में आक्रोश.

रायबरेली- अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर,हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर घायल,इलाज के दौरान पुत्र की मौत, पिता गंभीर ,जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज,भदोखर के शारदा नहर के पास की घटना.

शामली- कांधला में अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा,भ्रूण लिंग जांच की शिकायत पर छापा,टीम आने की सूचना लीक हो जाने पर फरार,अल्ट्रासाउंड सेंटर बंद कर फरार है डॉक्टर,जिसके बाद हरियाणा की टीम वापस लौटी.

फिरोजाबाद- शिवालयों में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा पर्व,धूमधाम के साथ मनाया जा रहा महाशिवरात्रि पर्व ,गोपाल आश्रम मंदिर में उमड़ी भक्तों की अपार भीड़,शिव मंदिरों में विशेष पूजन का आयोजन हो रहे.

गोरखपुर- सीएम गोरक्षनाथ मंदिर ने किया रुद्राभिषेक,शिवरात्रि के अवसर पर किया रुद्राभिषेक,गोरक्षनाथ मंदिर में किया सीएम ने रुद्राभिषेक,CM ने गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में किया रुद्राभिषेक.

बस्ती- महाशिवरात्रि पर भद्रेश्वर नाथधाम में उमड़ी भीड़ ,भक्त कर रहे भगवान शिव का जलाभिषेक,कर्ण मंदिर समेत अन्य शिवालयों में कर रहे पूजा,सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मी जगह जगह तैनात.

हापुड़- पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़,एक घायल गौतस्कर समेत दो गिरफ्तार,बझेड़ा खुर्द के जंगलों में हुई मुठभेड़,घायल गोतस्कर अस्पताल में भर्ती,कपुरपुर थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी.

शामली- एक लाख की ठगी पर केस दर्ज,कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज,चोरी के मुकदमे से बचाने का दिया झांसा,जिसके एवज में एक लाख रुपये ठगे थे,गढ़ीपुख़्ता थाने पर दर्ज कराया केस.

महराजगंज- ई निविदा को कराए जाने के लिए ज्ञापन,मामले में सभासदों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, वार्डों में निर्माण कार्य कराना अत्यंत आवश्यक,शिकायत पर डीएम ने निरस्त किया है टेंडर.

महराजगंज- औचक निरीक्षण में बिफरे एसडीएम,सदर तहसील में बेतरतीब फाइलों रख रखाव,स्वच्छता पर भड़के एसडीएम मोहम्मद जसीम,कर्मचारियों को ड्रेस पहनकर आने का निर्देश.

महराजगंज- कांशीराम आवासीय के लोगों ने सौंपा ज्ञापन,बिजली को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन,विद्युत न होने से पानी का होता है अकाल,बिजली बिल बकाया होने पर काटी गई बिजली.

महराजगंज- पशुपालन विभाग में इलाज की समस्या,कर्मचारियों की कमी से इलाज की समस्या,योजनाओं को गति देने में आ रही समस्या,जिले में कुल 31 पशु चिकित्सालय हैं.

कासगंज- कासगंज में महाशिवरात्रि पर्व की धूम,सुबह से शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़,शहर के अलग-अलग मंदिरों में कर रहे जलाभिषेक.

महराजगंज- डाटा फीडिंग में लापरवाही पर कार्रवाई,133 प्रधानाध्यापकों का वेतन बाधित,एक सप्ताह के भीतर देना होगा स्पष्टीकरण.

कुशीनगर- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़,मुठभेड़ में 25-25 हजार के दो अभियुक्त अरेस्ट,दो अंतर्राज्यीय इनामी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार,दो तमंचा, बाइक और कारतूस किया बरामद,विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर कोठी की घटना.

शामली- CHC के पूर्व चिकित्सक आरके ढाका पर जुर्माना,इलाज में लापरवाही बरतने पर जुर्माना लगाया,चंद्र विद्या अस्पताल पर 21 लाख रुपये जुर्माना,जिला उपभोक्ता फोरम ने फैसला सुनाया,18 साल बाद पीड़ित परिजनों को इंसाफ मिला,वर्ष 2004 में गलत उपचार से महिला की मौत हुई थी,परिजनों ने उपभोक्ता फोरम में शिकायत की थी.

बुलंदशहर- छतारी के बहुचर्चित धौरऊ हत्याकांड का मामला,मृतक रेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने लिए समर्थन,इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे लोग ,दो सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हड़पे लाखों रुपए,सरकारी मदद के 7 लाख रुपये हड़पने का आरोप,अपहरण के बाद छात्रा की रेप के बाद हुई थी हत्या.

गाजियाबाद- पत्नी की हत्या करने वाला फरार पति गिरफ्तार,बीती रात पति ने की थी चाकू से गोदकर हत्या,गाजियाबाद की कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी,आर्यनगर कॉलोनी में पत्नी की हत्या की थी.

संभल- संभल में मासूम की मौत का मामला,मृतक मासूम के पिता ने लिखाई रिपोर्ट ,अपने बड़े भाई,भाभी के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट,भाई,भाभी पर लगाया जहर देकर मरने का आरोप,जमीन की रंजिश में हत्या का लगाया आरोप,संभल के केलादेवी क्षेत्र का मामला.

बिजनौर- गुलदार ने किशोरी पर जानलेवा हमला किया,पशुओं के लिए चारा लेने गई थी किशोरी,इलाज के दौरान किशोरी ने तोड़ा दम,पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस,नगीना के किरतपुर क्षेत्र जंगल का मामला.

संभल- तेज रफ्तार बाइक सड़क पर फिसल कर गिरी,बाइक सवार हुआ घायल, अस्पताल में भर्ती,अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित,बहजोई के पंवासा गांव के निकट का मामला.

कुशीनगर- नेबुआ ANM सेंटर में दवा जलाने का मामला,खबर चलाने पर पत्रकार पर दर्ज हुआ मुकदमा,केस दर्ज होने से आहत पत्रकार ने जान देने की कोशिश की,गंभीर हालत में जिला अस्पताल में युवक भर्ती,पत्रकार राजेश शर्मा ने आत्महत्या का किया प्रयास.

फिरोजाबाद- शिव भक्तों को फलाहार करा रही पुलिस,शिकोहाबाद कोतवाली द्वारा लगाया गया शिविर,दूर-दूर से आ रहे शिव भक्तों की मदद में लगी पुलिस.

बदायूं- पुलिस और राजस्व टीम पर लगा आरोप,महिला ने झोपड़ी हटाने का आरोप लगाया,20 साल से झोपड़ी में रहती है महिला,आईजी बरेली को पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार,न्याय न मिलने पर आत्महत्या की बात कही,उसहैत के खेड़ा जलालपुर पुख्ता का मामला.

मथुरा- कान्हा की नगरी में महाशिवरात्रि की धूम,शिव मंदिरों में भक्तों की लगी लंबी कतार,भूतेश्वर महादेव, गलतेश्वर महादेव में भीड़,चिंताहरण महादेव पर उमड़ रही भारी भीड़,बम बम भोले के नारे से गूंज रहे ब्रज के शिव मंदिर.

हरिद्वार- आज पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व धूम,महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा,धर्मनगरी हरिद्वार के शिवालयों में भक्तों की भीड़,कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर पर भीड़,भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने पहुंच रहे.

देहरादून- डॉ.रमेश पोखरियाल’ निशंक’ के उपन्यास का मामला,’ निशंक’ के उपन्यास पर बनी गढ़वाली फिल्म,’यु कनु रिश्ता’ आज पहला शो हाउसफुल रहा,उत्तराखंड मंत्री गणेश जोशी ने उद्घाटन किया ,रिवन काटकर फिल्म के प्रीमियर शो का उद्घाटन किया,सिल्वर सिटी मॉल में आज ‘यु कनू रिश्ता’ रिलीज हुई.

देहरादून- बीजेपी के पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा पत्र,बर्खास्त विधानसभा कर्मचारियों का समर्थन किया,बीजेपी सरकार को ही परेशानी में डाल दिया है,सुब्रमण्यम स्वामी ने मुख्यमंत्री धामी को पत्र लिखा,पत्र लिखकर बर्खास्त कर्मियों को न्याय देने की मांग की,कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरादास जोशी ने कहा,’बीजेपी के पूर्व सांसद ही सवाल खड़े कर रहे हैं.’

देहरादून- पारदर्शी परीक्षा तंत्र और पेपर लीक का मामला,पेपर लीक घोटाले की सीबीआई जांच की मांग ,मांग लेकर देहरादून गांधी पार्क के सामने धरना,धरने पर बैठे बेरोजगार युवाओं पर हुआ था लाठीचार्ज,लाठीचार्ज को लेकर दूसरे विपक्षी दलों के निशाने पर,पुलिस लाठीचार्ज को लेकर माफी मांगी है ,पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने माफी मांगी है ,दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार देते हुए मांगी माफी,युवाओं और उनके अभिभावकों से माफी मांगी है.

देहरादून- उत्तराखंड में लगातार डॉक्टरों की कमी,पहाड़ी क्षेत्रों में डॉक्टरों की भारी कमी है,अस्पतालों में एक या दो डॉक्टर मिले हैं ,डीजी हेल्थ विनीता शाह का कहना है,एमबीबीएस डॉक्टर हमारे यहां पूर्ण हैं,स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की  कमी है-डीजी हेल्थ,डॉक्टर्स लाने की कोशिश कर रहे हैं-डीजी हेल्थ

देहरादून- महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भक्तों की भीड़,सुबह से शिव मंदिरों में भक्तों की लगी कतार,सुबह से ही शिवभक्त पहुंचे शिवालयों में,,देहरादून के प्रमुख शिवालयों पर श्रद्धालुओं की भीड़.

दिल्ली- उत्तर पश्चिम दिल्ली में डबल मर्डर की वारदात,दिल्ली में पति ने पत्नी और बेटे की हत्या,व्यक्ति ने पत्नी,बेटे की चाकू मारकर की हत्या,आरोपी को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार,अवैध संबंध के शक में पति ने की हत्या,उत्तर पश्चिम दिल्ली के शकूरपुर क्षेत्र की घटना.

दिल्ली- निक्‍की यादव मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा,दिल्‍ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार बड़ा खुलासा,आरोपी साहिल गहलोत ने नोएडा में की थी शादी,गहलोत,निक्‍की ने अक्‍टूबर 2020 में की थी शादी,नोएडा के एक मंदिर में शादी कर ली थी,साहिल का परिवार दोनों की शादी से नाखुश था,साहिल के परिवार ने उसकी शादी तय कर दी,दिसंबर 2022 में साहिल की शादी तय कर दी थी,लड़की के परिवार से यह बात छिपाई गई ,उसकी शादी पहले ही निक्‍की से हो चुकी है,दिल्‍ली पुलिस ने सर्टिफिकेट्स भी हासिल किया,साहिल-निक्‍की की शादी से जुड़ा सर्टिफिकेट्स,आर्य समाज मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी की थी,निक्की यादव मर्डर केस में पुलिस ने की गिरफ्तारी,साहिल गहलोत के पिता विरेंद्र को किया अरेस्ट,उसके कजन आशीष, दोस्त नवीन को किया अरेस्ट,लोकेश और अमर को भी गिरफ्तार किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!