मानकमेश्वर मंदिर वार्ड पर हुआ पार्षद द्वारा कंबल वितरण

😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
मानकमेश्वर मंदिर वार्ड पर हुआ पार्षद द्वारा कंबल वितरण
लखनऊ:संवादाता रोहिल दिनाक 17 जनवरी दिन मंगलवार को मानकमेश्वर मंदिर वार्ड की पार्षद रेखा रौशनी जी द्वारा कंबल बाटे गये जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तरी विधानसभा के विधायक डॉ नीरज बोरा जी की उपस्थिति रही और कमल वितृढ़ करके प्रोग्राम को सफल बनाने में सहयोग रहा। लगभग एक हज़ार कम्मल वितृढ़ करने के बाद ज़रूरत मंद लोगो को फ्री दवा के बारे में सूचना दी गई। हर साल की तरह कम्मल वितरण का कार्यक्रम डलीगंज स्थित एम आर पैलेस में बनाया गया।
जिसमे सुदर्शन कटियार (मण्डल अध्यक्ष), विष्णु तिवारी, उदय सिंह, भुवन पांडेय, विशाल वाल्मीकि, रवि वाल्मीकि, दीपेश कुमार, राज पाठक, के•पी सिंह, सचिन कश्यप, ज्ञानेन्द्र कुमार, जय सिंह, अभिषेक, बाबे तल्ख़ार, पवन तलवार, कुलदीप जोशी, शिवराज, अनुप्रिय खरवार, अनूप वाल्मीकि, श्रीमती कम्मो, श्रीमती संगीता जोशी उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |