Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

अवध सूत्र पर बड़ी ख़बरे

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Author Image
Written by

अवध सूत्र पर बड़ी ख़बरे

लखनऊ- मुन्ना बजरंगी के साले,उसके साथी की हत्या का मामला,चर्चित दोहरे हत्याकांड की फिर से शुरू होगी जांच,जिला जज ने मामले में फिर से जांच के आदेश दिए,आरोपियों को क्लीन चिट देते हुए पुलिस ने लगाई थी फ़ाइनल रिपोर्ट,पुलिस की फाइनल रिपोर्ट को सीजेएम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था,जिला जज ने सीजेएम के आदेश को खारिज किया,जिला जज ने सीजेएम को फिर से सुनवाई का आदेश दिया,जिला जज ने मामले में फिर से जांच का भी आदेश दिया,लखनऊ के विकासनगर में ताबड़तोड़ फायरिंग कर हुई थी हत्या.

Advertisement Box

लखनऊ- मंत्री असीम अरुण का बयान, सपा सरकार गुंडों की सरकार थी – असीम अरुण, सपा की सरकार में अराजकता होती थी – असीम, सपा के कार्यकर्ताओं की जगह जेल में है- असीम, हम ज्यादा निवेश के लिए काम कर रहे हैं- असीम, सभी का आर्थिक विकास होना चाहिए- असीम अरुण, समाज कल्याण विभाग द्वारा इंवेस्टर समिट कार्यक्रम, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उद्योगपति शामिल हुए.

लखनऊ- प्रोफेसर विनय पाठक मामले से जुड़ी खबर,यूपी सरकार के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती,मामले की जांच CBI को देने के फैसले को चुनौती,मामले के वादी डेविड मारियो ने याचिका दाखिल की,हाईकोर्ट ने मामले में सीबीआई से मांगा जवाब,मामले में अगली सुनवाई 31 जनवरी को होगी.

लखनऊ- ग्लोबल इंवेस्टर समिट के लिए अहमदाबाद में रोड-शो,नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री आज करेंगे रोड-शो,अरविंद शर्मा आज अहमदाबाद में रोड-शो करेंगे,होटल क्राउन प्लाजा में शाम 6 से 8 बजे तक रोड-शो,यूपी में निवेश को लेकर रोड-शो करेंगे मंत्री एके शर्मा.

लखनऊ- मेयर और पार्षदों के कार्यकाल समाप्त , आज से शुरू हुआ प्रशासक काल , तीन सदस्यीय कमेटी अब देखेगी कामकाज , डीएम द्वारा प्रशासकों की घोषणा की गई, प्रशासक कोई नई परियोजना नहीं कर पाएंगे शुरू , पहले से चल रहे कामकाज की करेंगे निगरानी.

लखनऊ- दिल्ली से वापसी के बाद अखिलेश यादव लेंगे बैठक, सपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे अखिलेश यादव , 2024 चुनाव की तैयारियों को लेकर करेंगे बैठक, निकाय चुनाव समेत कई मुद्दों पर करेंगे चर्चा.

लखनऊ- आवास-विकास और LDA की तरफ से इंवेस्टर समिट, आवास विकास परिषद में किया जा रहा है कार्यक्रम, आज 25000 करोड़ के एमओयू किए जाएंगे साइन, आवास विकास और एलडीए के अफसर रहेंगे मौजूद.

सीतापुर- कांग्रेसी नेता लालता प्रसाद यादव पर जानलेवा हमला,हमलावरों ने कांग्रेसी नेता पर किया जानलेवा हमला,मांगलिक कार्यक्रम से वापस आते समय हुआ हमला,कांग्रेसी नेता की गाड़ी को भी हमलावरों ने किया क्षतिग्रस्त,मड़ियांव के रहने वाले हैं कांग्रेसी नेता लालता प्रसाद,बेटे के साथ एक मांगलिक कार्यक्रम में आए थे सिधौली,सिधौली कोतवाली इलाके का मामला.

जालौन- जालौन जिले में नहीं रुक रहा मौरंग का अवैध खनन,ASVP कंस्ट्रक्शन कंपनी करा रही अवैध मौरंग खनन,बंदौली खंड संख्या 5-A में दिन-रात अवैध मौरंग खनन,खनन माफिया अजय सिंह को प्रशासन का डर नहीं,भारी पोकलैंड मशीनें लगाकर अवैध खनन जारी,करोड़ों रुपए सरकार को नुकसान पहुंचा रहा अजय सिंह,नदी की जलधारा को रोककर खेल कर रहा अजय सिंह,जालौन-हमीरपुर सीमा पर अजय सिंह का सिंडिकेट,अपनी निर्धारित जगह से हटकर खोद रहा अजय सिंह.

प्रतापगढ़- शौचालय के टैंक में गिरने से मासूम की मौत,मासूम को चारपाई पर बैठाकर मां करने लगी काम,चारपाई से गायब मिलने पर बच्चे की तलाश की,शौचालय के खुले टैंक में मासूम का मिला शव,शौचालय अधूरे को लेकर डीएम ने दिया जांच का आदेश,बाबागंज ब्लॉक के पुरमई सुल्तानपुर गांव का मामला.

फर्रुखाबाद – दबंगई के चलते युवक ने खुलेआम फायरिंग की, रोड पर फायरिंग करते युवक का वीडियो वायरल, घर के बाहर अपनी पिस्टल से युवक ने की फायरिंग, 3 दिन पहले जन्मदिन की पार्टी पर की थी फायरिंग, खुलेआम अपने घर के बाहर हर्ष फायरिंग करते वीडियो, बीजेपी नेता होने के नाते नहीं युवक को किसी का खौफ, कोतवाली फर्रुखाबाद क्षेत्र के पल्ला चौकी क्षेत्र का मामला.

फर्रुखाबाद – शराबियों को टोकना एक परिवार को पड़ा महंगा, शराब पीकर आपस में झगड़ा कर रहे थे युवक, शराबियों ने परिवार के साथ जमकर की मारपीट, महिला समेत 5 लोग घायल,सीएचसी में कराया भर्ती, कमालगंज क्षेत्र के पीथूपुर मेहंदिया गांव का मामला.

कानपुर – बिकरू कांड में आरोपित खुशी दुबे की कल रिहाई, जेल में बंद खुशी दुबे की कल होगी रिहाई, जमानत की सत्यापन रिपोर्ट कोर्ट में की पेश, पनकी-नौबस्ता पुलिस ने सत्यापन रिपोर्ट पेश की, सुप्रीम कोर्ट से मिली है खुशी दुबे को जमानत.

बांदा- संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा ने की आत्महत्या, जहरीला पदार्थ खाकर छात्रा ने की आत्महत्या, अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी छात्रा, गंभीर अवस्था में परिजन लेकर आए मेडिकल कॉलेज, अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई छात्र की मौत, बिसंडा थाना अंतर्गत शिव गांव की रहने वाली थी छात्र, बबेरू कोतवाली क्षेत्र के बबेरू कस्बे की घटना.

उन्नाव – 19 दिन बाद भी नए सीओ की नहीं हुई तैनाती, सीओ पुरवा के सेवानिवृत्त होने के बाद से खाली सर्किल, 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए थे सीओ विक्रमाजीत सिंह, हसनगंज सीओ के पास है सर्किल का अतिरिक्त चार्ज, ज़िला मुख्यालय के चक्कर लगा रहे फरियादी, पुरवा सर्किल में अभी तक नहीं हुई नए सीओ की तैनाती.

मथुरा- श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह विवाद का मामला, विवाद,अमीन सर्वे के मामले पर होगी सुनवाई, हिन्दू सेना के विष्णु गुप्ता के वाद पर होगी सुनवाई, सिविल जज सीनियर डिवीजन-3 की अदालत में सुनबाई, अमीन सर्वे के आदेश पर मुस्लिम पक्ष ने ऑब्जेक्शन किया था , बिना हमें सुने ही कोर्ट ने सर्वे का दिया था आदेश- मुस्लिम पक्ष.

मैनपुरी- प्रेम प्रसंग में युवती की गला दबाकर हत्या , परिजनों पर ही हत्या करने का लगा आरोप, झूठी शान के चलते हत्या करने का आरोप, घर में गड्ढा खोदकर युवती को किया दफ़न, युवती को दफन कर परिजन मौके से फरार, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस शव को निकाला, थाना भोगांव क्षेत्र के गांव मोजेपुर की घटना.

मेरठ – मेरठ इन्वेस्टर समिट की शुरुआत, दोपहर बाद पहुंचेंगे मंत्री नंदगोपाल नंदी, 11 हजार करोड़ के निवेश का आंकड़ा, 400 निवेशकों के आयोजन में आने की उम्मीद, केंद्र,राज्य के कई नौकरशाह आयोजन में , निवेशक, राज्य,केंद्र के प्रतिनिधि कर रहे वार्ता, दिल्ली रोड पर ब्रोबुरा रिजॉर्ट में आयोजन.

महराजगंज- कॉलेज के छात्रावास की छत से छात्र की गिरकर मौत, छात्रों ने ही पहुंचाया अस्पताल, इलाज के दौरान मौत, बीती रात संदिग्ध परिस्थिति में 10वीं की छात्र की मौत, कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान का रहने वाला था छात्र, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे एसपी डॉ कौस्तुभ, कोठीभार थाना क्षेत्र स्थित एक कॉलेज का मामला.

एटा – मां पूर्णागिरि नर्सिंग होम में महिला की मौत, परिजनों ने लगाया चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप, महिला की मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, नगर के शिकोहाबाद रोड पर स्थित है अस्पताल.

सहारनपुर- प्रांतीय खंड लोनि विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही, सरकार की कोशिशों के बाद भी सड़कें नहीं हुई गढ्ढा मुक्त, नौगजा पीर-माजरी करीब 20 किमी मार्ग गड्ढों में तब्दील, हल्की बारिश से गढ्ढों में भरा पानी राहगीरों के लिए मुसीबत, सड़क में गढ्ढो के चलते राहगीर आये दिन हो रहें हैं चोटिल.

जौनपुर- खुदाई में निकल रही मिट्टी को कांट्रेक्टर बेच रहा है, नमामि गंगे एसडीपीओ जल निगम करा रहा कार्य, नगर में स्थित अतिव्यस्ततम इलाकों में हो रही कार्य, मिट्टी खोद कर निकाली जाने वाली मिट्टी की बिक्री, अधिकारियों की मिलीभगत से खुलेआम भ्रष्टाचार.

अयोध्या- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का अयोध्या दौरा, डिप्टी सीएम ने निजी कार्यक्रम में की शिरकत, यूपी को नंबर एक बनाने का काम कर रहे-पाठक, अस्पताल में दवाओं के अभाव नहीं होने दूंगा-पाठक, कोई दिक्कत ना हो इसकी पूरी कोशिश करूंगा-पाठक.

सम्भल- भारत समाचार की खबर का असर, हरे आम के पेड़ों के अवैध कटान का मामला, लकड़ी माफिया 8 नामजद,10 अज्ञात पर केस, दो माफियाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वन विभाग कार्रवाई करने में जुटा, हयात नगर के गांव घूमावली का मामला.

गोंडा- कटरा रेलवे स्टेशन के अधीक्षक की अचानक मौत, ऑन ड्यूटी हुई अधीक्षक रामसूरत की मौत, काम करते अचानक अधीक्षक की तबीयत बिगड़ी, आनन फानन अधीक्षक को ले जाया गया अस्पताल, अस्पताल में अधीक्षक को मृत घोषित किया गया, मूल रूप से गोरखपुर जिले के रहने वाले थे अधीक्षक, रामसूरत के परिवार वालों को दी गई सूचना, नवाबगंज के कटरा रेलवे स्टेशन का मामला.

गोंडा – प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले बोले सांसद बृजभूषण शरण सिंह, गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत को लेकर दी सफाई, बृजभूषण सिंह बोले ‘मेरी बात अभी किसी से नहीं हुई’, ‘नंदिनी नगर में हरियाणा के 300 से ज्यादा पहलवान’, हरियाणा के पहलवान खुद बताएंगे सच्चाई-बृजभूषण, सांसद नंदिनी नगर में शाम 4 बजे पीसी में देंगे सफाई.

फर्रुखाबाद – दबंग युवक ने महिला का जान से मारने की धमकी दी, मुकदमा वापसी को लेकर जान से मारने की धमकी दी, घर में घुसकर दबंग युवक ने दुष्कर्म का किया प्रयास, पीड़ित लमहिला का पति बाहर रहकर करता है मजदूरी, थाना कमालगंज क्षेत्र के अखमेलपुर गांव का मामला.

देवरिया- धान क्रय केंद्रों पर अनियमिता का मामला , 10 केंद्र प्रभारियों पर की गई कारवाई, 6 क्रय केंद्र प्रभारियों को किया गया निलंबित, 2 प्रभारियों पर विभागीय कार्रवाई की गई, पहले भी 4 केंद्र प्रभारियों पर हो चुकी FIR.

हापुड़ – यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का लोगो लांच, डीएम ने व्यापारियों के साथ लोगो किया लांच, जनपद हापुड़ में 17 हजार करोड का हुआ निवेश, डीएम ने हापुड़ को इन्वेस्टमेंट का हब बनाने की अपील की

बांदा- ट्रक की चपेट में आकर युवक की मौत, रोड क्रॉस करते चपेट में आया था युवक , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, देहात कोतवाली के महोखर गांव की घटना.

मैनपुरी – संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, इलाज के दौरान महिला की हुई मौत, राहगीरों ने महिला को कराया था भर्ती, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बेवर क्षेत्र के अंतर्गत जीटी रोड की घटना.

मुजफ्फरनगर- रोडवेज बस ने बाइक सवारो को कुचला, हादसे में बाइक सवार 2 व्यक्तियों की मौत, बस चालक रोडवेज बस छोड़कर हुआ फरार, छपार कोतवाली के रामपुर तिराहे की घटना.

कोटद्वार- अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुडी बड़ी खबर, दोषियों को सजा दिलाने के लिए विशेष अधिवक्ता नियुक्त, सरकार नें जितेंद्र रावत को विशेष अधिवक्ता नियुक्त किया, ADGC जितेंद्र रावत अंकिता हत्याकांड में अधिवक्ता नियुक्त.

वाराणसी- काल भैरव मंदिर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा,नड्डा के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद,काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन कर रहे जेपी नड्डा,काशी विश्वनाथ मंदिर भी जाएंगे जेपी नड्डा, सीएम,दर्शन पूजन कर गाजीपुर की जनसभा के लिए होंगे रवाना.

देवरिया- अलाव ताप रहे लोगों को वाहन ने रौंदा,हादसे में 3 लोगों की मौके पर हुई मौत,3 युवकों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,आक्रोशित लोगों ने जमकर किया हंगामा,घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल,मदनपुर क्षेत्र के वराव चौराहे की घटना.

देहरादून- आउटसोर्स से स्कूलों में तैनात होंगे 950 CRP-BRP,तैनाती को लेकर कार्मिक विभाग से मिली हरी झंडी,अब इन पदों पर शिक्षकों की नहीं होगी तैनाती,केंद्र पोषित योजना समग्र शिक्षा अभियान के तहत तैनाती,पिछले 5 साल से नहीं हुई CRP-BRP की नियुक्तियां.

देहरादून- बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष की मुलाकात, सीएम धामी से मिले समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 लाख रुपए का चेक सौंपा, जोशीमठ के प्रभावितों की मदद के लिए सहायता राशि दी, अधिकारियों,कर्मचारियों का एक दिन का वेतन दिया, समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेन्द्र सिंह मौजूद रहे.

दिल्ली- सूत्रों के हवाले से खबर, बृजभूषण शरण सिंह ने अमित शाह से बात की- सूत्र, पहलवानों के आरोप पर गृहमंत्री को अपना पक्ष बताया- सूत्र, बृजभूषण शरण सिंह आज 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, बृजभूषण सिंह फिलहाल इस्तीफा नहीं देंगे- सूत्र.

दिल्ली- बजरंग पुनिया ने IOA अध्यक्ष PT उषा को पत्र लिखा, इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन को पुनिया ने पत्र लिखा, पहलवानों के मुद्दे और शिकायतों से अवगत कराया।

आज का राशिफल

वोट करें

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दुनिया के सामने रोज बेनकाब हो रहे पाकिस्तान को दी गई एक अरब डॉलर की मदद पर क्या अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को फिर से विचार करना चाहिए?

Advertisement Box

और भी पढ़ें

WhatsApp