18/02/2023

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी ख़बरे

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी ख़बरे

 

लखनऊ- लक्ष्मण टीला स्थित टीलेश्वर महादेव मंदिर का मामला,पूजा अर्चना की अनुमति दिए जाने को लेकर याचिका,पेश इमाम को पूजा पाठ में हस्तक्षेप से रोकने की याचिका,सिविल जज जूनियर डिविजन साउथ की कोर्ट ने याचिका स्वीकार की,कोर्ट ने याचिका पर विपक्षियों को सम्मन भेजने का आदेश दिया,विपक्षियों को अपना जवाब दाखिल करने का कोर्ट ने आदेश दिया,सेंट्रल बार के पूर्व महासचिव नृपेंद्र पांडे ने कोर्ट में दाखिल की याचिका,कथित टीले वाली मस्जिद के स्वघोषित पेश इमाम को विपक्षी बनाया,17 मई को लक्ष्मण टीले के मंदिर में पूजा करना चाहते थे याचिकाकर्ता,लेकिन मौलाना अब्दुल मन्नान ने टीले को वक्फ की संपत्ति बताया था.

लखनऊ- आयुष घोटाले में फर्जीवाड़ा आया सामने,900 मेधावियों की मार्कशीट पर हुए थे फर्जी दाखिले,नीट में ज्यादा नंबर लाने वालों के मांगे गए दस्तावेज,ज्यादा नंबर लाने वालों के मांगे गए दस्तावेज,बाद में अपात्रों की फोटो,नाम लिखकर किया दाखिला,बिना नीट के आयुष कॉलेजों में फर्जी दाखिले,एसटीएफ ने अपनी चार्जशीट में बताया है,करीब 900 छात्रों को घोटालेबाजों ने निशाना बनाया.

लखनऊ- अब सातों दिन 24 घंटे पानी देने की तैयारी,गोमतीनगर के वास्तु खंड में शुरु होगा प्रोजेक्ट,13 करोड़ रुपये खर्च कर शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट,शासन को भेजा प्रोजेक्ट, बजट मिलते ही शुरू होगा काम ,अब जितना पानी खर्च करेंगे, उतना पानी का बिल आएगा,शहरवासियों को 24 घंटे पानी सप्लाई की सुविधा देने की योजना.

लखनऊ- अब 14567 नंबर पर ले पेंशन की जानकारी ,अब जिला मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे,पेंशन की जानकारी के लिए बुजुर्गों को नहीं होगी दिक्कत,जिन लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण हो गया है,उनकी पेंशन निदेशालय ने जारी कर दी है ,जिन लाभार्थियों को पेंशन नहीं मिली है, टोलफ्री नंबर 14567 पर कॉल कर जानकारी ले सकेंगे.

लखनऊ- चालान के डर से 4 गुना बढ़े एचएसआरपी आवेदक ,आवेदकों की संख्या बढ़ने से वेबसाइट कुछ देर के लिए ठप ,HSRP के लिए www.siam.in वेबसाइट पर आवेदन करें.

लखनऊ – लखनऊ में पाइपलाइन फटने से धंसी सड़क ,20 हजार घरों की पेयजल सप्लाई पर पड़ा असर ,झूलेलाल घाट के सामने की बंधा रोड धंस गई ,सड़क पानी की पाइपलाइन फटने से धंसी है ,लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ा.

लखनऊ- करोड़ों के छात्रवृत्ति घोटाले का मामला,हाइजिया इंस्टीट्यूट के संचालकों से पूछताछ ,आयकर विभाग कर रहा है मामले की जांच,मामले में  कई संस्थानों को नोटिस दी गई,संस्थानों को नोटिस भेजकर तलब किया जा रहा.

लखनऊ- चारबाग डिपो का सहायक मैकेनिक निलंबित,4 को नोटिस,सहायक मैकेनिक सुरेश चंद्र को निलंबित कर दिया गया, चारबाग डिपो की बस अमौसी रोडवेज वर्कशॉप से रवाना हुई,संविदा चालक ने देखा कि अगले पहियों के व्हील स्टड ढीले थे,पहियों के व्हील स्टड ढीले होने से बड़ा हादसा हो सकता था,चारबाग डिपो के सहायक मैकेनिक सुरेश चंद्र को निलंबित.

गोरखपुर- बलुआ बुजुर्ग कौड़ीराम पर भक्तों की भीड़,पितेश्वर नाथ शिव मंदिर में उमड़ी भीड़,शिवभक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया,मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम,SSP,SP सिटी लगातार कर रहे हैं भ्रमण.

फिरोजाबाद- महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मंदिरों में अपार भीड़,हर हर महादेव करते हुए श्रद्धालु कर रहे पूजा-पाठ,जगह-जगह मंदिरों में होंगे महा रुद्राभिषेक कार्यक्रम.

गोंडा – अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर,टक्कर लगने से 1 बाइक सवार की मौके पर मौत,भीषण हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से हुए घायल,दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया,गोंडा-अयोध्या रोड पराग डेयरी के पास की घटना.

लखनऊ- ट्रक चालक को बंधक बनाकर लूट का मामला,चालक,क्लीनर को बंधक बनाकर सरसों का तेल लूटा,सरसों तेल के 1850 पैकेट बदमाश लूटकर हुए फरार,बंथरा थाने में बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

बदायूं – पीएम आवास योजना के नाम पर जमकर धांधली,विधवा महिला ने लगाया ग्राम प्रधान पर आरोप,आवास के बदले प्रधान पर पैसे मांगने का आरोप ,पहली क़िस्त के लिए 20 हजार रूपये की मांग,इस्लामनगर विकास खंड के गांव नूरपुर का मामला.

झांसी- महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह,मंदिरों में भगवान भोले शंकर की पूजा अर्चना हो रही,श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भोले शंकर की आराधना की,भारी संख्या में लोग दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.

बस्ती- आज बस्ती आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,शाम 4 बजे तक बस्ती पहुंचेंगे योगी आदित्यनाथ,पांडये स्कूल में उतरेगा मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर,कार से राजभवन जाएंगे सीएम,जिला प्रशासन अलर्ट,राजभवन में एक निजी कार्यक्रम में करेंगे शिरकत,बस्ती से फिर वापस गोरखपुर जाएंगे सीएम योगी.

गाजियाबाद- बिजली के करंट से युवक की दर्दनाक मौत,बैंड पार्टी के साथ लाइट पकड़ा था मृतक,मृतक का शव छोड़कर साथी मौके से भागे,मौके पर पहुंची पुलिस जांच करने में जुटी,गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की घटना.

गाजियाबाद- पति ने पत्नी की चाकुओं से गोदकर हत्या की,मायके में रह रही पत्नी की चाकुओं से हत्या की,पत्नी की हत्या कर आरोपी मौके से हुआ फरार,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,नगर कोतवाली के आर्य नगर की घटना.

रायबरेली- शिवरात्रि पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़,सुबह से ही भक्तगण बाबा के कर रहे दर्शन,मंदिरों के आसपास पुलिस बल मौजूद है,रायबरेली शहर के शिव मंदिरों में उमड़ी भारी भीड़.

प्रयागराज- माघ मेला का आखिरी स्नान पर्व आज,स्नान पर्व की मेला प्रशासन ने पूरी की तैयारी,CP ने ड्यूटी पर लगे अधिकारी की ब्रीफिंग की,10 स्नान घाट पर श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी,मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा.

अम्बेडकरनगर- आज मनाया जा रहा महाशिवरात्रि का महापर्व,86 शिव मंदिरों पर होगा शिव का जलाभिषेक,सभी मंदिरों पर रहेंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,जगह-जगह स्पेशल फोर्स की भी रहेगी तैनाती,शहर में निकाली जाएगी भगवान शिव की बारात.

श्रावस्ती- आज मनाया जाएगा महाशिवरात्रि का महापर्व,शिवालयों में जलाभिषेक के लिए जुटने लगे श्रद्धालु,एसपी ने विभूतिनाथ मंदिर का किया भ्रमण.

औरैया- महाशिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह,शिव मंदिर देवकली धाम पर भक्तों का उमड़ा सैलाब,लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे देवकली धाम.

गाजियाबाद- दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा,बाइक सवार 3 लोग भीषण सड़क हादसे का शिकार,हादसे में 1 की मौत, 2 लोग गंभीर रूप से हुए घायल,गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के DME की घटना.

बरेली- बरेली में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत,एक ही थाना क्षेत्र में हुए 2 भीषण सड़क हादसे,तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवारों को मारी टक्कर,हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर हुई मौत,तेज रफ्तार डग्गामार बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर,टक्कर में बाइक सवार की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,हादसे में एक ही दिन में 3 लोगों की हुई दर्दनाक मौत,बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के बीसलपुर रोड की घटना.

इटावा- इटावा में भीषण सड़क हादसे के शिकार हुए दंपत्ति ,SDM ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया,अस्पताल के डॉक्टर ने महिला को किया मृत घोषित,SDM ने अपनी कार से घायलों को अस्पताल पहुंचाया,एसडीएम सदर ने महिला के पति को दी सांत्वना,सदर कोतवाली के काली वाहन मंदिर के पास की घटना.

गोरखपुर- सीएम  योगी आज सुबह 7 बजे करेंगे रुद्राभिषेक,गोरक्षनाथ मंदिर में सीएम योगी करेंगे रुद्राभिषेक,11 बजे अंधियारी बाग मानसरोवर मंदिर का करेंगे भ्रमण,राजघाट स्थित मुक्तेश्वर नाथ मंदिर का करेंगे भ्रमण,पीतेश्वेतनाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे सीएम.

चंदौली- ट्रक की चपेट में आने से 2 बाइक सवारों की मौत,सड़क हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार,पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुटी,सदर कोतवाली के माधोपुर एनएच 2 की घटना.

अयोध्या- गौरव यात्रा ट्रेन आज पहुंचेगी अयोध्या,कैंट रेलवे स्टेशन पर होगा श्रद्धालुओं का स्वागत,रामलला हनुमानगढ़ी का करेंगे दर्शन पूजन,सुबह 8.30 बजे ट्रेन पहुंचेगी अयोध्या कैंट,दर्शन पूजन के बाद ट्रेन सीतामढ़ी रवाना होगी.

अमरोहा- श्री वासुदेव तीर्थ मंदिर पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब,शिवभक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया,जिले में प्रसिद्ध है श्री वासुदेव तीर्थ मंदिर,सुबह से ही मंदिर पर उमड़ी शिवभक्तों की भीड़,हरिद्वार से जल लाकर कांवड़ियों ने किया जलाभिषेक,मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम.

गोंडा – लापरवाही में 5 वीडियो पंचायत का रुका वेतन,विकास योजनाओं में लापरवाही पर कार्रवाई,सीडीओ एम अरुणमौली ने रोका वेतन,वेतन रोक कर सभी से मांगा स्पष्टीकरण,तरबगंज, बेल्सर, बभनजोत ब्लॉक में लापरवाही,छपिया और परसपुर ब्लॉक में भी हीलावाली,विकास योजनाओं के कई काम ब्लॉक में लटके.

गोंडा – दहेज हत्या में कातिल पति को 3 साल में सजा,10 साल सजा के साथ 20 हजार का जुर्माना,30 मार्च 2020 को हुई अनीसा बानो की हत्या,पति शमशेर अली ने दहेज के लिए हत्या की थी,सत्र न्यायाधीश बृजेंद्र मणि ने सुनाया फैसला,करनैलगंज के मोहल्ला बमपुलुस का मामला.

बांदा- महाशिवरात्रि पर शिवालयों में लगा शिव भक्तों का ताता,शिव मंदिरों में हर हर महादेव, लग रहे जय कारे,बांबेश्वर महादेव मंदिर में शिव भक्तों की उमड़ी भीड़,शहर के भगवान शिव का अति प्राचीन मंदिर है बांबेश्वर.

रायबरेली- संदिग्ध हालत में युवक का शव मिलने से हड़कंप,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी,लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मैदेमऊ की घटना.

अयोध्या- हर हर महादेव के उद्घोष से गूंजी राम नगरी,सरयू तट पर लगा श्रद्धालुओं का मेला ,सरयू में स्नान कर श्रद्धालु कर रहे पूजा,नागेश्वर नाथ मंदिर में कर रहे दर्शन पूजन,महाशिवरात्रि पर मंदिरों में लगा भक्तों का ताता.

वाराणसी – महाशिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह,हजारों श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए पहुंच रहे हैं,7 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की आशंका,4 मुख्य द्वारों से श्रद्धालु कर पा रहे बाबा का दर्शन,श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर में मेडिकल कैंप,काशी में खास अंदाज में मनाया जाता महाशिवरात्रि का पर्व.

अमेठी- अमेठी कोतवाली पुलिस की रात्रि गस्त की खुली पोल,देर रात्रि अमेठी कोतवाली कस्बे में चोरों का धावा,व्यापारी के मकान का ताला तोड़कर कर लाखों की चोरी,लाखों की नगदी,20 लाख के जेवर किया चोरी,अमेठी कोतवाली के धम्मौर रोड की घटना.

बागपत- महाशिवरात्रि पर श्रद्धालु करेंगे जलाभिषेक,परशुरामेश्वर महादेव मंदिर में करेंगे जलाभिषेक,कांवड़िया और श्रद्धालु करेंगे जलाभिषेक,सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु करेंगे जलाभिषेक.

कानपुर – महाशिवरात्रि के पर्व पर लगा भक्तों का ताता ,आनंदेश्वर मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं की लगी कतारें,सुरक्षा व्यवस्था के किए गए व्यापक इंतजाम,सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराए जा रहे दर्शन,पुलिस प्रशासन की कई टीमें लगाई गई मंदिर प्रांगण में.

कोटद्वार – महाशिवरात्रि पर शिवालयों में भक्तों का ताता,शिवालायों मे शिवभक्त कर रहे हैं जलाभिषेक,स्थानीय लोग बढ़ चढ़कर पहुंच रहे शिवालय.

हरिद्वार – महाशिवरात्रि में भक्तों का लगा शिव मंदिरों में जमावड़ा ,कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव में भक्तो की उमड़ी भीड़,हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने किया दूधाभिषेक.

उत्तराखंड- महाशिवरात्रि पर्व,केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि होगी तय,पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर  में सभी तैयारियां की गई पूरी,मंदिर,पंचकेदार गद्दीस्थल को 8 क्विंटल गेंदा के फूलों से सजाया गया,सुबह नौ बजे केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि होंगी तय.

देहरादून- उत्तराखण्ड में मौसम से जुड़ी बड़ी खबर,मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी,पहाड़ी जिलों में आ सकता है एवलांच,20 फरवरी तक खतरे की रडार पर प्रदेश,उत्तरकाशी ,चमोली ,रुद्रप्रयाग के लिए एडवाइजरी,बागेश्वर,पिथौरागढ़ के लिए जारी की एडवाइजरी,बांध,जलाशय अधिकारी रहे अलर्ट पर–मौसम विभाग,प्रमुख नदियों के जलस्तर में बढ़ सकता है पानी,अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के दिए गए निर्देश।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!